फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटT20: वर्ल्ड रिकॉर्ड पारी को लेकर बोले कप्तान रोहित, 'मैंने पिछले कुछ महीनों में...'

T20: वर्ल्ड रिकॉर्ड पारी को लेकर बोले कप्तान रोहित, 'मैंने पिछले कुछ महीनों में...'

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट और वनडे के बाद ट्वंटी20 सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया है। इंदौर में खेले गए सीरीज के दूसरे ट्वंटी20 मैच में भारत ने श्रीलंका को 88 रनों से हराकर 2-0 की अजेय बढत बना...

Namitaलाइव हिन्दुस्तान टीम,इंदौरSat, 23 Dec 2017 06:56 AM

ऐसी पारी खेलकर मजा आ गया

ऐसी पारी खेलकर मजा आ गया1 / 2

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट और वनडे के बाद ट्वंटी20 सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया है। शुक्रवार को इंदौर में खेले गए सीरीज के दूसरे ट्वंटी20 मैच में भारत ने श्रीलंका को 88 रनों से हराकर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। कप्तान और 'मैन ऑफ द मैच' रहे रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा कि उन्हें ऐसी पारी खेलकर मजा ही आ गया।

रोहित ने 43 गेंदों पर 12 चौके और 10 छक्कों की मदद से 118 रनों की तूफानी पारी खेली। भारत ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 261 रनों का लक्ष्य रखा था, रोहित के अलावा लोकेश राहुल ने 89 रनों की बेहतरीन पारी खेली। जवाब में श्रीलंकाई टीम 17.2 ओवर में 172 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। एंजलो मैथ्यूज चोटिल थे और बल्लेबाजी के लिए उतरे ही नहीं।

रोहित ने मैच के बाद कहा, 'मंच तैयार था क्योंकि बल्लेबाजी के लिए पिच अच्छी थी। मैंने बॉल उसके हिसाब से ही खेलने की कोशिश की, जैसा कि मैं हमेशा करता हूं। मैंने इस पर पिछले कुछ महीनों से काफी काम किया है और उसका रिजल्ट आप सबके सामने है। पिच पर जाकर ऐसी शानदार पारी खेलने में मुझे मजा आ गया। हमें लक्ष्य का पीछा नहीं करना था, इसलिए हम ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहते थे।'

INDvSL T20:भारत ने श्रीलंका को 88 रन से दी मात, सीरीज में बनाई अजेय बढ़त

INDvSL T20: 35 गेंदों में शतक लगाकर रोहित ने की वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

आगे की स्लाइड में जानें रोहित ने किन खिलाड़ियों को दिया जीत का श्रेय...

'कभी हार नहीं मानते कुलदीप और चहल'

'कभी हार नहीं मानते कुलदीप और चहल'2 / 2

रोहित ने महज 35 गेंदों पर 11 चौके और 8 छक्कों की मदद से सेंचुरी पूरी की और ट्वंटी20 में सबसे तेज सेंचुरी के दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। मिलर ने इस साल अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ 35 गेंद पर सेंचुरी ठोकी थी।

रोहित ने मैच में शानदार 89 रन बनाने वाले लोकेश राहुल की तारीफ करते हुए कहा, 'राहुल ने शानदार शुरुआत की। वो अच्छे फॉर्म में हैं। मैंने भी ज्यादा शॉट लगाने पर ध्यान नहीं लगाया। मुझे अपने शॉट्स पर विश्वास था और मैं इसी पर निर्भर रहा।'

उन्होंने मैच में चार और तीन विकेट वाले लेने वाले युजवेंद्र चहल और कुलदीप की तारीफ करते हुए कहा, 'उन्होंने हमेशा मैच में हमारी वापसी कराई है। ये दोनों स्पिनर्स कभी हार नहीं मानते। इन पर मुझे बहुत भरोसा है। दोनों गेंदबाज हमेशा विकेट लेने के बारे में सोचते हैं। अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन से मैं काफी संतुष्ट हूं।'