Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India Women U19 team unbeaten run ends go down to Australia by 7 wickets in ICC Under 19 Womens T20 World Cup 2023

U19 Women's T20 World Cup में टीम इंडिया को मिली पहली हार, ऑस्ट्रेलिया ने रोका विजय रथ

ICC U19 Women's T20 World Cup 2023 में भारत की टीम को पहली हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 7 विकेट से हार मिली और इस तरह टीम का विजय रथ रुक गया। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 21 Jan 2023 10:29 PM
share Share
Follow Us on
U19 Women's T20 World Cup में टीम इंडिया को मिली पहली हार, ऑस्ट्रेलिया ने रोका विजय रथ

साउथ अफ्रीका में जारी ICC U19 Women's T20 World Cup 2023 में भारत की टीम को पहली हार का सामना शनिवार को करना पड़ा, जब ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले तो भारत को सस्ते में समेटा और फिर दमदार अंदाज में मुकाबला अपने नाम किया। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 7 विकेट से हार मिली है और इसी के साथ शेफाली वर्मा की कप्तानी वाली टीम का विजयी रथ रुक गया है। 

इस टूर्नामेंट में भारत ने ग्रुप डी के मैच में साउथ अफ्रीका को हराया था। इसके बाद यूएई के खिलाफ भारत ने बड़ी जीत दर्ज की थी। वहीं, ग्रुप स्टेज का तीसरा मैच भी भारत ने जीता था, जब स्कॉटलैंड को हराया था। हालांकि, सुपर सिक्स के पहले ही मैच में भारत की टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी। इससे सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस भी दिलचस्प हो गई है। 

इस मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की कप्तान रीस मैककेना ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। भारत को बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा, लेकिन जैसे ही कप्तान शेफाली वर्मा 8 रन के निजी स्कोर पर आउट हुईं तो फिर विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया। भारत की पूरी टीम 18.5 ओवर खेलने में सफल रही, लेकिन स्कोर 87 रन ही था। भारत के लिए 21 रन श्वेता सेहरावत ने बनाए। 

वहीं, जब 88 रन के लक्ष्य का पीछा ऑस्ट्रेलिया की टीम करने उतरी तो कंगारू टीम को सधी शुरुआत मिली, क्योंकि पहला विकेट 28 रन पर गिरा। भारतीय गेंदबाजों ने 3 विकेट जरूर निकाले, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने 13.5 ओवर में 3 विकेट खोकर 88 रन बना लिए थे। एमी स्मिथ ने नाबाद 26 रन बनाए, जबकि क्लेयर मूर ने 25 रन की पारी खेली। 17 रन कैट पेले ने बनाए।  

अगला लेखऐप पर पढ़ें