फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटकोच रवि शास्त्री बोले- शाहबाज नदीम को खेलते हुए देखना शानदार था

कोच रवि शास्त्री बोले- शाहबाज नदीम को खेलते हुए देखना शानदार था

India vs South Africa:  टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम की तारीफ की जिन्होंने यहां 30 बरस की उम्र में पदार्पण किया और चार विकेट चटकाए। भारतीय कोच ने कहा,...

कोच रवि शास्त्री बोले- शाहबाज नदीम को खेलते हुए देखना शानदार था
एजेंसी,रांचीTue, 22 Oct 2019 06:56 PM
ऐप पर पढ़ें

India vs South Africa:  टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम की तारीफ की जिन्होंने यहां 30 बरस की उम्र में पदार्पण किया और चार विकेट चटकाए। भारतीय कोच ने कहा, ''बेहद प्रभावित। कल जब उसने पहला विकेट हासिल किया जो मैं कहा था कि अगर बिशन सिंह बेदी देख रहे होते तो वह कहते शानदार बेटा। उन्हें बाहर से खेलते हुए देखना शानदार था।''

उन्होंने कहा, ''घरेलू क्रिकेट में उनके नाम 420 से अधिक विकेट हैं, उसने लंबी दूरी तय की है। खुद है कि उसने मैच को खत्म किया। अपने घरेलू दर्शकों के सामने उसने जिस तरह की शुरुआत की वह शानदार थी।''

कोच शास्त्री ने की रोहित की तारीफ, बोले- फरारी का टेक ऑफ है भारतीय बैटिंग

शास्त्री ने कहा, ''वह बिलकुल भी नर्वस नहीं थे, पहले तीन ओवर मेडन थे। प्रत्येक गेंद लक्ष्य पर थी। यह उनके अनुभव के कारण है।'' शास्त्री ने साथ ही कहा कि यह जीत टीम प्रयास का नतीजा है। स्पिनर शाहबाज नदीम को मैच के तीसरे दिन जब अपना पहला डेब्यू विकेट मिला तो बिशन सिंह बेदी ने भी उनकी तारीफ की। बेदी ने उनकी तारीफ करते हुए ट्वीट किया।
 

उन्होंने कहा, ''यह टीम प्रयास है। एक कप्तान जो आगे बढ़कर अगुआई कर रहा है। आपके पास सलामी बल्लेबाज हैं जो दोहरा शतक बना रहे हैं। मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने शतक बनाए। आम तौर पर भारत में दो खिलाड़ी सुर्खियां बटोरते हैं। यहां हमारे पास छह या सात खिलाड़ी हैं। सब कुछ अच्छा चल रहा है, लुत्फ उठाओ।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें