फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटINDvSL:कम रोशनी की वजह से खेल रुका, भारत ने 49 रन की बनायी बढ़त

INDvSL:कम रोशनी की वजह से खेल रुका, भारत ने 49 रन की बनायी बढ़त

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 172 रन बनाए। इसके जवाब में...

भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज लोकेश राहुल और चेतेश्वर पुजारा श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच का चौथा दिन खत्म होने के बाद नाबाद पवेलियन लौटते हुए।
1/ 5भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज लोकेश राहुल और चेतेश्वर पुजारा श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच का चौथा दिन खत्म होने के बाद नाबाद पवेलियन लौटते हुए।
टीम इंडिया के खिलाड़ी शिखर धवन आउट होकर पवेलियन लौटे।
2/ 5टीम इंडिया के खिलाड़ी शिखर धवन आउट होकर पवेलियन लौटे।
शिखर धवन
3/ 5शिखर धवन
दिनेश चंडीमल
4/ 5दिनेश चंडीमल
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान मैच खत्म होने के बाद पवेलियन लौटते श्रीलंकाई खिलाड़ी।
5/ 5भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान मैच खत्म होने के बाद पवेलियन लौटते श्रीलंकाई खिलाड़ी।
लाइव हिन्दुस्तान टीम ,कोलकाताSun, 19 Nov 2017 05:02 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 172 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंका ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 294 रन बनाए। टीम इंडिया ने दूसरी पारी खेलते हुए 1 विकेट खोकर 173 रन बना लिए। इसके बाद कम रोशनी की वजह से खेल को रोक दिया गया। लोकेश राहुल 73 रन और चेतेश्वर पुजारा 2 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन शतक लगाने से चूक गए। वो 116 गेंदों में 11 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 94 रन बनाकर आउट हो गए। 

लाइव स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें...

श्रीलंका की पहली पारी :

चौथा दिन - डिकवेला और चंडीमल ने पारी को आगे बढ़ाया और अर्धशतकीय साझेदारी की। इसके बाद चंडीमल 28 रन और डिकवेला 35 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद दाशुन शनका बैटिंग करने आए, लेकिन बिना खाता खोले ही भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट हो गए। वहीं दिलरुवान परेरा 5 रन बनाकर शमी का शिकार बने। टीम के बेहतरीन गेंदबाज रंगना हेरथ ने पारी को संभला और 67 रन की शानदार पारी खेली। इसके बाद भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट हो गए। इसके ठीक बाद लकमल 16 रन बनाकर शमी की गेंद पर आउट हुए। अंत में गमगे नाबाद रहे।

VIDEO: अरे ये क्या, आउट होने के बाद परेरा को ड्रेसिंग रूम से मिली मदद?

सदीरा समरविक्रमा और दिमुथ करूनारतने ओपनिंग करने आए। इन दोनों बल्लेबाजों ने शुरूआत तो अच्छी की, लेकिन फिर भुवनेश्वर कुमार की गेंद के सामने टिक नहीं पाए और आउट हो गए। समरविक्रमा ने 22 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौकों की मदद से 23 रन बनाए। वहीं करूनारतने 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद लाहिरू थिरिमाने और एंजेलो मैथ्यूज ने पारी को संभाला। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि इसके बाद ये दोनों भी उमेश यादव की गेंद पर आउट हो गए। खेल खत्म होने तक चंडीमल 13 रन और डिकवेला 14 रन बनाकर नाबाद रहे।

भारत की गेंदबाजी :

भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी की। भुवी ने 27 ओवर में 88 रन देकर 4 विकेट झटके। इसके साथ ही 5 मेडन ओवर भी निकाले। वहीं शमी ने 26.3 ओवर में 100 रन देकर 4 विकेट झटके। शमी ने भी 5 मेडन ओवर फेंके। वहीं उमेश यादव ने 20 ओवर में 79 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। 

प्लेइंग इलेवन -

भारत: लोकेश राहुल, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रविचन्द्रन अश्विन, ऋध्दिमान साहा (विकेटकीपर), रविन्द्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, उमेश यादव

श्रीलंका: दिमुथ करुनारतने, सदीरा समरविक्रमा, लहिरु थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चंडीमल (कप्तान), निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), दासुन शनका, दिलरुवान परेरा, रंगना हेरथ, सुरंगा लकमल, लहीरु गमगे

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें