फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटind vs wi odi series: धौनी या पंत, जानिए क्या सोचते हैं पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर

ind vs wi odi series: धौनी या पंत, जानिए क्या सोचते हैं पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की सीरीज के पहले तीन मैचों में भारत के प्लेइंग इलेवन में दो विकेटकीपरों को जगह मिली। महेंद्र सिंह धौनी विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खेले, तो वहीं ऋषभ पंत बल्लेबाज...

ind vs wi odi series: धौनी या पंत, जानिए क्या सोचते हैं पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर
संजीव के सम्याल,नई दिल्लीMon, 29 Oct 2018 03:03 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की सीरीज के पहले तीन मैचों में भारत के प्लेइंग इलेवन में दो विकेटकीपरों को जगह मिली। महेंद्र सिंह धौनी विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खेले, तो वहीं ऋषभ पंत बल्लेबाज के तौर खेलते हुए नजर आए। सीरीज के पहला मैच तो टीम इंडिया ने आसानी से जीता लेकिन बाकी दो मैचों में वेस्टइंडीज ने जबर्दस्त वापसी की। दूसरा वनडे टाई हुआ तो तीसरा वनडे वेस्टइंडीज ने जीत लिया। पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर का मानना है कि टीम इंडिया दो विकेटकीपरों के साथ नहीं खेल सकती।

केदार जाधव चोट से उबर चुके हैं और आखिरी दो मैचों के लिए टीम इंडिया में शामिल किए गए हैं। जाधव की वापसी से टीम इंडिया को बेहतर बैलेंस मिलेगा। वेंगसरकर ने दो विकेटकीपरों को खिलाए जाने को लेकर कहा, 'टीम दो विकेटकीपरों के साथ नहीं खेल सकती है। प्लेइंग इलेवन का सिलेक्शन अच्छा नहीं रहा है।' 

ind vs wi 4th odi: जानिए ब्रेबॉर्न स्टेडियम के सारे स्टैट्स, भारत से आगे है वेस्टइंडीज

प्लेइंग-11 में एक बड़े बदलाव के साथ उतर सकती है टीम इंडिया, जानें पिच और मौसम का मिजाज और सारे stats भी

'धौनी फिट हैं लेकिन...'

धौनी और पंत के बीच में किसे चुना जाना चाहिए, इस पर वेंगसरकर ने कहा कि ये फैसला टीम मैनेजमेंट को करना चाहिए। पंत ने टेस्ट में अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया लेकिन धौनी की विकेटकीपिंग का कोई मुकाबला नहीं है। वेंगसरकर ने कहा, 'धौनी टीम इंडिया के लिए महानतम क्रिकेटरों और कप्तानों में शुमार हैं लेकिन हर क्रिकेटर इस दौर से गुजरता है। वो फिट हैं लेकिन उनकी फॉर्म चिंता का सबब है। मुश्किल होता है कि आप आएं और इंटरनेशनल क्रिकेट खेलें।'

2019 वर्ल्ड कप में धौनी के खेलने पर ऐसा बोले वेंगसरकर

उन्होंने कहा कि धौनी 2019 वर्ल्ड कप खेलते हैं या नहीं इसका फैसला टीम मैनेजमेंट को करना होगा। ये देखना होगा कि धौनी का प्रेशर झेलने का अनुभव और पंत के आत्मविश्वास के बीच किसे चुना जाता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें