South Africa vs India, 3rd Test: कब, कहां और कैसे देखें भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच की LIVE स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला आज से (11 जनवरी ) केपटाउन के द न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाएगा। विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने...

इस खबर को सुनें
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला आज से (11 जनवरी ) केपटाउन के द न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाएगा। विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने बॉक्सिंग डे टेस्ट को 113 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना थी। लेकिन दूसरे टेस्ट में टीम को साउथ अफ्रीका के हाथों 7 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। फिलहाल दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है। भारत ने साउथ अफ्रीका में आज तक कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। ऐसे में अब उसके पास तीसरा टेस्ट जीतकर दक्षिण अफ्रीका की धरती पर इतिहास रचने का मौका है।
We are here at the picturesque Cape Town ⛰️👌🏻#TeamIndia begin preparations for the 3rd Test #SAvIND pic.twitter.com/U8wm0e0zae
— BCCI (@BCCI) January 9, 2022
केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में कभी नहीं जीती टीम इंडिया
भारत के पास अब केपटाउन में इतिहास रचने का मौका है। हांलाकि कप्तान विराट कोहली और कोच राहुल द्रविड़ के लिए यह आसान नहीं होने वाला है क्योंकि भारत ने केपटाउन में अबतक कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है। भारतीय क्रिकेट टीम ने केपटाउन में अबतक 5 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उसे एक भी जीत नसीब नहीं हुई है। टीम इंडिया ने न्यूलैंड्स मैदान पर टेस्ट ड्रॉ कराए हैं, जबकि तीन में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है। भारतीय टीम ने इस मैदान पर अपना पिछला टेस्ट 2018 में विराट कोहली की कप्तानी में खेला था, जिसमें उसे 72 रन से हार झेलनी पड़ी थी। आइए जानते हैं कि भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और टेलिकास्ट कब, कहां और कैसे देख पांएगे-
— BCCI (@BCCI) January 9, 2022
It's GO time here in Cape Town 👏 👏#TeamIndia all set and prepping for the series decider 👍 👍#SAvIND pic.twitter.com/RgPSPkNdk1
— BCCI (@BCCI) January 9, 2022
कब और कहां खेला जाएगा यह मैच?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच 11 जनवरी से शुरू होगा। यह मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जाएगा।
किस समय शुरू होगा मैच?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच दोपहर 2.00 बजे से शुरू होगा। टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले यानी 1:30 बजे होगा।
लाइव टेलिकास्ट कहां देख सकेंगे?
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले इस मुकाबले को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं। हिंदी-अंग्रेजी के अलावा इसे अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी देखा जा सकता है।
लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकेंगे?
इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देख पाएंगे। इसके अलावा मैच के लाइव अपडेट्स www.livehindustan.com पर भी पढ़ सकते हैं।