फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIndia vs Malaysia Highlights: इंडिया वर्सेस मलेशिया मैच बारिश की वजह से हुआ रद्द, भारत सेमीफाइनल में पहुंचा

India vs Malaysia Highlights: इंडिया वर्सेस मलेशिया मैच बारिश की वजह से हुआ रद्द, भारत सेमीफाइनल में पहुंचा

India vs Malaysia Live Score Asian Games 2023: इंडिया और मलेशिया के बीच एशियन गेम्स 2023 महिला टी20 का पहला क्वार्टर फाइनल हांग्जो के पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट फील्ड में खेला जा रहा है।

India vs Malaysia Highlights: इंडिया वर्सेस मलेशिया मैच बारिश की वजह से हुआ रद्द, भारत सेमीफाइनल में पहुंचा
Lokesh Kheraलाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 21 Sep 2023 10:06 AM
ऐप पर पढ़ें

India vs Malaysia Highlights Asian Games 2023: इंडिया और मलेशिया के बीच एशियन गेम्स 2023 महिला टी20 का पहला क्वार्टर फाइनल हांग्जो के पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट फील्ड में खेला गया। बारिश की वजह से यह मैच रद्द करना पड़ा और टीम इंडिया ने इसी के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने शेफाली वर्मा (67) के तूफानी अर्धशतक के दम पर 173 रन बोर्ड पर लगाए। शेफाली के अलावा जेमिमा रोड्रिग्स ने 47 रनों की नाबाद पारी खेली। बारिश की खलल की वजह से यह मैच 15-15 ओवर का खेला जा रहा है। स्मृति मंधाना ने भारत को तूफानी शुरुआत देते हुए 27 रन बनाए, वहीं ऋचा घोष ने अंत में 7 गेंदों पर 21 रनों की तूफानी पारी खेली। DLS के चलते मलेशिया को जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य मिला था, मगर उनकी पारी की दो गेंदों के बाद ही बारिश के चलते मैच रोकना पड़ा। बारिश इतनी तेज हुई की अधिकारियों को मैच ही रद्द करना पड़ा। आईसीसी रैंकिंग के चलते भारत को सेमीफाइनल का टिकट मिला।

IND W vs MLY W Score Ball by Ball Updates in Hindi

INDW 173/2 (15)

MLYW 1/0 (0.2)

10:00 AM India vs Malaysia Live Score: इंडिया वर्सेस मलेशिया मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया है। भारत ने सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लिया है।

9:40 AM India vs Malaysia Live Score: इंडिया वर्सेस मलेशिया मुकाबला अगर बारिश की वजह से धुला तो भारत आईसीसी रैंकिंग के चलते सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगा।

9:08 AM India vs Malaysia Live Score: बारिश की वजह से खेल फिर रुका है। भारत ने मलेशिया के सामने 177 (DLS) रनों का लक्ष्य रखा है। मलेशिया ने 2 गेंदों पर 1 रन बना लिया है।

9:05 AM India vs Malaysia Live Score Asian Games 2023: मलेशिया की ओपनिंग बैटर 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतर चुकी हैं। पूजा वस्त्रकर गेंदबाजी की शुरुआत करेंगी।

8:54 AM India vs Malaysia Live Score Asian Games 2023: 15 ओवर की समाप्ति पर भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 173 रन बोर्ड पर लगाए। जेमिमा 47 रन बनाकर नाबाद रहीं, वहीं ऋचा घोष ने 7 गेंदों पर 21 रनों की तूफानी पारी खेली।

8:51 AM India vs Malaysia Live Score Asian Games 2023: शेफाली वर्मा के आउट होने के बाद जेमिमा रोड्रिग्स का साथ देने ऋचा घोष आईं हैं, भारत का स्कोर 150 के पार पहुंच गया है।

8:47 AM India vs Malaysia Live Score Asian Games 2023: 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर मास एलिसा ने शेफाली वर्मा को LBW आउट कर भारत को दूसरा झटका दिया। शेफाली ने 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद से बनाए 67 रन।

8:34 AM India vs Malaysia Live Score Asian Games 2023: 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर शेफाली वर्मा ने सामने की तरफ विनीफ्रेड दुराईसिंगम को चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। शेफाली अभी तक 3 चौके और 5 छक्के लगा चुकी है। 11 ओवर के बाद भारत 126/1

8:29 AM India vs Malaysia Live Score Asian Games 2023: शेफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स की तूफानी बल्लेबाजी के चलते भारत ने 10 ओवर के अंदर 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। शेफाली 27 तो जेमिमा 26 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

8:23 AM India vs Malaysia Live Score Asian Games 2023: बारिश रुकने के बाद खेल फिर से शुरू हो गया है। 8 ओवर में भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 83 रन बना लिए हैं। बारिश की खलल के चलते ओवर में कटौती की गई है। यह मैच अब 15-15 ओवर का खेला जाएगा।

8:15 AM  India vs Malaysia Live Score Asian Games 2023: हांग्जो से अच्छी खबर यह आ रही है कि बारिश रुक चुकी है और मैच किसी भी समय शुरू हो सकता है।

8:00 AM India Women vs Malaysia Women Live Score: बारिश की वजह से अगर धुला इंडिया वर्सेस मलेशिया मुकाबला तो क्या होगा?

अगर इंडिया वर्सेस मलेशिया एशियन गेम्स 2023 पहला क्वार्टर फाइनल बारिश की वजह से धुला तो टीम इंडिया आईसीसी रैंकिंग की वजह से सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी।

7:40 AM India Women vs Malaysia Women Live Score: बारिश की वजह से खेल रुका हुआ है और कवर्स मैदान पर हैं। भारत ने 5.4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 60 रन बना लिए हैं। क्रीज पर शेफाली वर्मा के साथ जेमिमा रोड्रिग्स मौजूद हैं। भारत ने एकमात्र विकेट स्मृति मंधाना के रूप में खोया जो 27 रन बनाकर आउट हुईं।

7:20 AM India Women vs Malaysia Women Live Score: ये क्या मैदान पर बारिश ने दस्तक दे दी है और सभी खिलाड़ी पवेलियन की ओर दौड़ने लगे हैं। मैदान पर कवर्स आते हुए दिखाई दे रहे हैं।

7:10 AM India Women vs Malaysia Women Live Score: 6ठें ओवर की माहिरा इज़्ज़ती इस्माइल ने स्मृति मंधाना को 27 के निजी स्कोर पर आउट कर भारत को पहला झटका दिया। टीम इंडिया ने 57 के स्कोर पर अपना पहला विकेट खोया।

7:00 AM India Women vs Malaysia Women Live Score: 5वें ओवर में स्मृति मंधाना ने शानदार चौका लगाकर भारत को 50 रन के पार पहुंचाया।

6:50 AM India Women vs Malaysia Women Live Score: स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की सलामी जोड़ी ने भारत को जोरदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 4 ओवर में 40 रन जोड़ लिए हैं।

6:32 AM India Women vs Malaysia Women Live Score: इंडिया वुमेंस वर्सेस मलेशिया वुमेंस प्लेइंग XI

मलेशिया महिला (प्लेइंग इलेवन): आइना हामिजा हाशिम, विनीफ्रेड दुरैसिंगम (कप्तान), मास एलिसा, वान जूलिया (डब्ल्यू), माहिरा इज़्ज़ती इस्माइल, आइना नजवा, वान नोर ज़ुलैका, नूर एरियाना नात्स्या, ऐसा एलीसा, नूर दानिया स्यूहादा, निक नूर अतीला

भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, कनिका आहूजा, ऋचा घोष (डब्ल्यू), दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, मिन्नू मणि, राजेश्वरी गायकवाड़

6:30 AM India Women vs Malaysia Women Live Score: मलेशिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी। भारत एशियन गेम्स क्वार्टर फाइनल में पहले बल्लेबाजी करेगा।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े