फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटT20 World Cup 2021: इंग्लैंड के इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा- भारत निश्चित रूप से फाइनल में जग​ह​ बनाएगा

T20 World Cup 2021: इंग्लैंड के इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा- भारत निश्चित रूप से फाइनल में जग​ह​ बनाएगा

इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने यूएई और ओमान में जारी आईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल में पहुंचने के लिए विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम का सपोर्ट किया है। 2007 में दक्षिण...

T20 World Cup 2021: इंग्लैंड के इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा- भारत निश्चित रूप से फाइनल में जग​ह​ बनाएगा
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली Wed, 20 Oct 2021 04:53 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने यूएई और ओमान में जारी आईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल में पहुंचने के लिए विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम का सपोर्ट किया है। 2007 में दक्षिण अफ्रीका में हुए पहले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद से भारत ने इस खिताब पर अपना कब्जा नहीं जमाया है। टीम इंडिया का लक्ष्य अब उस 14 साल के खिताबी सूखे को समाप्त करना है। टी-20 वर्ल्ड कप में भारत अपना पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। मोंटी पनेसर का मानना ​​है कि टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने का प्रबल दावेदार है। 

पनेसर ने द टाइम्स आफ इंडिया से कहा, ' भारत प्रबल दावेदार होने जा रहा है। वे खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में टूर्नामेंट में प्रवेश करेंगे। मुझे लगता है कि वे निश्चित रूप से फाइनल में पहुंचेंगे। विराट का लक्ष्य बतौर कप्तान आईसीसी खिताब जीतना है और वह इस मौके को आसानी से नहीं छोड़ेंगे। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तान के रूप में यह उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा और वह इस खिताब को जीतने के भूखे दिख रहे हैं।'

T20 World Cup 2021: फैन ने अफरीदी से मांगा भारत-पाकिस्तान मैच का टिकट, क्रिकेटर जेब में हाथ डालकर करने लगा ये काम..देखें- VIDEO

पाकिस्तान अभी तक किसी भी विश्व कप में भारत को नहीं हरा पाया है, चाहे वो 50-ओवर का हो या टी 20 फॉर्मेट का। भारतीय टीम अब वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपना रिकॉर्ड 13-0 तक बढ़ाना चाहेगी। पनेसर का मानना ​​है कि भारत अगर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को जल्दी आउट कर देता है, तो वे बाकी के बल्लेबाजी क्रम को आसानी से निपटा सकता हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि आंकड़ों के लिहाज से दबाव पाकिस्तान पर होगा। 

पूर्व इंग्लिश स्पिनर ने कहा, ' अगर भारत के गेंदबाज बाबर आजम को जल्दी आउट कर देते हैं, तो वे ताश के पत्तों की तरह पाकिस्तान को ढेर कर सकते हैं। लेकिन यूएई की पिचों पर पाकिस्तान वास्तव में अच्छा है। उनके पास शाहीन अफरीदी के साथ एक अच्छी गेंदबाजी लाइनअप है। उनके पास बाबर आजम के साथ एक मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप है। उनके पास सभी मूल बातें शामिल हैं। आप पाकिस्तान की भविष्यवाणी नहीं कर सकते। पाकिस्तान को सिर्फ पाकिस्तान ही हरा सकता है।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें