फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटINDvsWI: छक्का जड़कर इस विंडीज गेंदबाज की नकल उतारते दिखे विराट कोहली- VIDEO

INDvsWI: छक्का जड़कर इस विंडीज गेंदबाज की नकल उतारते दिखे विराट कोहली- VIDEO

India vs West Indies, 1st T20 at Hyderabad: भारत ने हैदराबाद में खेले गए पहले टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से मात देकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए...

INDvsWI: छक्का जड़कर इस विंडीज गेंदबाज की नकल उतारते दिखे विराट कोहली- VIDEO
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 06 Dec 2019 10:59 PM
ऐप पर पढ़ें

India vs West Indies, 1st T20 at Hyderabad: भारत ने हैदराबाद में खेले गए पहले टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से मात देकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 207 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने कप्तान विराट कोहली की नाबाद 94 रन की बदौलत 18.4 ओवर में चार विकेट पर 209 रन बनाकर जीत हासिल की। मैच के दौरान विराट कोहली केसरिक विलियम्स की गेंदों पर छक्का जड़ने के बाद उनकी नकल उतारते हुए भी नजर आए। 

विराट कोहली का टेस्ट, वनडे और टी-20 क्रिकेट में औसत 50 के पार हो गया है। विराट ने अबतक 84 टेस्ट मैचों में 54.97 की औसत से 7202 बनाए हैं। वहीं, 239 वनडे में उन्होंने 60.31 की औसत से 11520 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ हैदराबाद टी-20 में नाबाद 94 रनों की पारी खेलने के बाद अब उनका टी-20 इंटरनेशनल में औसत 51.91 का हो गया है। इस तरह विराट ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 50 से ऊपर का औसत हासिल कर लिया है। 

INDvsWI, 1st T20I: विराट कोहली-केएल राहुल के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से दी मात

INDvsWI, 1st T20: विराट-रोहित के इस क्लब में शामिल हुए केएल राहुल

विराट कोहली को अपनी इस शानदार पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' भी चुना गया। कोहली ने 50 गेंदों पर छह चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से नाबाद 94 रन बनाए, जो इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर है। अपनी के दौरान विराट कोहली ने विलियम्स की गेंद पर छक्का जड़कर उन्हीं के अंदाज में जश्न भी मनाया। उनके जश्न का यह तरीका सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।

बता दें कि वेस्टइंडीज ने पांच विकेट पर 207 रन बनाए थे। उसकी तरफ से एविन लुईस ने 17 गेंदों पर 40 रन की तूफानी पारी खेली। ब्रेंडन किंग ने 31 रन का योगदान दिया जबकि शिमरोन हेटमायर (41 गेंदों पर 56 रन) और कप्तान कीरोन पोलार्ड (19 गेंदों पर 37 रन) भी पूरे रंग में दिखे। जेसन होल्डर ने नौ गेंद पर 24 रन की तूफानी पारी खेली। 

भारत ने इस तरह से सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया। इससे पहले उसने श्रीलंका के खिलाफ 2009 में मोहाली में 207 रन का लक्ष्य हासिल किया था। इस मैच में कुल 27 छक्के लगे जो भारतीय सरजमीं पर नया रिकॉर्ड है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें