फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIndia Women vs Bangladesh Women: 74/0 से 74/3... पांच गेंदों के अंदर स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा और मिताली राज का काम तमाम- देखें Video

India Women vs Bangladesh Women: 74/0 से 74/3... पांच गेंदों के अंदर स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा और मिताली राज का काम तमाम- देखें Video

India Women vs Bangladesh Women: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भारत के लिए पारी का आगाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने किया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी...

India Women vs Bangladesh Women: 74/0 से 74/3... पांच गेंदों के अंदर स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा और मिताली राज का काम तमाम- देखें Video
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 22 Mar 2022 11:03 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

India Women vs Bangladesh Women: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भारत के लिए पारी का आगाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने किया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी भी निभाई। जब तक ये दोनों क्रीज पर थीं, ऐसा लग रहा था कि भारत इस मैच में कम से कम 250 रनों का स्कोर तो बड़े आराम से बना लेगा, लेकिन फिर पांच गेंदों में मैच की पूरी कहानी ही पलट गई।

Women's World Cup में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लगाया जीत का छक्का

14.5 ओवर तक भारत का स्कोर था 74/0, वहीं 16 ओवर के अंत तक यह स्कोर हो गया 74/3, इस मैच में भारत को पहला झटका लगा 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर। नाहिदा अख्तर की गेंद पर मंधाना ने फरगना हक को कैच थमा दिया। 

पहले फ्लाइंग किस, फिर मुंह पर अंगुली, बांग्लादेशी बॉलर का जश्न वायरल

भारतीय फैन्स को इस बात का सुकून था कि ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रही शेफाली वर्मा अभी क्रीज पर जमी हैं। इसके बाद अगला ओवर करने आईं रितु मोनी। उन्होंने तीसरी ही गेंद पर शेफाली को आउट किया। शेफाली स्टंपिंग आउट हुईं और इसके बाद आते ही कप्तान मिताली राज भी पवेलियन का रास्ता पकड़ लीं। मिताली गोल्डन डक पर लौटीं। रितु मोनी की गेंद पर उन्होंने फातिमा खातून को आसान सा कैच थमा दिया। इस तरह से भारत ने पांच गेंद के अंदर तीन बड़े विकेट गिराए। इसका असर अंत तक देखने को मिला और भारत 50 ओवर में सात विकेट पर 229 रन ही बना पाया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें