फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटINDvsWI, 1st Test: जसप्रीत बुमराह ने पूरे किए 50 टेस्ट विकेट, रचा नया इतिहास

INDvsWI, 1st Test: जसप्रीत बुमराह ने पूरे किए 50 टेस्ट विकेट, रचा नया इतिहास

India vs West Indies 2019, 1st Test at Antigua: जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) सबसे कम मैचों में 50 टेस्ट विकेट हासिल करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में अपनी...

INDvsWI, 1st Test: जसप्रीत बुमराह ने पूरे किए 50 टेस्ट विकेट, रचा नया इतिहास
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 24 Aug 2019 12:04 PM
ऐप पर पढ़ें

India vs West Indies 2019, 1st Test at Antigua: जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) सबसे कम मैचों में 50 टेस्ट विकेट हासिल करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में अपनी पहली ही गेंद पर जब डेरैन ब्रावो को बोल्ड किया तो यह उनकी 50वीं विकेट थी। यानि गुजरात के इस क्रिकेटर ने 50 विकेट पूरी करने के लिए केवल 11 टेस्ट मैच खेले। इस तरह बुमराह टेस्ट क्रिकेट में सबसे जल्दी 50 विकेट पूरे करने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। 

जसप्रीत बुमराह ने डेरैन ब्रावो (18) को एलबीडब्ल्यू आउट करके अपना 50वां विकेट लिया। यह उनका 11वां टेस्ट मैच है। इस तरह से उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाजों में इस मुकाम पर सबसे तेज पहुंचने के वेंकटेश प्रसाद और मोहम्मद शमी (दोनों 13 टेस्ट मैच) के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ा। 

INDvsWI, 1st Test : एंटिगा में इशांत का 'कहर', जानें कितने रिकॉर्ड बनाए

सबसे कम टेस्ट में 50 विकेट पूरे करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज
11 टेस्ट- जसप्रीत बुमराह
13- वेंकटेश प्रसाद/मोहम्मद शमी
14- इरफान पठान/एस श्रीसंत
16- कपिल देव/करसन गढ़वी

स्पिनर अश्विन के नाम यह रिकॉर्ड
भारत की तरफ से सबसे कम मैचों में 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड अब भी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (नौ मैच) के नाम पर है। उनके बाद लेग स्पिनर अनिल कुंबले (10 मैच) तथा नरेंद्र हिरवानी, ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और बुमराह (तीनों 11 मैच) का नंबर आता है। 

सबसे कम टेस्ट में 50 विकेट लेने भारतीय गेंदबाज
9 टेस्ट- रविचंद्रन अश्विन
10 टेस्ट- अनिल कुंबले
11- नरेंद्र हिरवानी/हरभजन सिंह/जसप्रीत बुमराह
12- सुभाष गुप्ते/बीएस चंद्रशेखर/ईएएस प्रसन्ना

अश्विन को ऐसे छोड़ा पीछे         
जसप्रीत बुमराह ने 2465 वैद्य गेंदों में 50 विकेट पूरे किए। इस प्रक्रिया में बुमराह ने रविचंद्रन अश्विन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2597 गेंदों में 50 विकेट लिए थे। जसप्रीत बुमराह इस माइलस्टोन तक 10वें टेस्ट में पहुंच जाते, अगर मौसम ठीक रहता। बुमराह 9 टेस्ट मैचों में 48 विकेट ले चुके थे। सिडनी टेस्ट में उन्होंने 1 विकेट के लिए 21 ओवर फेंके। लेकिन दूसरी पारी में उन्हें केवल दो ओवर फेंकने को मिले। यदि बुमराह सिडनी में यह उपलब्धि हासिल कर लेते तो वह संयुक्त रूप से 50विकेट लेने वाले एशियन तेज गेंदबाज बन जाते।

IND vs WI 1st Test Day-2 STUMP: पहली पारी में विंडीज का स्कोर 189-8, अभी भारत से 108 रन पीछे

सबसे कम गेंदों में 50 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
-2465- जसप्रीत बुमराह
-2597- रविचंद्रन अश्विन
-2606- करसन गढ़वी
-2694- उमेश यादव
-2753- मोहम्मद शमी

बता दें कि जसप्रीत बुमराह को वनडे में शानदार प्रदर्शन करने के बाद टेस्ट में जमने में बहुत समय नहीं लगा। उन्होंने क्रिकेट के इस सबसे लंबे फॉर्मेट में दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर 2018 के शुरू में डेब्यू किया था। वह दक्षिण अफ्रीकी सीरीज जीतने में अहम खिलाड़ी रहे थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जितवाने में भी उनका बड़ा योगदान था। 2018 में बुमराह ने 9 टेस्ट मैचों में 48 विकेट लिए। इनमें तीन बार 5या उससे अधिक विकेट भी लिए। केवल टैरी एर्डरमैन (1981 में 5 4विकेट) और कर्ट्ली अंब्रोस (1988 में 49 विकेट) ने डेब्यू वर्ष में बुमराह (48) से अधिक विकेट लिए हैं। 

 

क्रिकेटर श्रीसंत के घर में लगी आग, पत्नी-बच्चे सुरक्षित

भारत ने अजिंक्य रहाणे (81) के बाद जडेजा (58) के अर्धशतक से शीर्ष क्रम लड़खड़ाने के बावजूद अपनी पहली पारी में 297 रन का दमदार स्कोर बनाया। जडेजा ने अपनी पारी में 112 गेंदे खेली तथा छह चौके और एक छक्का लगाया ता अपनी पारी के दौरान इशांत (19) के साथ आठवें विकेट के लिए 60 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें