फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटहनुमा विहारी ने बताया, कैसे मैदान के अंदर और बाहर है विराट का प्रभाव

हनुमा विहारी ने बताया, कैसे मैदान के अंदर और बाहर है विराट का प्रभाव

India vs South Africa, Test Championship: वेस्टइंडीज दौरे पर भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का शानदार आगाज किया। दो टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर भारत 120 अंकों से साथ प्वॉइंट टेबल में टॉप...

हनुमा विहारी ने बताया, कैसे मैदान के अंदर और बाहर है विराट का प्रभाव
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 24 Sep 2019 01:19 PM
ऐप पर पढ़ें

India vs South Africa, Test Championship: वेस्टइंडीज दौरे पर भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का शानदार आगाज किया। दो टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर भारत 120 अंकों से साथ प्वॉइंट टेबल में टॉप पर है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हनुमा विहारी का प्रदर्शन शानदार रहा। पोस्ट मैच प्रजेंटेशन के बाद कोहली ने कहा था, ड्रेसिंग रूम में हनुमा विहारी ने सब को प्रभावित किया था। उन्होंने यह भी कहा कि विहारी के बारे में सबकी यही राय थी कि वह मैदान पर एकदम शांत रहते हैं। वहीं, अब हनुमा विहारी ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि उनके पूरे खेल पर कप्तान का प्रभाव है। 

हनुमा विहारी ने अपने टेस्ट करियर का आगाज शानदार ढंग से किया है। इसका श्रेय विहारी भारतीय ड्रेसिंग रूम को देते हैं। साथ ही वह यह भी कहते हैं कि उनके पूरे खेल पर विराट का प्रभाव है। 

पाकिस्तानी खिलाड़ी ने शेयर की शर्टलेस PIC, फैन्स बोले- विराट की तरह बैट भी चला लो

हनुमा विहारी ने ईएसपीएन क्रिकइंफो को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'विराट कोहली ने मैदान के बाहर और भीतर एक उदाहरण पेश किया है। वह ड्रेसिंग रूम में सबके लिए प्रेरणा हैं- खासतौर पर युवाओं के लिए। हम उन्हें आदर्श के रूप में देखते हैं जिन्हें हम फालो कर सकें।'

सीरीज के दौरान वेस्टइंडीज के लीजेंड विवियन रिचर्ड्स ने भी हनुमा विहारी के बारे में बातचीत की थी और उनकी प्रशंसा की थी। उन्होंने कहा था, 'V में खेलना हमेशा मेरी ताकत रही है। यदि आप उन लोगों से पूछेंगे जिन्होंने मुझे शुरुआती दौर में खेलते देखा है तो सब इस बात से सहमत होंगे। एक बार आंखे जम जाने के बाद मैं स्पिनरों पर अपना दबदबा बनाता था। तेज गेंदबाजों पर भी। मैं अपने शॉट्स की रेंज बढ़ाता था। लेकिन मैं V में हिट करने की कोशिश करता था। मैं स्ट्रेट खेलना पसंद करता था।'

हार्दिक पांड्या की पोस्ट देख इमोशनल हुईं उर्वशी रौतेला, किया ये कमेंट

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज में शानदार प्रदर्शन के बाद हनुमा विहारी का औसत फर्स्ट क्लास में 60 है। अब वह घरेलू पिचों पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलने को तैयार हैं। वह मध्यक्रम के प्लेयर होंगे। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, 'हर टीम, खासतौर पर टेस्ट चैंपियनशिप में जीत के लिए कड़ी मेहनत करती है। जब वह अपने देश से बाहर खेलते हैं तो यह मेहनत और बढ़ जाती है। उन्हें जीत चाहिए होती है। मैं दक्षिण अफ्रीका का सरलता में नहीं लूंगा।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें