फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटINDvsWI, 1st T20:  जानिए, पिछले 5 मैचों में कौन पड़ा है किस पर भारी

INDvsWI, 1st T20:  जानिए, पिछले 5 मैचों में कौन पड़ा है किस पर भारी

India Tour of West Indies 2019, 1st T-20, INDvsWI: टी-20 वर्ल्ड कप के उद्घाटन यानि 2007 में भारत के चैंपियन बनने के बाद से वेस्टइंडीज दो बार विजेता रह चुका है। दोनों टीमें शनिवार (3 अगस्त) से तीन...

INDvsWI, 1st T20:  जानिए, पिछले 5 मैचों में कौन पड़ा है किस पर भारी
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 03 Aug 2019 12:19 PM
ऐप पर पढ़ें

India Tour of West Indies 2019, 1st T-20, INDvsWI: टी-20 वर्ल्ड कप के उद्घाटन यानि 2007 में भारत के चैंपियन बनने के बाद से वेस्टइंडीज दो बार विजेता रह चुका है। दोनों टीमें शनिवार (3 अगस्त) से तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलने जा रही हैं। विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद टीम इंडिया वापस जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। इस सीरीज की खास बात यह है कि विराट कोहली टीम के लिए उपलब्ध हैं। पहले यह कहा जा रहा था कि उन्हें रेस्ट दिया जा सकता है। 

क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में वेस्टइंडीज एक खतरनाक टीम है। दोनों टीमों के बीच अब तक 11 मुकाबले हुए हैं। दोनों ने 5-5 मैच जीते और एक का नतीजा नहीं निकला। हालांकि, पिछले साल हुई टी-20 सीरीज में भारत ने वेस्टइंडीज पर 3-0 से जीत हासिल की थी। आइए नजर डालते हैं दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 5 मैचों पर:  

INDvsWI, 1st T20: भारत-विंडीज मुकाबले के आगाज से पहले एक नजर आंकड़ों पर

भारत बनाम वेस्टइंडीज, 11 नवंबर 2018, एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई, भारत 6 विकेट से जीता
वेस्टइंडीज के निचले क्रम के 25 गेंदों पर 53 रन की बदौलत टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन बनाए। शिखर धवन ने 92 रन की पारी खेली और ऋषभ पंत के 58 रनों ने भारत को आसनी से मैच जिता दिया। 

भारत बनाम वेस्टइंडीज, 6 नवंबर 2018, अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम, लखनऊ, भारत 71 रन से जीता
'हिटमैन' रोहित शर्मा ने आक्रामक बल्लेबाजी से फैन्स का खूब मनोरंजन किया। उन्होंने शतक लगाया। बल्लेबाजी की स्वर्ग मानी जाने वाली पिच पर भारत ने 195 रन बनाए। वेस्टइंडीज जानती थी कि ये उनके लिए आसान नहीं होगा। वही हुआ टीम लक्ष्य से 71 रन दूर रह गई। 

भारत बनाम वेस्टइंडीज, 4 नवंबर, 2018, ईडंस गार्डंस, कोलकाता, भारत 5 विकेट से जीता
इस मैच में कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 13 रन देकर 3 विकेट लिए। वेस्टइंडीज 8 विकेट पर 109 रन ही बना सका। भारत ने दोनों ओपनरों के जल्दी आउट होने के बावजूद दिनेश कार्तिक और क्रुणाल पांड्या ने भारत की जीत सुनिश्चित कर दी। भारत आसानी से 5विकेट से मैच जीत गया। 

INDvsWI, 1st T20: बारिश कर सकती है भारत-विंडीज मैच का मजा खराब, जानें कैसा रहेगा फ्लोरिडा का मौसम

वेस्टइंडीज बनाम भारत, 9 जुलाई 2017, सबीना पार्क, जमैका, वेस्टइंडीज 9 विकेट सी जीता
इविन लुइस ने 12 छक्कों और 6 चौकों के साथ 125 रन की पारी खेली। मोहम्मद शमी ने 15 की इकोनॉमी से रन दिए। वेस्टइंडीज ने आसानी से यह मैच 9 विकेट से जीत लिया। 

वेस्टइंडीज बनाम भारत, 28 अगस्त 2016, सैंट्रल रीजनल पार्क, फ्लोरिडा, कोई परिणाम नहीं
भारत ने 144 रनों का पीछा करते हुए 15 रन बनाए थे कि बारिश हो गई। लिहाजा मैच परिणामरहित रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें