फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIND vs PAK: रोहित शर्मा किन 11 खिलाड़ियों को देंगे पाकिस्तान के खिलाफ मौका? क्या होगा विराट कोहली का बैटिंग क्रम

IND vs PAK: रोहित शर्मा किन 11 खिलाड़ियों को देंगे पाकिस्तान के खिलाफ मौका? क्या होगा विराट कोहली का बैटिंग क्रम

India Playing XI vs Pakistan Asia Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग XI चुनना रोहित शर्मा के लिए बड़ा सिरदर्द होगा। केएल राहुल के रिप्लेसमेंट के साथ उन्हें बॉलिंग कॉम्बिनेशन पर भी ध्यान देना होगा।

IND vs PAK: रोहित शर्मा किन 11 खिलाड़ियों को देंगे पाकिस्तान के खिलाफ मौका? क्या होगा विराट कोहली का बैटिंग क्रम
Lokesh Kheraलाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 02 Sep 2023 07:04 AM
ऐप पर पढ़ें

India Playing XI vs Pakistan Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज आज यानी 2 सितंबर को चिर-प्रतीद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ करने जा रही है। पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ंत होने की वजह से रोहित शर्मा एंड कंपनी को अपनी परफेक्ट प्लेइंग XI चुनने में थोड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, नियमित विकेट कीपर केएल राहुल चोट के चलते पहले दो मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। ऐसे में उनकी जगह ईशान किशन को मौका मिल सकता है। मगर यहां समस्या यह है कि ईशान किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। इसके अलावा टीम इंडिया के सामने एक चुनौती यह भी होगी कि वह पाकिस्तान के खिलाफ कितने स्पिनर्स और कितने तेज गेंदबाजों के साथ उतरे? तो आइए बिना किसी देरी के भारत की संभावित प्लेइंग XI पर एक नजर डालते हैं-

भारत बनाम पाकिस्तान 'महामुकाबला' आज, दोनों टीमों के इन स्टार खिलाड़ियों पर रहेगी नजरें

रोहित शर्मा और शुभमन गिल करेंगे पारी का आगाज

पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और शुभमन गिल की ही रहने की संभावनाएं हैं। इस जोड़ी ने पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए अच्छी नींव रखी है। हालांकि ईशान किशन का भी परफॉर्मेंस बतौर ओपनर शानदार रहा है। वेस्टइंडीज दौरे पर उन्होंने लगातार तीन मुकाबलों में अर्धशतक ठोके थे। हालांकि उस सीरीज के आखिरी दो मैच रोहित शर्मा नहीं खेले थे। अब जब रोहित की टीम में वापसी हुई है तो ईशान किशन का ओपनिंग स्लॉट से पत्ता कटना तय है।

विराट कोहली और हारिस रऊफ के बीच IND vs PAK मैच से पहले क्या हुई बातचीत? PCB ने वीडियो शेयर कर किया खुलासा

विराट कोहली नंबर-3 या 4?

एशिया कप में किंग कोहली किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे ये सबसे बड़ा सवाल है। दरअसल, केएल राहुल की अनुपस्थिति में ईशान किशन को मौका मिलना तय माना जा रहा है। ईशान किशन एक टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं, ऐसे में टीम उन्हें जल्दी विकेट गिरने पर नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने का मौका दे सकती है। इस स्थिति में कोहली को नंबर-4 पर तो श्रेयस अय्यर को नंबर-5 पर बल्लेबाजी करनी होगी। वहीं अगर ऐसा नहीं होता तो ईशान किशन नंबर-5 पर ही खेलते दिखाई देंगे जहां उन्होंने आज तक भारत के लिए बल्लेबाजी नहीं की है। अब देखना होगा कि टीम उन्हें किस तरह टीम में फिट करती है।

यहां तक पहुंचने के लिए पाकिस्तान ने... कप्तान रोहित शर्मा ने महामुकाबले से पहले कहीं 5 बड़ी बातें

कैसा होगा भारत का बॉलिंग कॉम्बिनेशन?

पिच और मौसम को देखकर संभावनाएं जताई जा रही है कि पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया तीन तेज गेंदबाजों और 2 स्पिनर्स के साथ उतरेगा। वहीं हार्दिक पांड्या चौथे तेज गेंदबाज की भूमिका अदा करेंगे। तीन मुख्त तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज होंगे। वहीं स्पिन डिपार्टमेंट कुलदीप यादव के साथ रविंद्र जडेजा संभालेंगे। अगर टीम मैनेजमेंट हार्दिक पांड्या पर गेंदबाजी का ज्यादा लोड देने की सोच रहा है तो इस स्थिति में अक्षर पटेल मोहम्मद शमी को रिप्लेस कर सकते हैं। 

IND vs PAK Live Telecast: कब, कहां और कैसे देखें भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबला टीवी पर लाइव

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित XI: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें