U19 World Cup 2022: युगांडा को 326 से रौंदकर भारत ग्रुप में टॉप पर, क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश से होगी भिड़ंत
अंगकृष रघुवंशी और राज बावा के तूफानी शतक के दम पर चार बार के चैंपियन भारत ने वेस्टइंडीज में जारी आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में ग्रुप बी के अपने अंतिम मैच में युगांडा को 326 रनों से करारी मात देकर...

इस खबर को सुनें
अंगकृष रघुवंशी और राज बावा के तूफानी शतक के दम पर चार बार के चैंपियन भारत ने वेस्टइंडीज में जारी आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में ग्रुप बी के अपने अंतिम मैच में युगांडा को 326 रनों से करारी मात देकर टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की। भारतीय लड़कों ने ब्रायन लारा स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 405 रन का विशाल स्कोर बनाया, जिसमें राज बावा ने नाबाद 162 और अंगकृष रघुवंशी ने 144 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसके बाद भारतीय टीम ने गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए युगांडा की टीम को 19.4 ओवर में 79 रन पर ही ढेर कर दिया। निशांत संधू ने 19 रन देकर चार विकेट अपने खाते में जोड़े। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है, जहां उसका सामना बांग्लादेश से होगा।
बांग्लादेश ने यूएई को 9 विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
ग्रुप ए के एक अन्य मैच में बांग्लादेश ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। यूएई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.1 ओवर में 148 रन का स्कोर बनाय और फिर बांग्लादेश को डकवर्थ लुइस नियम (डीएलएस) के तहत 35 ओवर में 107 रन का टारगेट मिला। बांग्लादेश ने इस लक्ष्य को 24.5 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम के लिए मेहफिजुल इस्लाम ने 69 गेंदों पर नाबाद 64 और इफ्तेखार हुसैन ने 37 रनों का योगदान दिया।
All Over: Yet another comprehensive victory for India U19 as they beat Uganda U19 by a massive 326 runs in their final Group B game.
— BCCI (@BCCI) January 22, 2022
Nishant Sindhu takes 4/19. Earlier, Raj Bawa smashed 162 * & A Raghuvanshi scored 144 #BoysInBlue #U19CWC
Details ▶️ https://t.co/7xCHB938Wc pic.twitter.com/4K9UypsjOf
भारतीय टीम की रिकॉर्ड जीत:
युगांडा के खिलाफ 326 रनों की जीत भारतीय टीम की अंडर-19 वनडे में सबसे बड़ी जीत है। भारत ने इससे पहले 2004 में स्कॉटलैंड को 270 रनों से हराया था। ओवरऑल इस फॉर्मेट में किसी भी अंडर-19 टीम की यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 2002 में केन्या को 430 से रौंदा था।
इससे पहले, भारत की तरफ से दो बल्लेबाजों ने शतक जड़ा और स्कोर को 400 के पार पहुंचाया। दूसरी बार अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास में किसी टीम ने 400 रन का आंकड़ा पार किया है। भारत ने युगांडा के सामने 406 रन का विशाल लक्ष्य रखा।
The India U19 bowlers are on a roll. Uganda U19 are 67-6 after 16 overs.
— BCCI (@BCCI) January 22, 2022
Captain Nishant Sindhu takes 3 wickets in 3 overs. #BoysInBlue #U19CWC #INDvUGA
Follow the match ▶️ https://t.co/7xCHB938Wc pic.twitter.com/XFeiX1A7E1
इस मैच में युगांडा की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और ऐसे में भारत ने कोई खास शुरुआत हासिल नहीं की थी, लेकिन ओपनर अंगकृष रघुवंशी ने दमदार शतक ठोका। अंगकृष रघुवंशी के अलावा इस पारी में भारत के लिए राज बावा ने शतकीय पारी खेली। अंगकृष रघुवंशी ने 120 गेंदों में 22 चौके और 4 छक्कों की मदद से 144 रन की पारी खेली, लेकिन राज बावा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 108 गेंदों में नाबाद 162 रन बना डाले। रघुवंशी और बावा ने तीसरे विकेट के लिए 206 रन की साझेदारी करके मैच को युगांडा से काफी दूर कर दिया।
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) January 22, 2022
Record-breaking 1⃣6⃣2⃣* for Raj Bawa 💪
1⃣4⃣4⃣ for Angkrish Raghuvanshi 👌
India U19 set the stage on fire & post a mammoth 4⃣0⃣5⃣/5⃣ on the board against Uganda U19. 👏 👏 #BoysInBlue #U19CWC #INDvUGA
Scorecard ➡️ https://t.co/R2TlR1FKq8 pic.twitter.com/V1QDRg1mzy
राज बावा ने अपनी इस पारी के दौरान 14 चौके और 8 छक्के जड़े। खास बात ये रही कि भारत की तरफ से हर एक बल्लेबाज ने दहाई का आंकड़ा पार किया और टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 405 रन बनाए। हालांकि, भारत के लिए ये मैच ज्यादा मायने नहीं रखता है, क्योंकि टीम आईसीसी अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है।
1⃣0⃣0⃣ up & going strong 💪 💪
— BCCI (@BCCI) January 22, 2022
Raj Bawa notches up a stroke-filled century !👏 👏
India U19 zoom to 276/2 after 37 overs. 👍 👍 #BoysInBlue #U19CWC #INDvUGA
Follow the match ▶️ https://t.co/7xCHB938Wc pic.twitter.com/NCDGN9ACCP
ये भारत का आखिरी लीग मैच था, जिसमें टीम के कप्तान समेत प्रमुख खिलाड़ी मौजूद नहीं है, क्योंकि वे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे और वे इस समय आइसोलेशन में हैं। हालांकि, उनको क्वार्टर फाइनल मैच से पहले छुट्टी दी जा सकती है, लेकिन कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आनी चाहिए।