फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटINDvsWI: रोहित शर्मा बोले- टी-20 वर्ल्ड कप में वक्त, अभी सिर्फ वेस्टइंडीज पर ध्यान

INDvsWI: रोहित शर्मा बोले- टी-20 वर्ल्ड कप में वक्त, अभी सिर्फ वेस्टइंडीज पर ध्यान

India vs West Indies, 3rd T20I at Mumbai: भारतीय टीम भले ही अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले प्रत्येक द्विपक्षीय टी-20 सीरीज को तैयारी के रूप में देख रही हो, लेकिन उप कप्तान रोहित शर्मा इस...

INDvsWI: रोहित शर्मा बोले- टी-20 वर्ल्ड कप में वक्त, अभी सिर्फ वेस्टइंडीज पर ध्यान
एजेंसी,मुंबईTue, 10 Dec 2019 08:27 PM
ऐप पर पढ़ें

India vs West Indies, 3rd T20I at Mumbai: भारतीय टीम भले ही अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले प्रत्येक द्विपक्षीय टी-20 सीरीज को तैयारी के रूप में देख रही हो, लेकिन उप कप्तान रोहित शर्मा इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता को लेकर अपनी रातों की नींद नहीं गंवा रहे जो अब भी 10 महीने दूर है। रोहित ने कहा कि उनका ध्यान वर्तमान पर है। भारत दो बार के विश्व टी-20 चैंपियन वेस्टइंडीज से यहां निर्णायक तीसरे और अंतिम मैच में भिड़ेगा और इसमें भी प्रतिष्ठित टी-20 विश्व कप के लिए सही संयोजन हासिल करने प्रयास जारी रहेगा।

रोहित शर्मा ने तीसरे टी-20 की पूर्व संध्या पर मंगलवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ''देखिए, मैं लगातार यह कहते नहीं रहना चाहता कि हम (टी-20) विश्व कप के लिए टीम बनाने का प्रयास कर रहे हैं। इसमें अब भी काफी समय है। हमने सिर्फ सीरीज जीतने पर ध्यान लगाने की जरूरत है और आगे बढ़ते हुए इससे हम अच्छी स्थिति में रहेंगे।''

India vs West Indies, 3rd T20: जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलीकास्ट

उन्होंने कहा, ''अगर हम मैच जीतते रहे, मैदान पर सही चीजें करते रहे तो टीम का संयोजन अपने आप सही हो जाएगा।'' रोहित ने बताया कि वह एक बार में एक सीरीज पर ध्यान क्यों दे रहे हैं।  रोहित ने कहा, ''हम स्तरीय टीम के खिलाफ खेल रहे हैं और इसके बाद श्रीलंका की टीम आएगी। इसके बाद हम न्यूजीलैंड जाएंगे और इसके बाद ध्यान लगाने के लिए काफी टी-20 मैच हैं। अगर हम वर्तमान पर ध्यान लगाएंगे तो हमें काफी मदद मिलेगी।''

INDvsWI, 3rd T20I: सीरीज जीतने के लिए कुछ ऐसा होना चाहिए भारत का प्लेइंगXI

उन्होंने कहा, ''फिलहाल हमें यह देखने की जरूरत है कि हमें क्या गलतियां कर रहे हैं, जिससे कि जब भी हम नए मुकाबले में उतरें तो हम अलग टीम नजर आएं।'' रोहित इस बात से सहमत है कि भारत लक्ष्य का बचाव करने की तुलना में बाद में बल्लेबाजी करते हुए बेहतर टीम है जैसा कि मौजूदा सीरीज के पहले दो मैचों हैदराबाद (भारत लक्ष्य का पीछा करते हुए जीता) और तिरुवनंतपुरम (भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए हारा) में हुआ।

INDvsWI, 3rd T20I: जानिए, वानखेडे़ की पिच और मुंबई के मौसम का हाल

उन्होंने कहा, ''हां, पिछले कुछ समय में लक्ष्य का पीछा करते हुए हमारा प्रदर्शन लक्ष्य देने की तुलना में बेहतर रहा है। हमने जो लक्ष्य दिया था वह अच्छा था लेकिन एक बार फिर हम नए संयोजन के साथ खेले।'' रोहित ने हालांकि धीमे विकेट पर 171 रन के लक्ष्य को हासिल करने का श्रेय वेस्टइंडीज को दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें