फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIND vs SA; 3rd T20: डिकॉक ने खेली कप्तानी पारी, 9 विकेट से जीता दक्षिण अफ्रीका

IND vs SA; 3rd T20: डिकॉक ने खेली कप्तानी पारी, 9 विकेट से जीता दक्षिण अफ्रीका

गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के बाद क्विंटन डि कॉक की कप्तानी पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भारत को...

Quinton-de-Kock.jpg
1/ 7Quinton-de-Kock.jpg
Reeza-Hendricks-and-Quinton.jpg
2/ 7Reeza-Hendricks-and-Quinton.jpg
Hardik Pandya
3/ 7Hardik Pandya
Rishabh-Pant.jpg
4/ 7Rishabh-Pant.jpg
Virat Kohli and Shikhar Dhawan
5/ 7Virat Kohli and Shikhar Dhawan
Shikhar-Dhawan.jpg
6/ 7Shikhar-Dhawan.jpg
M-Chinnaswamy-Stadium.jpg
7/ 7M-Chinnaswamy-Stadium.jpg
लाइव हिन्दुस्तान टीम।,बेंगलुरु।Mon, 23 Sep 2019 06:53 AM
ऐप पर पढ़ें

गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के बाद क्विंटन डि कॉक की कप्तानी पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भारत को 9 विकेट से हरा दिया। भारत की ओर से मिले 135 रनों के लक्ष्य को दक्षिण अफ्रीका ने सिर्फ 16.5 ओवरों में 1 विकेट गंवाकर आसानी से हासिल कर लिया। इस तरह तीन टी20 मैचों की यह सीरीज 1-1 से बराबर रही। धर्मशाला में खेला जाने वाला पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। जबकि भारत ने मोहाली में खेले गए दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया था।

IND vs SA 3rd T20 मैच का SCORECARD देखने के लिए यहां CLICK करें

दक्षिण अफ्रीका के लिए इस मैच में कप्तान डि कॉक ने 52 गेंदों में 6 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 79 रन बनाए। टेम्बा बामुवा 23 गेंदों में 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 27 रन बनाकर नाबाद लौटे। दक्षिण अफ्रीका ने एकमात्र विकेट रीजा हेंड्रिक्स के रूप में गंवाया। हेंड्रिक्स ने 26 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 28 रन बनाए। उन्हें हार्दिक पांड्या ने कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 134 रन का स्कोर बनाया। भारत की ओर से सिर्फ शिखर धवन ही 36 रनों का योगदान दे सके। उनके अलावा कोई अन्य भारतीय बल्लेबाज बड़ा योगदान नहीं दे सका।

Read Also: IND vs SA; 3rd T20: रोहित शर्मा ने की एमएस धौनी के इस रिकॉर्ड की बराबरी

भारतीय टीम को पहला झटका 2.2 ओवर में 22 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा (9) के रूप में लगा। इसके बाद शिखर धवन (36) और कप्तान विराट कोहली (9) ने दूसरे विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी की। धवन टीम के 63 के स्कोर पर दूसरे बल्लेबाज के रूप में पवेलियन लौटे। उन्होंने 25 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के लगाए। धवन के आउट होने के बाद भारतीय टीम ने अगले 35 रन के अंदर ही अपने चार विकेट गंवा दिए। इन चार विकेटों में कोहली के अलावा, ऋषभ पंत (19), श्रेयस अय्यर (5) और क्रुणाल पांड्या (4) के विकेट शामिल हैं। इसके बाद रवींद्र जडेजा (19) और हार्दिक पांड्या (14) ने सातवें विकेट के लिए 29 रन जोड़कर भारत को सम्माजनक स्कोर तक पहुंचाया। दक्षिण अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने 3, ब्योर्न फोर्टुइन और ब्यूरान हेंड्रिक्स ने 2-2 जबकि तबरेज शम्सी ने 1 विकेट लिया। 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन 

भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (c), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (w), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, नवदीप सैनी।

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डि कॉक (w/c), रीजा हेंड्रिक्स, टेम्बा बामुवा, रासी वान डर ड्यूसेन, डेविड मिलर,एंडिले फेलुक्वाय, ड्वेन प्रिटोरियस, बॉर्न फॉर्च्यून, कगीसो रबाडा, ब्यूरान हेंड्रिक्स, तबरेज शम्सी।

UPDATES: 

09:46 PM: दक्षिण अफ्रीका ने 12वें ओवर की समाप्ति पर 1 विकेट गंवाकर 96 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 48 गेंदों में और 39 रनों की दरकार है। डि कॉक 52 और बामुवा 11 रन बनाकर खेल रहे हैं।

09:41 PM: 11वें ओवर की समाप्ति पर दक्षिण अफ्रीका ने 1 विकेट गंवाकर 86 रन बनाए हैं। क्विंटन डि कॉक 52 रन बनाकर खेल रहे हैं। टेम्बा बामुवा उनका साथ दे रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका जीत के लिए 54 गेंदों में 49 रन और बनाने हैं।

09:39 PM: हार्दिक पांड्या ने 11वें ओवर में रीजा हेंड्रिक्स को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। लेकिन रीजा ने पहले विकेट के लिए क्विंटन डि कॉक के साथ 76 रनों की साझेदारी कर दक्षिण अफ्रीका को शानदार शुरुआत दिलाई। हें​ड्रिंक्स 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 

09:28 PM: दक्षिण अफ्रीका ने आठवें ओवर की समाप्ति पर बिना कोई विकेट गंवाए 60 रन बना लिए हैं। क्विंटन डि कॉक 33 और रीजा हेंड्रिक्स 23 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत ने सिर्फ 135 रनों का लक्ष्य दिया है। वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, क्रुणाल पांड्या और नवदीप सैनी ने अब तक गेंदबाजी की है।

09:01 PM: दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे ओवर की समाप्ति पर बिना कोई विकेट गंवाए 13 रन बना लिए हैं। क्विंटन डि कॉक 11 और रीजा हेंड्रिक्स 1 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर और दीपक चाहर गेंदबाजी कर रहे हैं।

08:50 PM: दक्षिण अफ्रीका ने 135 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी पारी के पहले ओवर की समाप्ति के बाद 6 रन बनाए हैं। क्विंटन डिकॉक और रीजा हेंड्रिक्स क्रीज पर मौजूद हैं। भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने गेंदबाजी की शुरुआत की।

-----------------------------------------------------------------

08:41 PM: भारत ने 20 ओवरों में 9 विकेट पर 134 रन बनाए हैं। कगीसो रबाडा ने भारत की पारी के आखिरी ओवर में 7 रन दिए और 3 विकेट झटके। उन्होंने रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या को कैच आउट कराया। ​वाशिंगटन सुंदर रन आउट हुए। जडेजा ने 19 और पांड्या ने 14 रन बनाए। भारत की ओर से शिखर धवन ने सर्वाधिक 36 रनों की पारी खेली। ऋषभ पंत ने 19 रनों का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए रबाडा ने 39 रन देकर 3, ब्योर्न फोर्टुइन ने 19 रन देकर 2, ब्यूरान हेंड्रिक्स ने 14 रन देकर 2 और तबरेज शम्सी ने 23 रन देकर 1 विकेट झटका।

08:25 PM: भारत ने 18वें ओवर की समाप्ति के बाद 6 विकेट गंवाकर 118 रन बनाए हैं। रवींद्र जडेजा 17 और हार्दिक पांड्या 6 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

08:11 PM: भारत ने 15वें ओवर की समाप्ति पर सिर्फ 99 रन बनाकर अपने 6 विकेट गंवा दिए हैं। हार्दिक पांड्या 3 रन बनाकर खेल रहे हैं। रवींद्र जडेजा को अभी अपना खाता खोलना बाकी है। ब्यूरान हेंड्रिक्स ने अपने इस ओवर में क्रुणाल पांड्या को आउट किया। वह सिर्फ 4 रन बना सके।

08:05 PM: भारत ने 13वें ओवर के बाद अपने 5 विकेट सिर्फ 93 रन पर गंवा दिए हैं। ब्योर्न फार्टुइन ने अपने इस ओवर में ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर को पवेलियन लौटाया। हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या बल्लेबाजी कर रहे हैं। पंत ने 20 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 19 रन बनाए। अय्यर 8 गेंदों में सिर्फ 5 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए।

07:56 PM: भारत ने 12वें ओवर की समाप्ति पर 3 विकेट गंवाकर 87 रन बना लिए हैं। ऋषभ पंत 18 और श्रेयस अय्यर 3 रन बनाकर खेल रहे हैं। पंत ने 12वां ओवर डाल रहे ड्वेन प्रीटोरियस की गेंद पर एक छक्का लगाया। 

07:44 PM: भारत ने दसवें ओवर की समाप्ति के बाद 3 विकेट गंवाकर 76 रन बना लिए हैं। ऋषभ पंत 9 और श्रेयस अय्यर 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

07:37 PM: भारत ने आठवें ओवर की समाप्ति के बाद 2 विकेट गंवाकर  66 रन बनाए हैं। विराट कोहली 8 और ऋषभ पंत 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं। तबरेज शम्सी ने टेम्बा बामुवा के हाथों शिखर धवन को कैच आउट कराया। धवन ने आउट होने से पहले 25 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 36 रन बनाए। उन्होंने दसरे विकेट के लिए विराट कोहली के साथ 41 रनों की साझेदारी की।

07:19 P{M: चौथे ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 35-1 है। शिखर धवन 16 और विराट कोहली 2 रन बनाकर खेल रहे हैं। धवन ने ऐडिले फेलुक्वायो के इस ओवर में लगातार 2 चौके जड़े। इस ओवर में कुल 11 रन बने। 

07:13 PM: भारत ने तीसरे ओवर की समाप्ति पर रोहित शर्मा का विकेट गंवाकर 24 रन बना लिए हैं। शिखर धवन 6 और विराट कोहली 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। ब्यूरान हेंड्रिक्स ने इस ओवर में 2 रन दिए और रोहित शर्मा को स्लिप में रीजा हेंड्रिक्स के हाथों कैच आउट कराया।

07:08 PM: दूसरे ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर 22/0 है। कगीसो रबाडा का यह ओवर काफी महंगा साबित हुआ। इस ओवर में 17 रन बने, जिसमें से 7 रन एक्स्ट्रा के रहे। रोहित शर्मा ने इस ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर लगातार दो चौके जड़े।

07:02 PM: भारत ने पहले ओवर की समाप्ति के बाद बिना किसी विकेट के नुकसान पर 5 रन बना लिए हैं। ब्योर्न फोर्टुइन के इस ओवर की पहली ही गेंद पर शिखर धवन ने चौका जड़ा। लेकिन इसके बाद फोर्टुइन ने शानदार वापसी करते हुए अगली 5 गेंदों में सिर्फ 1 रन दिया।

06:35 PM: भारत ने बेंगलुरु टी20 मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारत ने इस मैच के लिए अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है और मोहाली में जीतने वाले कॉम्बिनेशन के साथ उतरने का फैसला किया है। वहीं, दक्षिण अफ्रीकी टीम ने एक बदलाव करते हुए एनरिक नॉर्ट्जे की जगह ब्यूरान हेंड्रिक्स को अंतिम एकादश में शामिल किया है।

06:13 PM: दुनियाभर में मशहूर भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसक सुधीर कुमार भी बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहुंच गए हैं। बेंगलुरु के क्रिकेट प्रशंसक दुआ कर रहे होंगे कि बारिश कुछ घंटों के लिए थमे और उन्हें एक अच्छे मैच का लुत्फ उठाने का मौका मिले।

06:10 PM: दोनों देशों के बीच यह छठी टी-20 सीरीज है। इससे पहले पिछली सीरीज दक्षिण अफ्रीका में खेली गई थी। तब भारतीय टीम 2-1 से जीती थी। दोनों देशों के बीच पहली बार 2006 में एक मैच की सीरीज खेली गई थी। उसे भारतीय टीम जीती थी।

06:05 PM: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच यह पहला मुकाबला होगा। इससे पहले भारत ने यहां चार मैच खेलें है, जिसमें उसे दो में जीत और दो में हार मिली है। इस मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर अपना पहला टी20 सीरीज जीतना चाहेगी। इससे पहले खेली गई दो टी20 सीरीज में भारत को दक्षिण अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

सभी खेलों से जुड़े समाचार पढ़ें सबसे पहले Live Hindustan पर। अपने मोबाइल पर Live Hindustan पढ़ने के लिए डाउनलोड करें हमारा न्यूज एप। और देश-दुनिया की हर खबर से रहें अपडेट।    

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें