क्या भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज का है प्लान?, PCB ने बताया पूरा सच
क्या भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूट्रल वेन्यू पर टेस्ट सीरीज खेले जाने का प्लान है। इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी PCB ने अपनी प्रतिक्रिया दे दी है और इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया है।

इस खबर को सुनें
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर साइमन ओडोनेल ने सोमवार 31 अक्टूबर को दावा किया था कि भारत और पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज खेलने की योजना बना बन रही है। ओडोनेल ने एक टीवी शो में दावा किया कि टी20 वर्ल्ड कप मैच के दौरान दो देशों के बीच बात हुई है। हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने इसका दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया है।
ओडोनेल ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया में (भारत और पाकिस्तान के बीच) टेस्ट मैच खेलने की योजना पर काम चल रहा है।" ओडोनेल ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेला गया मैच असाधारण था, क्योंकि मैच देखने के लिए 90,000 से अधिक दर्शक पहुंचे थे। उन्होंने ये भी कहा था कि वैसे तो टेस्ट सीरीज की बात है, लेकिन त्रिकोणीय सीरीज भी संभव है।
पीसीबी ने दावों को किया खारिज
द न्यूज के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर द्वारा किए गए दावों का खंडन किया है और कहा है कि उन्हें इस तरह की किसी भी चर्चा की जानकारी नहीं है। पीसीबी सूत्रों ने कहा है कि इस तरह की खबरें कोई भी शेयर कर सकता है, लेकिन ऐसी कोई योजना नहीं है। पाकिस्तान टीम के दौरे के कार्यक्रम में ऐसी किसी योजना के लिए जगह नहीं है और आने वाले कार्यक्रम की भी घोषणा कर दी गई है।
