फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटINDvsSA: दीपक-सुंदर से इम्प्रेस हुए लक्ष्मण, तारीफ में कही ये बात 

INDvsSA: दीपक-सुंदर से इम्प्रेस हुए लक्ष्मण, तारीफ में कही ये बात 

India vs South Africa 2019, 2nd T20I: भारत फिलहाल दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी कर रहा है। भारत को 'घर' में दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन मैचों की टी-20 और टेस्ट सीरीज खेलनी है। धर्मशाला में पहला...

INDvsSA: दीपक-सुंदर से इम्प्रेस हुए लक्ष्मण, तारीफ में कही ये बात 
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 21 Sep 2019 11:41 AM
ऐप पर पढ़ें

India vs South Africa 2019, 2nd T20I: भारत फिलहाल दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी कर रहा है। भारत को 'घर' में दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन मैचों की टी-20 और टेस्ट सीरीज खेलनी है। धर्मशाला में पहला टी-20 मैच बारिश की वजह से धुल जाने के बाद दूसरा मैच मोहाली में खेला गया। इस मैच में भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल की। मोहाली में खेले गए इस मैच में दीपक चाहर और वाशिंगटन सुंदर ने अपनी परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया। पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने भी इन दोनों खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। 

दीपक चाहर और वाशिंगटन सुंदर ने दक्षिण अफ्रीका पर अपनी गेंदबाजी से दबाव बनाए रखा। हालांकि, दूसरे हाफ में ये बहुत ज्यादा सफल नहीं हुए। दूसरे टी-20 में एक समय दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 11 ओवर में 88 रन थे। दीपक चाहर ने 22 रन देकर 2 विकेट लिए। वाशिंगटन सुंदर ने 3 ओवरों में केवल 19 रन दिए। उनके प्रदर्शन ने पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण को खासा प्रभावित किया। 

हर्शेल गिब्स ने शेयर किया विराट का 11 साल पुराना VIDEO, कोहली ने बताया था अपना फेवरेट क्रिकेटर

लक्ष्मण इन दोनों की गेंदबाजी से खासे खुश नजर आए। दीपक चाहर ने गेंदों को स्विंग कराया और डेथ ओवरों में वैरिएशन से बल्लेबाजों को परेशान किया तो सुंदर ने टाइट गेंदबाजी की। लक्षमण ने टाइम्स ऑफ इंडिया में लिखे अपने कॉलम में कहा, ''चाहर नई और पुरानी गेंदों से बेहद प्रभावशाली रहे। दूसरे स्पैल में उन्होंने जबरदस्त वैरिएशन से गेंदबाजी की। उन्होंने नकल बाल भी डाली। जिस पर बवुआमा का विकेट मिला। सुंदर बड़े टर्नर नहीं है। लेकिन उन्होने लगातार बल्लेबाजो को परेशान किया।''

44 साल के लक्ष्मण इस मैच में विराट कोहली की बल्लेबाजी से भी प्रभावित हुए। उन्होंने कहा, ''क्विंटन डिकॉक कप्तानी की जिम्मेदारियों के बावजूद स्वाभाविक रूप से आक्रामक बल्लेबाज हैं। लेकिन विराट का कोई जवाब नहीं है। एक बार फिर उन्होंने दिखाया कि रनों का पीछा करने में वह सहज रहते हैं।''

भारत आने के लिए छूटी फैफ डुप्लेसी की फ्लाइट, ऐसे हुए परेशान

भारत ने दूसरा टी-20 सात विकेट से जीता। कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 72 रन बनाए। दोनों टीमों के बीच अब सीरीज का तीसरा और आखिरी टी-20 मैच रविवार (22 सितंबर) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें