फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटजीतना जरूरी नहीं, बेहतर टीम के रूप में भारत से लौटे वेस्टइंडीज: लारा

जीतना जरूरी नहीं, बेहतर टीम के रूप में भारत से लौटे वेस्टइंडीज: लारा

India vs West Indies: वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने शुक्रवार को कहा कि कीरोन पोलार्ड की अगुवाई वाली टीम को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बेहतर टीम के रूप में लौटना चाहिए, भले ही वह जीतने...

जीतना जरूरी नहीं, बेहतर टीम के रूप में भारत से लौटे वेस्टइंडीज: लारा
एजेंसी,मुंबईFri, 06 Dec 2019 03:33 PM
ऐप पर पढ़ें

India vs West Indies: वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने शुक्रवार को कहा कि कीरोन पोलार्ड की अगुवाई वाली टीम को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बेहतर टीम के रूप में लौटना चाहिए, भले ही वह जीतने में नाकाम रहे। वेस्टइंडीज और भारत के बीच तीन टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज शुक्रवार (6 दिसंबर) से हैदराबाद में शुरू होगी।

ब्रायन लारा ने कहा, ''पोलार्ड को टीम बनानी होगी। भारत में खेलना हमेशा कठिन चुनौती होता है। भले ही जीत मिले या नहीं लेकिन उन्हें टूर्नामेंट के बाद बेहतर टीम के रूप में लौटना चाहिए।'' लारा ने सीमित ओवरों के प्रारूप में पोलार्ड को कप्तान बनाए जाने का समर्थन किया।

विराट कोहली का बड़ा बयान, T20 विश्व कप के लिए तेज गेंदबाजी में सिर्फ 1 जगह खाली

India vs West Indies,1st T20: जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलीकास्ट

उन्होंने पत्रकारों से कहा, ''वेस्टइंडीज के लिए भले ही वह इतना नहीं खेले हों लेकिन दुनिया भर में लीग खेले हैं। विरोधी उनका सम्मान करते हैं। उसे कप्तान बनाने का फैसला बुरा नहीं है।''

उन्होंने कहा, ''साथी खिलाड़ी भी उसका काफी सम्मान करते हैं। अगले 12 महीने के भीतर टी-20 विश्व कप होना है और उसके पास अपार अनुभव है। यह अच्छा फैसला है लेकिन उसके सामने चुनौती आसान नहीं है।'' लारा ने कहा, ''वेस्टइंडीज दो बार टी20 विश्व कप जीत चुका है और इस प्रारूप में टीमें उससे खौफ खाती हैं।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें