फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटAUSvsIND; 1st T20: विराट कोहली ने बताया, टीम इंडिया से कहां हो गई चूक

AUSvsIND; 1st T20: विराट कोहली ने बताया, टीम इंडिया से कहां हो गई चूक

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 4 रन के करीबी अंतर से हारने के बाद कहा कि युवा ऋषभ पंत का 19वें ओवर में आउट होना मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित...

AUSvsIND; 1st T20: विराट कोहली ने बताया, टीम इंडिया से कहां हो गई चूक
भाषा।,ब्रिसबेन।Wed, 21 Nov 2018 08:27 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 4 रन के करीबी अंतर से हारने के बाद कहा कि युवा ऋषभ पंत का 19वें ओवर में आउट होना मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बारिश से प्रभावित मैच में 17 ओवर में 4 विकेट पर 158 रन बनाए लेकिन भारत को जीत के लिए इतने ही ओवर में डकवर्थ लुइस पद्धति से 174 रन का लक्ष्य मिला। रिषभ पंत और दिनेश कार्तिक की 3.5 ओवर में 51 रन की साझेदारी से भारतीय टीम जीत की ओर बढ़ रही थी लेकिन इस विकेटकीपर बल्लेबाज के एंड्रयू टाई की गेंद पर आउट होने से मैच का रूख बदल गया। 

विराट कोहली ने कहा- रिषभ पंत के आउट होने से बदल गया मैच का रुख
विराट कोहली ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, 'यह काफी करीबी मैच था। दर्शकों के लिहाज से काफी रोचक मुकाबला था जिसमें कभी एक पक्ष तो कभी दूसरे पक्ष का दबदबा था। बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए हमारे बल्लेबाजों ने अच्छी शुरूआत की लेकिन बीच के ओवरों में टीम लड़खड़ा गई। आखिरी में हमें लगा की पंत और कार्तिक जीत दिला देंगे लेकिन पंत के आउट होने से सबकुछ बदल गया। विराट कोहली ने इस मौके पर 42 गेंद में 76 रन की पारी खेलने वाले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की तारीफ की जो लंबे समय से फॉर्म के लिए जूझ रहे थे। भारतीय कप्तान ने कहा, 'वह (धवन) शीर्ष क्रम में काफी मजबूत खिलाड़ी हैं। उन्होंने टी20 में शतक नहीं लगाया है लेकिन वह जिस तरह से बल्लेबाजी करते हैं उससे टीम को फायदा होता है।'

AUSvsIND; 1st T20I: आॅस्ट्रेलिया से ज्यादा स्कोर बनाकर भी हारा भारत!

आरोन फिंच ने कहा- मैं कभी डकवर्थ लुईस नियम को नहीं समझ सका    
विराट कोहली ने कहा कि टीम को इस हार का ज्यादा दुख नहीं होगा क्योंकि श्रृंखला के बाकी बचे दो मैच जल्दी- जल्दी 23 और 25 नवंबर को खेले जाएंगे। उन्होंने कहा, 'जब भी हमारे तीन से चार खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे वह हमारा दिन होगा। इसके बारे में सोचने का ज्यादा समय नहीं है जो अच्छी बात है और बुरी बात भी। ऑस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान आरोन फिंच ने कहा, 'खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाजी की, खासकर बीच के ओवरों में।' उन्होंने हलके फुलके अंदाज में कहा कि वह कभी भी डकवर्थ लुइस पद्धति को नहीं समझ सके हैं। फिंच ने कहा, 'स्कूल में कभी भी यह (गणित) मेरा मजबूत पक्ष नहीं था।' 'मैन ऑफ द मैच' एडम जंपा भारतीय कप्तान का विकेट लेकर काफी खुश हैं। उन्होंने कहा, 'वाकई अच्छा लग रहा है। विराट (कोहली) बड़े खिलाड़ी हैं, मुझे लगा कि उस समय उनका विकेट काफी बड़ा था। उन्हें आउट करना काफी रोमांचक था।'

सभी खेलों से जुड़े समाचार पढ़ें सबसे पहले Live Hindustan पर। अपने मोबाइल पर Live Hindustan पढ़ने के लिए डाउनलोड करें हमारा न्यूज एप। और देश-दुनिया की हर खबर से रहें अपडेट।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें