फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटINDvsWI, 3rd ODI: मोहम्मद शमी के फैन हुए गावस्कर, तारीफ में कही इतनी बड़ी बात

INDvsWI, 3rd ODI: मोहम्मद शमी के फैन हुए गावस्कर, तारीफ में कही इतनी बड़ी बात

India vs West Indies, 3rd ODI at Cuttack: पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने रविवार (22 दिसंबर) को कहा कि मोहम्मद शमी कई बार उन्हें वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज मैलकम मार्शल की याद दिलाते हैं।...

INDvsWI, 3rd ODI: मोहम्मद शमी के फैन हुए गावस्कर, तारीफ में कही इतनी बड़ी बात
एजेंसी,कटकSun, 22 Dec 2019 06:58 PM
ऐप पर पढ़ें

India vs West Indies, 3rd ODI at Cuttack: पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने रविवार (22 दिसंबर) को कहा कि मोहम्मद शमी कई बार उन्हें वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज मैलकम मार्शल की याद दिलाते हैं। वेस्टइंडीज के महानतम तेज गेंदबाजों में से एक मार्शल के साथ तुलना से निश्चित तौर पर भारत के इस सीनियर तेज गेंदबाज का मनोबल बढ़ेगा, जिसने पूरे सत्र के दौरान अपनी तेजी, स्विंग और उछाल से विरोधी बल्लेबाजों को परेशान किया।

इसमें कोई हैरानी की बात नहीं कि मोहम्मद शमी 2019 में वनडे इंटरनेशनल मैचों में 42 विकेट के साथ सबसे सफल गेंदबाज रहे। ऐसे में भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर भी इस 28 वर्षीय तेज गेंदबाज की तारीफ करने से पीछे नहीं हटे।  

गावस्कर से जब यह पूछा गया कि उनका पसंदीदा भारतीय तेज गेंदबाज कौन है तो उन्होंने मोहम्मद शमी का नाम लिया। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे और अंतिम वनडे इंटरनेशनल मैच के दौरान 'स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंटरी करते हुए गावस्कर ने कहा, ''वह मुझे मैलकम मार्शल की याद दिलाते हैं, जिनके बारे में सोचकर मैं अब भी गहरी नींद से उठ जाता हूं।''

INDvsWI: 'हिटमैन' रोहित शर्मा ने तोड़ा 22 साल पुराना सनथ जयसूर्या का यह रिकॉर्ड

IPL 2020 में मनोज तिवारी को नहीं मिला खरीददार, ऐसे मनाया जश्न- VIDEO वायरल

सुनील गावस्कर ने साथ ही भारतीय तेज गेंदबाजी में क्रांति लाने का श्रेय विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव को दिया। शमी के कौशल से प्रभावित पूर्व भारतीय कप्तान गावस्कर ने इससे पहले इस तेज गेंदबाज की तुलना तेंदुए से की थी।

गावस्कर ने कहा था, ''जब वह गेंदबाजी के लिए दौड़कर आता है, स्पाइडर कैम जब इसकी तस्वीर लेता है तो यह देखना शानदार होता है। ऐसा लगता है कि तेंदुआ शिकार के लिए जा रहा है।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें