India vs Pakistan Highlights : राहुल-विराट के शतक और कुलदीप के पंजे से चारों खाने चित PAK, ODI में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी जीत
India vs Pakistan : विराट कोहली और लोकेश राहुल के नाबाद शतक के बाद कुलदीप यादव की फिरकी के जादू से भारत ने वर्षा से प्रभावित एशिया कप के सुपर चार मुकाबले में पाकिस्तान को 228 रन से हरा दिया।

India vs Pakistan Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 के सुपर 4 के तीसरे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से हरा दिया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 2 विकेट खोकर 356 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में 128 रन ही बना सकी। कुलदीप यादव ने पांच विकेट लिए। 357 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। इमाम उल हक 9 और कप्तान बाबर आजम 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद बारिश की वजह से मैच एक घंटे तक रुका रहा और फिर जब शुरू हुआ तो शार्दुल ने पहले ही ओवर में मोहम्मद रिजवान को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद कुलदीप यादव ने फखर जमां (27) आगा सलमान (23), शादाब खान (6), इफ्तिखार अहमद (23) और फहीम अशरफ (4) को आउट किया। भारत की पाकिस्तान के खिलाफ रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है।
इससे पहले भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली और केएल राहुल के शतक की बदौलत 50 ओवर में 2 विकेट खोकर 356 रन बनाए। केएल राहुल और विराट कोहली शतक बनाकर नाबाद लौटे। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी और शादाब खान ने 1-1 विकेट लिया। भारत की तरफ से विराट कोहली ने नाबाद 122, जबकि लोकेश राहुल ने नाबाद 111 रन की पारी खेली। शुभमन गिल ने 58 जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 56 रन बनाए। भारत ने सोमवार को कल के स्कोर 24.1 ओवर में 147/2 से आगे खेलते हुए 356 रन बनाए। भारत ने सोमवार को रिजर्व डे के दिन एक भी विकेट नहीं गंवाया और 25.5 ओवर में 209 रन बनाए।
IND vs PAK Reserve Day Highlights-
India score - 356/2 (50)
Pakistan score - 128/10 (32)
10:56 PM India vs Pakistan live score : भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में 228 रनों से रौंद दिया है। पाकिस्तान के आठ विकेट गिरे, लेकिन नसीम शाह और हारिस राउफ बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे।
10:48 PM India vs Pakistan live : कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों को परेशान करके रख दिया है। कुलदीप के आगे पाकिस्तान बल्लेबाज क्रीज पर टिके रहने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए।
10:26 PM India vs Pakistan live : पाकिस्तान को आगा सलमान के रूप में पांचवां झटका लगा है। आगा 32 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हुए।
10:12 PM India vs Pakistan live : रविंद्र जडेजा के ओवर में पाकिस्तान के बल्लेबाज आगा सलमान की आंख में चोट लग गई है। पैडल स्वीप शॉट खेलने के दौरान आगा की आंख के नीचे आकर गेंद लगी, जिससे खून निकलने लगा।
10:02 PM India vs Pakistan live Score : पाकिस्तान को चौथा झटका लगा है। कुलदीप यादव ने फखर जमां को क्लीन बोल्ड कर दिया है। फखर 50 गेंद में 27 रन बनाकर आउट हुए।
9:40 PM India vs Pakistan live Score : पाकिस्तान ने 15 ओवर में तीन विकेट खोकर 65 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान को जीत के लिए 292 रन चाहिए, जोकि मुश्किल लग रहा है।
9:24 PM India vs Pakistan live : बारिश के खलल के बाद जैसे ही मैच शुरू हुआ पाकिस्तान ने अपना तीसरा विकेट गंवा दिया है। मोहम्मद रिजवान 5 गेंद में दो रन बनाकर आउट हुए।
9:10 PM India vs Pakistan DLS Target : बारिश रुक गई है। कवर्स हट गए हैं। कुछ ही देर में मुकाबला शुरू हो सकता है।
8:45 PM India vs Pakistan DLS Target : बारिश की वजह से मैच रुकने के कारण पाकिस्तान को अगर संशोधित डीएलएस टारगेट मिलता है तो वो इस प्रकार होगा। 20 ओवर में 200 रन, 22 में 216, 24 में 230, 26 में 244 रन बनाने का लक्ष्य मिलेगा।
8:14 PM India vs Pakistan weather raport : इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मुकाबला बारिश की वजह से एक बार फिर रुक गया है। पाकिस्तान ने बारिश के कारण मैच रुकने से पहले 11 ओवर में 2 विकेट खोकर 44 रन बनाए हैं। बाबर आजम और इमाम पवेलियन लौट गए हैं।
8:04 PM India vs Pakistan Live : हार्दिक पांड्या ने वनडे नंबर वन बल्लेबाज बाबर आजम का स्टंप उखाड़ दिया है। बाबर 24 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान का ये दूसरा विकेट गिरा है।
7:54 PM India vs Pakistan Live : जसप्रीत बुमराह ने लगातार पांचवां ओवर डाला है और बुमराह के खिलाफ पाकिस्तान के बल्लेबाज परेशान नजर आए हैं।
7:35 PM India vs Pakistan Live Score : जसप्रीत बुमराह ने भारत को पहली सफलता दिलाई है। इमाम उल हक 18 गेंद में 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं।
7:30 PM India vs Pakistan Live Score : पाकिस्तान की शुरुआत काफी धीमी रही है। सिराज और बुमराह ने शुरुआती ओवर के बाद कसी हुई गेंदबाजी की है।
7:19 PM India vs Pakistan Live : भारत के तेज गेंदबाद मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह लय में पूरी तरह से नजर नहीं आ रहे हैं। पहले दो ओवर में पाकिस्तान ने 11 रन बनाए हैं।
7:14 PM India vs Pakistan Live score : पाकिस्तान को जीत के लिए 357 रन बनाने होंगे। फखर जमां और इमाम उल हक बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतर चुके हैं।
6:40 PM India vs Pakistan Live score : भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 2 विकेट खोकर 356 रन बनाए हैं। केएल राहुल और विराट कोहली ने शतक लगाया है।
6:38 PM India vs Pakistan Live : पाकिस्तान के लिए फहीम अशरफ ने आखिरी ओवर डाला। चार गेंदों पर सिर्फ तीन रन बने थे। पांचवीं गेंद नो बॉल गई, जिस पर चौका लगा। फ्री हिट पर भी चौका लगा और फिर आखिरी गेंद पर कोहली ने छक्का लगाया।
6:36 PM India vs Pakistan Live : विराट कोहली और राहुल के बीच तीसरे विकेट के लिए 187 गेंद में 210 से ज्यादा रन की साझेदारी हो चुकी है।
6:30 PM India vs Pakistan Live virat kohli century : विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में वनडे में 13000 रन पूरे कर लिए हैं। वनडे में ये उनका 47वां शतक है। उन्होंने 103 गेंद में शतक पूरा किया।
6:26 PM India vs Pakistan Live KL rahul century : केएल राहुल ने 6 महीने बाद वापसी पर शतक जड़ दिया है। उन्होंने 100 गेंद में 100 रन बनाए।
6:22 PM India vs Pakistan Live score : विराट कोहली और केएल राहुल शतक के करीब पहुंच गए हैं। दोनों ही 90 से ज्यादा रन बनाकर खेल रहे हैं।
6:14 PM India vs Pakistan Live score : भारतीय टीम ने 45वें ओवर में 300 रन पूरे कर लिए हैं। कोहली और राहुल क्रीज पर मौजूद हैं।
6:10 PM India vs Pakistan Live update : केएल राहुल और विराट कोहली शतक के करीब पहुंचने वाले हैं। जबकि भारत 300 के स्कोर के करीब पहुंच गया है।
5:56 PM India vs Pakistan Live score : भारतीय टीम ने 43 ओवर में 2 विकेट खोकर 270 रन बना लिए हैं। विराट कोहली और केएल राहुल के बीच 150 रन की साझेदारी हो चुकी है।
5:42 PM India vs Pakistan Live score : भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 55 गेंद में अर्धशतक पूरा किया है। वह पारी में 4 चौके लगा चुके हैं।
5:42 PM India vs Pakistan Live update : कोहली अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं, वहीं राहुल अर्धशतक लगाकर खेल रहे हैं।
5:34 PM India vs Pakistan Live score : भारत ने 37 ओवर में 2 विकेट खोकर 231 रन बना लिए हैं। कोहली और राहुल के बीच शतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है।
5:26 PM India vs Pakistan Live : शादाब खान को अपने 8वें ओवर में मार पड़ी है। राहुल ने इस ओवर में एक छक्का और एक चौका लगाया। इस ओवर में 14 रन बने।
5:22 PM India vs Pakistan Live score : 6 महीने बाद वापसी कर रहे केएल राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 60 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया है। अपनी पारी में वह 5 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं।
5:14 PM India vs Pakistan Live : भारत ने 32 ओवर में 2 विकेट खोकर 193 रन बना लिए हैं। केएल राहुल अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं।
5:04 PM India vs Pakistan Live score : विराट कोहली और केएल राहुल के बीच तीसरे विकेट के लिए 70 गेंद में 50 रन की साझेदारी हो चुकी है।
4:58 PM India vs Pakistan Live update : पाकिस्तान ने विराट कोहली के खिलाफ कैच आउट के लिए रिव्यू लेने का फैसला किया है। फील्ड अंपायर ने नॉट आउट का फैसला दिया है। पाकिस्तान ने अपने दोनों रिव्यू गंवा दिए हैं।
4:54 PM India vs Pakistan Live score : कोहली ने आज के खेल का पहला चौका लगाया। हारिस राउफ के ना होने से पाकिस्तान की टीम कमजोर नजर आ रही है।
4:45 PM India vs Pakistan Live : भारत ने 25वें ओवर में 150 रन पूरे कर लिए हैं। नसीम शाह ने कोहली और राहुल को अपने पहले ही ओवर में परेशान किया है।
4:40 PM India vs Pakistan Live : लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मैच शुरू हो चुका है। विराट कोहली और केएल राहुल क्रीज पर उतर चुके हैं। भारत ने रविवार को 24.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 147 रन बनाए हैं।
4:32 PM India vs Pakistan Haris rauf : पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज हारिस राउफ आज मैच में गेंदबाजी नहीं करेंगे। एहतियात के तौर पर टीम मैनेजमेंट ने ये फैसला किया है।
4:28 PM India vs Pakistan Live score : रिजर्व डे पर भी करीब 100 मिनट की देरी से मैच शुरू होने के बावजूद ओवर में कटौती नहीं हुई है, जिसका मतलब है कि दोनों टीमें 50-50 ओवर का मैच खेलेंगी।
4:26 PM India vs Pakistan Live : लंबे समय का इंतजार के बाद फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है। अंपायर्स ने मैच शुरू होने के लिए हरी झंडी दे दी है। इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच 4 बजकर 40 मिनट पर शुरू होगा।
4:22 PM India vs Pakistan Live update : भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बल्ला लेकर मैदान पर पहुंच हैं और मैच शुरू होने से पहले बल्लेबाजी प्रैक्टिस कर रहे हैं। कप्तान रोहित शर्मा भी मैदान पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी गेंदबाजी प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं केएल राहुल भी वॉर्म अप करते हुए दिख रहे हैं, वह रनिंग कर रहे हैं।
4:10 PM India vs Pakistan Live : अंपायर्स 4 बजकर 20 मिनट पर मैदान का निरीक्षण करेंगे, उसके बाद पता चल पाएगा कि मैच कब शुरू होगा। स्टेडियम के आस पास मौसम बेहतर नजर आ रहा है।
4:04 PM India vs Pakistan : भारत और पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ी भी मैदान पर पहुंच गए हैं, कप्तान बाबर आजम के साथ पाकिस्तान खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। बाबर भारत के कोच राहुल द्रविड़ से भी मिले। बाबर पिच के बीच जाकर जांच कर रहे हैं। भारत के जडेजा और सिराज के साथ कई खिलाड़ी मैदान पर दिखाई दे रहे हैं।
3:54 PM India vs Pakistan : अंपायर के साथ भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी बारिश रुकने और कवर हटाए जाने के बाद मैदान पर पहुंचे हैं। अंपायर मैदान का निरीक्षण करने के बाद दोनों कप्तानों से बात करेंगे और फिर मैच शुरू होने का समय पता चल सकेगा।
3:48 PM India vs Pakistan : कोलंबो में हो रहे इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। मैदान से कवर हटाए जा रहे हैं और बारिश भी रुक गई है। ऐसे में अगर बारिश फिर से शुरू नहीं हुई तो मैच करीब 1 घंटे के अंदर शुरू हो सकता है।
3:32 PM India vs Pakistan : भारत के खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम के बाहर निकलकर आपस में बातचीत कर रहे हैं, खिलाड़ी भी बारिश से तंग आ गए होंगे। अभी भी मैदान पर कवर हैं और मैच का शुरू हो पाना इस समय फिलहाल मुश्किल लग रहा है।
3:22 PM India vs Pakistan Weather update : श्रीलंका के कोलंबो में लगातार कई दिनों से बारिश हो रही है और इस वजह से भारत और पाकिस्तान मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा गया था लेकिन इससे भी ज्यादा फायदा अभी तक देखने को नहीं मिला है, क्योंकि रिजर्व डे पर भी बारिश लगातार हो रही है।
3:18 PM India vs Pakistan Live score : इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच में बारिश की वजह से एक बार फिर फैंस को निराश होना पड़ा है। रिजर्व डे पर भी बारिश के कारण मैच समय पर शुरू नहीं हो सका है।
3:05 PM India vs Pakistan : इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच बारिश की वजह से दोबारा शुरू नहीं हो पाया है। रिजर्व डे के दिन तीन बजे मैच शुरू होना था लेकिन बारिश की वजह से मैच तय समय पर नहीं शुरू हो सका है।
2:50 PM India vs Pakistan Reserve Day LIVE: बारिश रुके के बाद पिच से कवर्स हटा दिए गए हैं। कुछ ही मिनटों में खेल शुरू हो सकता है।
2:35 PM India vs Pakistan Reserve Day LIVE: फिलहाल बारिश रुक गई है। हालांकि, मैदान पर अभी कवर्स हैं। मैच शुरू होने में 25 मिनट का समय है।
2:20 PM India vs Pakistan Reserve Day LIVE: कोलंबो में बारिश जारी है। मैच शुरू होने में 40 मिनट का समय बाकी है।
1:50 PM India vs Pakistan Reserve Day LIVE: कोलंबो में फिर से बारिश शुरू हो गई है। इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच शुरू होने में एक घंटे का ही समय बचा है। ऐसे में लग नहीं रहा कि मैच तय समय पर शुरू हो पाएगा।
12:54 PM India vs Pakistan Reserve Day Update: कोलंबो में फिलहाल मौसम साफ नजर आ रहा है और धूप भी खिली हुई है। एशियन क्रिकेट काउंसिल ने लेटेस्ट फोटो भी शेयर की है स्टेडियम की, जहां दूर-दूर तक फिलहाल बारिश नजर नहीं आ रही है।
12:54 PM बात इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मुकाबले की करें तो, टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने बारिश की खलल तक 24.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। विराट कोहली और केएल राहुल क्रीज पर मौजूद हैं। वहीं रोहित शर्मा और शुभमन गिल अर्धशतक बनाकर आउट हुए हैं।
कोलंबो के मौसम का लेटेस्ट अपडेट
CLICK HERE FOR LIVE INDIA VS PAKISTAN SCORECARD
CLICK HERE FOR LIVE INDIA VS PAKISTAN HINDI COMMENTARY
India vs Pakistan 10 सितंबर को क्या कुछ हुआ, यहां देखें हाइलाइट्स
india vs pakistan live score reserve day asia cup 2023
रविवार को पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय सलामी जोड़ी ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की और अर्धशतक भी लगाया। रोहित शर्मा 56 और शुभमन गिल 58 रन बनाकर आउट हुए। रोहित ने अपनी पारी में 6 चौके और चार छक्के लगाए, जबकि गिल ने 10 चौके जड़े।
पाकिस्तान के तेज गेंदबाजी आक्रमण ने भारतीय सलामी बल्लेबाजों को आगे घुटने टेक दिए थे। आज मैच में विराट कोहली और वापसी कर रहे केएल राहुल पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी। अगर ये दोनों बड़ी साझेदारी निभाने में कामयाब होते हैं तो भारत पाकिस्तान के सामने बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब हो सकता है।
टीमें: भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज।
पाकिस्तान : फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।
