फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटICC WC 2019 INDvPAK: पाक कप्तान सरफराज बहुत गुस्से में ड्रेसिंग रूम में पहुंचे, जानिए फिर क्या हुआ?

ICC WC 2019 INDvPAK: पाक कप्तान सरफराज बहुत गुस्से में ड्रेसिंग रूम में पहुंचे, जानिए फिर क्या हुआ?

India vs Pakistan ICC World Cup 2019: आईसीसी विश्व कप में भारत ने लगातार सातवीं बार पाकिस्तान को हराया। इस मैच के बाद से ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जमकर आलोचना हो रही है। शोएब अख्तर और वसीम अकरम...

ICC WC 2019 INDvPAK: पाक कप्तान सरफराज बहुत गुस्से में ड्रेसिंग रूम में पहुंचे, जानिए फिर क्या हुआ?
लाइव हिन्दुस्तान टीम,मैनचेस्टरTue, 18 Jun 2019 12:47 PM
ऐप पर पढ़ें

India vs Pakistan ICC World Cup 2019: आईसीसी विश्व कप में भारत ने लगातार सातवीं बार पाकिस्तान को हराया। इस मैच के बाद से ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जमकर आलोचना हो रही है। शोएब अख्तर और वसीम अकरम जैसे टीम के पूर्व क्रिकेटरों ने भी सरफराज अहमद की कप्तानी पर सवाल खड़े किए हैं। इतना ही नहीं मैच के बाद से मीडिया में खबरें आ रही हैं कि पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम का माहौल अच्छा नहीं है और टीम दो गुटों में बंटी हुई है।

दो गुट बने: एक अन्य टीवी चैनल ने कहा कि टीम में दो गुट हैं, जिनमें एक मोहम्मद आमिर का और दूसरा इमाद वसीम का है। इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद एक मशहूर पाक अभिनेता और क्रिकेटप्रेमी ने सोशल मीडिया पर मौखिक संदेश जारी करके शोएब मलिक, इमाम और बाबर आजम पर सरफराज के खिलाफ गुट खड़ा करने का आरोप लगाया था।

INDvPAK: विराट कोहली के लिए रणवीर सिंह ने लिखा EMOTIONAL मेसेज- पढ़ें

WIvBAN: शाकिब अल हसन और बांग्लादेश के खाते में जुड़े पांच धांसू रिकॉर्ड्स

कप्तान का गुस्सा: सूत्रों के मुताबिक दो पाक खिलाड़ियों ने माना कि भारत के खिलाफ सरफराज काफी नाराज होकर ड्रेसिंग रूम में आए थे और अपना गुस्सा कुछ खिलाड़ियों पर निकाला था। एक खिलाड़ी ने कहा, यह गुस्सा हताशा की वजह से था। उन्होंने किसी पर आरोप नहीं लगाया या गुटबाजी की बात नहीं की। उन्होंने यह जरूर कहा कि खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए।

जानिए पाकिस्तान के प्रदर्शन को लेकर टीम के पूर्व क्रिकेटरों ने क्या कुछ कहा-

टीम का चयन ही गलत था। विश्व कप से पहले किसी तरह की रणनीति नजर नहीं आई। इस तरह से बिना लड़े हारना निराशाजनक है। - वसीम अकरम, पूर्व कप्तान

विराट कोहली दिमागी खेल खेलता है। उसने कहा कि वह टॉस जीतता तो पहले गेंदबाजी चुनता और हम उसके जाल में फंस गए। -बासित अली, पूर्व क्रिकेटर

खिलाड़ियों को जवाबदेह बनाना होगा। उन्हें दबाव में खेलने का तरीका आना चाहिए। बोर्ड खिलाड़ियों को प्रदर्शन के आधार पर ही भुगतान करे। -सिकंदर बख्त, पूर्व तेज गेंदबाज

कोई कप्तान इतना बेवकूफ कैसे हो सकता है। सरफराज को क्या पता नहीं था कि हम लक्ष्य का पीछा करने में कितने कमजोर हैं? आपको पता होना चाहिए कि आपकी ताकत बल्लेबाजी नहीं गेंदबाजी है। शोएब अख्तर, पूर्व तेज गेंदबाज

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें