फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटINDvSA: हार्दिक पांड्या पर भड़के कपिल देव, बोले- उसकी बेवकूफाना गलतियों के बाद...

INDvSA: हार्दिक पांड्या पर भड़के कपिल देव, बोले- उसकी बेवकूफाना गलतियों के बाद...

भारत के दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव ने कहा कि अगर पांड्या दक्षिण अफ्रीका में दूसरे टेस्ट की तरह बेवकूफाना गलतियां करना जारी रखते हैं तो वो उनके साथ तुलना के हकदार नहीं...

Namitaलाइव हिन्दुस्तान टीम ,नई दिल्लीThu, 18 Jan 2018 07:26 AM

पांड्या पर भड़के कपिल देव

पांड्या पर भड़के कपिल देव1 / 2

टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से पूर्व कप्तान कपिल देव काफी नाराज नजर आ रहे हैं। भारत के दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव ने कहा कि अगर पांड्या दक्षिण अफ्रीका में दूसरे टेस्ट की तरह बेवकूफाना गलतियां करना जारी रखते हैं तो वो उनके साथ तुलना के हकदार नहीं हैं।

पांड्या को कई बार कपिल के बाद भारत का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर बताया गया है। कपिल ने सेंचुरियन में दूसरे टेस्ट में पांड्या के बल्लेबाजी प्रदर्शन की आलोचना की। उन्होंने कहा, 'अगर पांड्या इस तरह की बेवकूफाना गलतियां करना जारी रखता है तो वो मेरे साथ तुलना के हकदार नहीं है।'

कपिल दूसरी पारी में पांड्या के आउट होने के बारे में टिप्पणी कर रहे थे। पांड्या तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी की बाहर जाती गेंद को स्लिप के ऊपर से खेलने की कोशिश में विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक को कैच दे बैठे।

VIDEO: टेस्ट सीरीज में हार से तिलमिलाये कोहली, पत्रकार पर फूटा गुस्सा

INDvSA: जीत के बाद भी ICC ने दक्षिण अफ्रीका पर लगाया जुर्माना, डू प्लेसी ने की बड़ी गलती

आगे की स्लाइड में जानें पांड्या की कौन सी गलती पड़ी टीम इंडिया को सबसे भारी...

एक रनआउट ने पलटा मैच!

एक रनआउट ने पलटा मैच!2 / 2

पांड्या पहली पारी में भी रनआउट हुए क्योंकि उन्होंने क्रीज पर बल्ला नहीं रखा था और उनके इस लापरवाह रवैये के लिए विशेषज्ञों ने उनकी आलोचना की थी। पांड्या के इस रनआउट ने मैच से भारत की पकड़ कमजोर की थी। पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटिल ने भी कहा कि दोनों की तुलना करना ठीक नहीं है क्योंकि अभी पांड्या के क्रिकेट करियर की शुरुआत है।

INDvSA: भारत की हार से नाखुश पूर्व कप्तान ने श्रीलंका दौरे पर उठाया सवाल

INDvSA: विदेशी जमीं पर धराशायी हुई टीम इंडिया, दूसरा टेस्ट हारकर सीरीज में 0-2 से पीछे

उन्होंने कहा, 'मैंने कपिल के साथ काफी क्रिकेट खेला, सचमुच में कोई तुलना नहीं है। कपिल शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 साल भारत के लिए खेलते रहे और पांड्या ने सिर्फ अपना पांचवां टेस्ट मैच खेला है। लंबा रास्ता तय करना है।'