फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटINDvsWI T20: रोहित-विराट से लेकर गेल-रसेल तक इन 10 पारियों ने मचाया धमाल

INDvsWI T20: रोहित-विराट से लेकर गेल-रसेल तक इन 10 पारियों ने मचाया धमाल

India Tour of West Indies 2019: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का आगाज 3 अगस्त से होने जा रहा है। इस दौरान भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। टी-20 सीरीज के भारत 3...

INDvsWI T20: रोहित-विराट से लेकर गेल-रसेल तक इन 10 पारियों ने मचाया धमाल
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 31 Jul 2019 03:07 PM
ऐप पर पढ़ें

India Tour of West Indies 2019: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का आगाज 3 अगस्त से होने जा रहा है। इस दौरान भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। टी-20 सीरीज के भारत 3 मैचों की वनडे और फिर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा। भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 11 मैच खेले गए दोनों टीमों ने 5-5 मैच जीते और एक बेनतीजा खत्म हुआ है। दोनों के बीच हुए मैचों में खासा रोमांच देखने को मिला। आइए एक नजर डालते हैं भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए टी-20 मैचों की शानदार पारियों पर:

रोहित शर्मा (28 गेंद पर 62 रन), लाडरहिल, 2016 : भारत 246 रनों का पीछा कर रहा था और इसके लिए उसे तेज शुरुआत की जरूरत थी। रोहित ने पावर प्ले का इस्तेमाल किया और 28 गेंदों पर 62 रन की आक्रामक पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 4 छ्क्के और 4 चौके लगाए।

INDvsWI: टी-20 सीरीज के लिए ऐसा हो सकता है भारत का प्लेइंगXI, हो सकते हैं बड़े बदलाव

ड्वेन ब्रावो (36 गेंदों पर 66 रन), लॉर्ड्स 2009 : भारत ने 2009 के टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 के मुकाबले में 153 रन बनाए। वेस्टइंडीज ने 42 रन पर दो विकेट खो दिए। ड्वेन ब्रावो को रामनरेश सरवन और शिव नरेन चंद्रपाल से पहले भेजा गया। उन्होंने तेजतर्रार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और तीन छक्के लगाए। 

विराट कोहली (47 गेंदों पर 89 रन), मुंबई, 2016 : विराट ने वर्ल्ड कप 2016 के एक मैच में अकेले दम पर भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाया। उन्होंने 47 गेंदों पर 89 रन की पारी खेली। इसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल था। 

आंद्रे रसेल (20 गेंदों में 43 रन) मुंबई 2016 : सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के आंद्रे रसल ने उस समय आक्रामक पारी खेली जब वेस्टइंडीज को 7 ओवर में 76 रन की जरूरत थी। उन्होंने वेस्टइंडीज को जादुई पारी खेलकर जीत दिलाई। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 4 छक्के जड़े। 

क्रिस गेल, (66 गेंदों पर 98 रन), बारबडोस, 2010 : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने टॉस जीता और वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। गेल ने अपने स्वभाव के अनरूप 66 गेंदों पर 98 रन की आक्रामक पारी खेली। उनकी स्ट्राइक रेट कभी 150 से कम नहीं हुई। भारत यह मैच 14 रन से हार गया। 

India vs West Indies: विंडीज दौरे पर गए इन 3 युवाओं पर होगी खास नजर

इविन लेविस (49 गेंदों में 100 रन), लाडरहिल 2016 : भारत ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। लेकिन इविन लेविस ने जल्दी ही इसे गलत साबित कर दिया। 8 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 100 पहुंच गया। लेविस ने टी-20 का अपना पहला शतक जड़ा और वेस्टइंडीज ने 200 रन बनाए। 

रोहित शर्मा (61 गेंदों में 111 रन), लखनऊ, 2018 : रोहित शर्मा ने यहां टी-20 में शतक लगाया। यह इंटरनेशनल टी-20 का उनका चौथा शतक था। उन्होंने 61 गेंदों में 111 रन की पारी खेली। इसमें 8 चौके और 7 विशाल छक्के शामिल हैं। उनकी यह पारी बेहद शानदार थी।

लेंडल सिमंस (51 गेंदों में 82 रन), मुंबई 2016 : वेस्टइंडीज ने 19 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे। लेकिन लेंडल सिमंस ने जबरदस्त पारी खेलते हुए 51 गेंदों में 82 रन बनाए। उन्होंने वानखेड़े की पिच पर 7 चौके और 5 छक्के जड़कर टीम को जीत दिलाई। 

केएल राहुल (51गेंदों में 110 रन), लाडरहिल, 2016: वेस्टइंडीज ने इस मैच में तीसरा सबसे अधिक स्कोर 246 रन बनाया। भारत को अंतिम 90 गेंदों में 200 रन की जरूरत थी। ऐसे में केएल राहुल ने 51 गेंदों पर 110 रन की पारी खेली। उन्होंने 12 चौके और 5 छक्के लगाए। 

India upcoming schedule: इन 3 सीरीज पर होगी विराट एंड कंपनी की निगाहें

इविन लेविस (62 गेंदों पर 125 रन), जमैका, 2017: भारत ने पहले बल्लेबाजी की और विराट कोहली और दिनेश कार्तिक की पारियों की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को 191 रनों का लक्ष्य दिया। लेविस ने शानदार 125 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। उन्होंने 6 चौके और 12 छक्के लगाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें