फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIND vs SL 1st Test: चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की जगह कौन करेगा नंबर-3 और नंबर-5 पर बल्लेबाजी? वसीम जाफर ने दी अपनी राय

IND vs SL 1st Test: चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की जगह कौन करेगा नंबर-3 और नंबर-5 पर बल्लेबाजी? वसीम जाफर ने दी अपनी राय

India vs Sri Lanka 1st Test Match: भारत और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 4 मार्च से मोहाली के पीसीए स्टेडियम में खेला जाया है। इस मैच से पहले सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की हो रही...

IND vs SL 1st Test: चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की जगह कौन करेगा नंबर-3 और नंबर-5 पर बल्लेबाजी? वसीम जाफर ने दी अपनी राय
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 03 Mar 2022 12:33 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

India vs Sri Lanka 1st Test Match: भारत और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 4 मार्च से मोहाली के पीसीए स्टेडियम में खेला जाया है। इस मैच से पहले सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की हो रही है कि चेतेश्वर पुजारा  (Cheteshwar Pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की जगह भारत के लिए नंबर-3 और नंबर-5 पर कौन बल्लेबाजी करेगा। पुजारा और रहाणे को लंबे समय से खराब फॉर्म के चलते टीम से आउट कर दिया गया है। वसीम जाफर ने बताया है कि मोहाली टेस्ट में भारत के लिए क्या प्लेइंग XI कॉम्बिनेशन होना चाहिए और किसे नंबर-3 और नंबर-5 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए।

PAK के खिलाफ IND करेगा महिला WC में आगाज, देखें पूरा शेड्यूल

कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल पारी का आगाज कर सकते हैं, जबकि विराट कोहली अपने 100वें टेस्ट में नंबर-4 पर ही बल्लेबाजी करते दिखेंगे। पुजारा की जगह नंबर-3 के लिए जाफर ने ईएसक्रिकइंफो के साथ बातचीत के दौरान हनुमा विहारी का नाम सुझाया है। इसके अलावा नंबर-5 पर वह श्रेयस अय्यर को बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहते हैं। श्रेयस अय्यर ने अपने डेब्यू टेस्ट में सेंचुरी ठोकी थी। इसके अलावा वसीम जाफर चाहते हैं कि मोहाली में टीम इंडिया छह बल्लेबाजों और पांच गेंदबाजों के कॉम्बिनेशन के साथ उतरे।

'वह इतने से संतुष्ट नही होगा', कोहली के 100वें टेस्ट पर बोले द्रविड़

जाफर के मुताबिक रविंद्र जडेजा और आर अश्विन के साथ तीन गेंदबाजों के साथ भारतीय टीम को इस मैच में खेलना चाहिए। यह विराट कोहली का 100वां टेस्ट मैच होगा। वहीं जाफर ने कहा कि दिमुथ करुणारत्ने श्रीलंकाई बैटिंग ऑर्डर की जान होंगे। 

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉडः रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल, रविचंद्रन अश्विन, केएस भरत, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, विराट कोहली, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रियंक पांचाल, ऋषभ पंत, सौरभ कुमार, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, उमेश यादव, जयंत यादव।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें