फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटINDvsWI: शिवम दुबे बोले- हार्दिक को हटाने नहीं, देश के लिए आया हूं

INDvsWI: शिवम दुबे बोले- हार्दिक को हटाने नहीं, देश के लिए आया हूं

India vs West Indies: युवा ऑलराउंडर शिवम दुबे ने कहा कि वह भारत की टी-20 टीम में हार्दिक पांड्या की जगह लेने की कोशिश में नहीं जुटे हैं, लेकिन निश्चित रूप से मिलने वाले मौके का फायदा उठाने का प्रयास...

INDvsWI: शिवम दुबे बोले- हार्दिक को हटाने नहीं, देश के लिए आया हूं
एजेंसी,हैदराबादThu, 05 Dec 2019 05:34 AM
ऐप पर पढ़ें

India vs West Indies: युवा ऑलराउंडर शिवम दुबे ने कहा कि वह भारत की टी-20 टीम में हार्दिक पांड्या की जगह लेने की कोशिश में नहीं जुटे हैं, लेकिन निश्चित रूप से मिलने वाले मौके का फायदा उठाने का प्रयास करेंगे। पांड्या पीठ की चोट के कारण एक महीने से टीम से बाहर हैं, जिसकी इंग्लैंड में सर्जरी की जरूरत पड़ी। वह इस समय रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे हैं जिसके कारण ही शिवम का टीम में जगह बनाने का रास्ता बना और अब वह वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी सीमित ओवर की सीरीज की तैयारियों में जुटे हैं जो यहां शुक्रवार को पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय के साथ शुरू हो रही है। 

मुंबई के इस ऑलराउंडर ने अभी तक तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जो सभी बांग्लादेश के खिलाफ थे, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 30 रन देकर तीन विकेट था। यह पूछने पर कि क्या वह हार्दिक को टीम से बाहर करने की कोशिश में हैं तो शिवम ने कहा, ''मुझे नहीं लगता कि यह हार्दिक को हटाने का मौका है लेकिन मुझे लगता है कि मुझे मौका मिला है और मैं अपने देश के लिए अच्छा करने का प्रयास करूंगा। मुझे अपने देश के लिए काम करना है और मैं इसे बेहतर तरीके से करने की कोशिश करूंगा।''

INDvsWI, 1st T20I: हैदराबाद में क्या बारिश बिगाड़ेगी खेल? जानें मौसम का हाल

India vs West Indies: एक छक्का लगाते ही गेल और अफरीदी के साथ इस खास क्लब में शामिल होंगे रोहित शर्मा

शिवम मुख्यत: गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं, जो बड़े शॉट लगा सकता हैं और वह वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय में खुद को साबित करने का लक्ष्य बनाए हैं। अभी तक खेले तीन मैचों में उन्होंने इतना शानदार प्रदर्शन नहीं दिखाया, वह बांग्लादेश के खिलाफ बस एक बार तीन विकेट ही झटका पाये थे। लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें विराट कोहली और टीम प्रबंधन का सहयोग प्राप्त है। 

उन्होंने कहा, ''हर कोई मेरा उत्साह बढ़ा रहा है। कप्तान और टीम प्रबंधन से काफी सहयोग मिल रहा है। इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ता है। इसलिए ड्रेसिंग रूम में मैं खुश और रिलैक्स महसूस करता हूं।''

शिवम ने कहा कि फिटनेस ऑलराउंडर की सफलता में काफी अहम होती है। उन्होंने कहा, ''ऑलराउंडर होना हमेशा मुश्किल होता है। मेरे लिए बतौर ऑलराउंडर सबसे अहम अपना फिटनेस स्तर बरकरार रखना होता है क्योंकि आपको बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों करने की जरूरत होती है। इसलिए फिटनेस बनाये रखना सबसे मुश्किल काम होता है।''

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें