फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटINDvsWI: मियांदाद का 26 साल पुराना का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब विराट कोहली

INDvsWI: मियांदाद का 26 साल पुराना का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब विराट कोहली

India vs West Indies 2019, 2nd ODI:  भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद के वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में सर्वाधिक 1930 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से...

INDvsWI: मियांदाद का 26 साल पुराना का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब विराट कोहली
लाइव हिन्दुस्तान टीम,पोर्ट ऑफ स्पेनSun, 11 Aug 2019 10:19 AM
ऐप पर पढ़ें

India vs West Indies 2019, 2nd ODI:  भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद के वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में सर्वाधिक 1930 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 19 रन दूर हैं। मियांदाद ने विंडीज के खिलाफ आखिरी वनडे मैच 1993 में खेला था। मियांदाद ने विंडीज के खिलाफ 64 पारियों खेली थी। वहीं, यदि विराट 19 रन बना लेते हैं तो वह सिर्फ 34 पारियों में इस 26 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।

मियांदाद ने दो बार की विश्व विजेता के खिलाफ 64 पारियों में 1930 रन बनाए हैं। अगर विराट कोहली रविवार को मियांदाद को पीछे छोड़ते हैं तो भारतीय कप्तान सिर्फ 34 पारियों में इस काम को अंजाम देंगे। पाकिस्तान के इस दिग्गज बल्लेबाज ने 1975 से 1993 के बीच वेस्टइंडीज के खिलाफ 64 मैच खेले। उन्होंने 64 पारियों में 7 बार नाबाद रहते हुए 33.85 की औसत से 1930 रन बनाए। इसमें उन्होंने एक शतक और 12 अर्धशतक भी जड़े। कैरेबियाई टीम के खिलाफ उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 100 रन रहा।  

INDvsWI, 2nd ODI: सीरीज में बढ़त लेने उतरेगी टीम इंडिया, जानें प्लेइंगXI से पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

वहीं, भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम फिलहाल 33 पारियों में 70.81 की औसत से 1912 रन दर्ज हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में सबसे अधिक 7 शतक और 10 अर्धशतक बनाए हैं। कोहली को विंडीज के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था, क्योंकि बारिश के कारण मैच सिर्फ 13 ओवरों तक ही चला था और इसमें भी मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी। 

रामनरेश सरवन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं कोहली
भारत और वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों में रामनरेश सरवन ने ही विंडीज के मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। सरवन ने 17 मैच में 700 रन बनाए। कोहली के 12 मैच में 55.60 की औसत से 556 रन हैं। ऐसे में सरवन के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए कोहली को 144 रन बनाने होंगे। 

विंडीज के खिलाफ 2000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी
विराट कोहली अगर पोर्ट ऑफ स्पेन में बड़ी पारी खेलते हैं तो वह वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 2 हजार रन के आंकड़े को पार करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बन जाएंगे। इस आंकड़े से विराट कोहली अभी 88 रन दूर हैं।

INDvsWI 2nd ODI: भारत-वेस्टइंडीज मैच आज, जानें कब-कहां-कैसे देखें LIVE स्ट्रीमिंग और टेलिकास्ट

विंडीज के मैदान पर शतक का रिकॉर्ड
इस मामले में 512 रन के साथ क्रिस गेल तीसरे स्थान पर हैं। दूसरी ओर, विराट कोहली विंडीज के मैदान पर भारत-वेस्टइंडीज मैच में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन सकते हैं। फिलहाल कोहली डेसमंड हेन्स के साथ 2-2 शतक की बराबरी पर हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें