फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटशार्दुल ठाकुर ने खोला अपनी सफलता का राज, बोले- एक बार मैदान पर उतरने के बाद कॉन्फिडेंस ही मेरे लिए सबकुछ

शार्दुल ठाकुर ने खोला अपनी सफलता का राज, बोले- एक बार मैदान पर उतरने के बाद कॉन्फिडेंस ही मेरे लिए सबकुछ

टीम इंडिया के नए स्टार क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर ने टेस्ट फॉर्मेट में अभी तक अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है। तेज गेंदबाज ऑलराउंडर के तौर पर शार्दुल पहले ऑस्ट्रेलिया फिर इंग्लैंड में जबर्दस्त...

शार्दुल ठाकुर ने खोला अपनी सफलता का राज, बोले- एक बार मैदान पर उतरने के बाद कॉन्फिडेंस ही मेरे लिए सबकुछ
भाषा,सेंचुरियनTue, 28 Dec 2021 07:29 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

टीम इंडिया के नए स्टार क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर ने टेस्ट फॉर्मेट में अभी तक अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है। तेज गेंदबाज ऑलराउंडर के तौर पर शार्दुल पहले ऑस्ट्रेलिया फिर इंग्लैंड में जबर्दस्त प्रदर्शन कर चुके हैं और उनको उम्मीद है कि वह दक्षिण अफ्रीका में भी सफल होंगे। शार्दुल ने आर अश्विन के साथ बातचीत के दौरान अपनी सफलता का राज शेयर किया। उन्होंने बताया कि मैदान पर उतरने के बाद उनके लिए कॉन्फिडेंस ही सबकुछ होता है।

बेहतर बैटिंग स्किल्स के कारण भारतीय टीम मैनेजमेंट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां चल रहे पहले टेस्ट में ठाकुर को इशांत शर्मा और उमेश यादव पर तरजीह दी है। शार्दुल ने टीम के अपने साथी रविचंद्रन अश्विन से बात करते हुए बीसीसीआई.टीवी से कहा, 'मैं अपने प्रदर्शन को लेकर उत्सुक हूं। मैं इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में सफल रहा हूं और उम्मीद करता हूं कि दक्षिण अफ्रीका में भी अच्छा प्रदर्शन कर पाऊंगा। दक्षिण अफ्रीका की परिस्थितियों में योगदान देकर मुझे खुशी होगी।'

 

भारत के लिए सभी फॉर्मेट में 43 इंटरनेशनल मैचों में 67 विकेट चटकाने के अलावा 366 रन बनाने वाले शार्दुल का मानना है कि आत्मविश्वास महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने कहा, 'मुझे गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में अपने खेल को लेकर प्लान बनाना पसंद है। जब मैं मैदान पर उतरता हूं तो मेरे लिए कॉन्फिडेंस ही सब कुछ है। अगर आप सफेद गेंद का क्रिकेट खेल रहे हैं तो आप यॉर्कर के बारे में सोचते हैं। इसलिए यॉर्कर फेंकने के लिए में पूरे आत्मविश्वास के साथ जाता हूं जो एक खिलाड़ी के रूप में मेरे लिए महत्वपूर्ण है।' मुंबई के इस क्रिकेटर ने कहा कि उनका लक्ष्य ऐसा खिलाड़ी बनना है जो हमेशा टीम की जीत में योगदान दे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें