फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIND vs PAK Playing XI: रोहित ने प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव करके खेला बड़ा दांव, अश्विन से ऊपर बिश्नोई को मिला मौका

IND vs PAK Playing XI: रोहित ने प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव करके खेला बड़ा दांव, अश्विन से ऊपर बिश्नोई को मिला मौका

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस बड़े मैच के लिए बड़ा दांव खेला है। रोहित ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं। भारत ने दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या और रवि बिश्नोई को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया

IND vs PAK Playing XI: रोहित ने प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव करके खेला बड़ा दांव, अश्विन से ऊपर बिश्नोई को मिला मौका
Ezaz Ahmadलाइव हिन्दुस्तान,दुबईSun, 04 Sep 2022 07:30 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

IND vs PAK Playing XI Asia cup 4 Sep 2022: पाकिस्तान ने एशिया कप 2022 टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर 4 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस महामुकाबले को लेकर दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव किए हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस बड़े मैच के लिए बड़ा दांव खेला है। रोहित ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या और रवि बिश्नोई को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। 

मैनेजमेंट ने बिश्नोई को रविचंद्रन अश्विन से ऊपर रखते हुए प्लेइंग इलेवन में मौका दिया है। वहीं, दिनेश कार्तिक को भी प्लेंइग इलेवन में जगह मिली है। कार्तिक को पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले के लिए टीम में चुना गया था। उनके अलावा आवेश खान भी आज का मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। वह बीमार बताए जा रहे हैं। 

पाकिस्तान की टीम में एक बदलाव हुआ है। शाहनवाज दहानी की जगह मोहम्मद हसनैन को जगह मिली है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच ग्रुप स्टेज में एक मैच खेला गया था, जिसे भारत ने 5 विकेट से जीता था। ऐसे में इन दोनों देशों के बीच ये महामुकाबला दिलचस्प होने वाला है। 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन: 

भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह। 

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, खुशदिल शाह, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें