India vs Pakistan Colombo weather LIVE: इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच पर काले बादल? जानें कोलंबो के मौसम का लेटेस्ट अपडेट
India vs Pakistan Colombo weather LIVE update: सुबह-सुबह वहां बारिश होने के 89 प्रतिशत चांस है, वहीं रिपोर्ट के अनुसार दिन का समय आते-आते कोलंबो में बारिश शत प्रतिशत होगी। मैच 3 बजे शुरू होना है।

India vs Pakistan Colombo weather LIVE update: इंडिया वर्सेस पाकिस्तान एशिया कप 2023 का सुपर-4 मुकाबला रिजर्व डे पर पहुंच गया है। यह मैच तय शेड्यूल के अनुसार 10 सितंबर को पूरा होना था, मगर कोलंबो में हो रही भारी बारिश के चलते यह मैच रिजर्व डे में पूरा होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें, एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी एसीसी इस टूर्नामेंट को सफल बनाने की बेजोड़ कोशिश कर रहा है, मगर बारिश उनकी सारी उम्मीदों पर लगातार पानी फेर रही है। एसीसी ने खासतौर पर इस इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मुकाबले के लिए नियमों में बदलाव करते हुए रिजर्व डे रखा है, मगर कोलंबो के मौसम को देखते हुए लग रहा है कि इस रिजर्व डे का भी फायदा होगा। आइए जानते हैं इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच के रिडर्व डे का मौसम का हाल-
8:30 PM India vs Pakistan Colombo weather LIVE: मैच में बारिश ने फिर खलल डाल दिया है। खेल रोके जाने के समय पाकिस्तान का स्कोर 11 ओवर में 44/2 था। भारत ने पाकिस्तान के सामने 57 रन का टारगेट रखा है।
4:45 PM India vs Pakistan Colombo weather LIVE: मैच शुरू हो चुका है। फिलहाल कोलंबो का मौसम पहले से काफी बेहतर दिख रहा है।
3:50 PM India vs Pakistan Colombo weather LIVE: बारिश रुक गई है। खिलाड़ी मैदान पर वार्मअप कर रहे हैं। अंपायर कुछ देर में निरीक्षण करेंगे।
3:00 PM India vs Pakistan Colombo weather LIVE: बारिश दोबारा शुरू हो गई है। ऐसे में फिर से मैदान को कवर्स से ढक दिया गया है।
2:50 PM India vs Pakistan Colombo weather LIVE: अभी बारिश नहीं हो रही है। पिच से कवर्स हट गए हैं।
2:35 PM India vs Pakistan Colombo weather LIVE: फिलहाल बारिश रुक गई है। लेकिन ग्राउंड स्टाफ ने कवर्स नहीं हटाए हैं। मैच शुरू होने में 25 मिनट का समय बचा है।
2:20 PM India vs Pakistan Colombo weather LIVE: कोलंबो में बारिश हो रही है। मैच शुरू होने में 40 मिनट का समय है।
1:45 PM India vs Pakistan Colombo weather LIVE: कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम से मौसम को लेकर ताजा अपडेट सामने आ रहा है। बारिश ने वहां फिर दस्तक दे दी है और पूरे मैदान पर कवर्स बिछा दिए गए हैं। अब देखना होगा कि बारिश कितनी लंबी चलती है और ग्राउंड्समैन को मैदान सुखाने में कितना समय लगेगा। अगर बारिश लंबी चली तो 3 बजे मैच शुरू हो पाना मुश्किल होगा।
1:00 PM आर प्रेमदासा स्टेडियम से एसीसी यानी एशियन क्रिकेट काउंसिल ने ताजा तस्वीर शेयर की है जिसमें बाद छट चुके हैं और धूप खिली दिखाई दे रही है। उम्मीद है कि मैच तय समय पर यानी कि दोपहर 3 बजे शुरू होगा।
12:25 PM India vs Pakistan Colombo weather LIVE: कोलंबो से सीधी जानकारी आ रही है कि बादलों ने फिर मंडराना शुरू कर दिया है, अभी तक धूप खिलखिला रही थी। मगर फिलहाल बारिश के कोई अपडेट नहीं है। मैच शुरू होने में ढाई घंटे का ही समय रह गया है।
11:45 AM India vs Pakistan Colombo weather LIVE: इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच आज दोपहर 3 बजे दोबारा शुरू होना है, मगर बारिश के पूर्वानुमान को देखकर लगता नहीं कि मैच समय पर शुरू हो पाएगा। फिलहाल ओवर्स में किसी तरह की कटौती नहीं हुई है।
11:20 AM India vs Pakistan Colombo weather LIVE: पूर्व पाकिस्तानी लीजेंड गेंदबाज वसीम अकरम ने कोलंबो से ताजा अपडेट दिया है कि वहां फिलहाल बारिश रुक गई है, मगर पूरी रात बारिश होती रही है। अब देखने वाली बात यह होगी कि ग्राउंड सूखा है या नहीं।
10:30 AM India vs Pakistan Colombo weather LIVE: कोलंबो से लेटेस्ट वेदर अपडेट सामने आ रहा है। बारिश रुक चुकी है और धूप भी खिलना शुरू हो चुकी है। इंडिया और पाकिस्तान के फैंस के लिए यह खुशी की बात है।
10:00 AM India vs Pakistan Colombo weather LIVE: इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच पर आज कालें बदलों का साया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि आज मैच पूरा हो पाएगा या नहीं?
इंडिया वर्सेस पाकिस्तान रिजर्व डे वेदर अपडेट
Accuweather की रिपोर्ट के अनुसार कोलंबो का मौसम कल के मुकाबले आज और ज्यादा खराब रहने वाला है। सुबह-सुबह वहां बारिश होने के 89 प्रतिशत चांस है, वहीं रिपोर्ट के अनुसार दिन का समय आते-आते कोलंबो में बारिश शत प्रतिशत होगी। इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मुकाबला रिजर्व डे पर भी दोपहर 3 बजे शुरू होगा, ऐसे में मौसम के हालात को देखते हुए लगता नहीं कि मुकाबला तय समय पर शुरू होगा। वहीं कोलंबो के शाम के मौसम की बात करें तो बारिश की 97 प्रतिशत चांस है। आज के पूरे दिन के मौसम पूर्वानुमान को देखते हुए लगता नहीं कि मैच हो पाएगा।
इंडिया वर्सेस पाकिस्तान, कोलंबो में बारिश के प्रति घंटे का पूर्वानुमान
दोपहर 3 बजे- 49 प्रतिशत
दोपहर 4 बजे- 73 प्रतिशत
शाम 5 बजे- 73 प्रतिशत
शाम 6 बजे- 49 प्रतिशत
शाम 7 बजे- 63 प्रतिशत
रात 8 बजे- 49 प्रतिशत
रात 9 बजे- 49 प्रतिशत
रात 10 बजे- 51 प्रतिशत
रात 11 बजे- 47 प्रतिशत
इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच का अब तक का हाल
इंडिया वर्सेस पाकिस्तान एशिया कप 2023 सुपर-4 मैच में बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शुरुआती कुछ ओवरों में ही उनके इस फैसले को गलत साबित कर दिया। रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच शतकीय साझेदारी हुई। रोहित ने इस दौरान 56 तो गिल ने 58 रन बनाए। बारिश की वजह से खेल रुकने तक भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 24.1 ओवर में 147 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। विराट कोहली के साथ केएल राहुल क्रीज पर मौजूद हैं। रिजर्व डे पर अगर मैच होता है तो वह 24.1 ओवर से ही शुरू होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।