india vs Pakistan Highlights: भारत-पाकिस्तान मैच में बारिश बनी विलेन, दूसरी पारी नहीं हुई शुरू, लगातार बारिश ने फैंस को किया निराश
IND vs PAK Pallekele Weather Updates: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का मुकाबला बारिश की वजह से रद्द घोषित कर दिया गया। मैच पूरा नहीं होने के कारण भारत और पाकिस्तान को 1-1 अंक मिले हैं।

India vs Pakistan asia cup 2023 Highlights : भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का तीसरा मुकाबला बारिश की वजह से रद्द घोषित कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ बारिश से प्रभावित एशिया कप मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ईशान किशन और हार्दिक पांड्या की शतकीय साझेदारी की बदौलत 48.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 266 रन बनाए। भारत की पारी के खत्म होने के तुरंत बारिश ने दस्तक दी थी, जिसके कारण मैच शुरू नहीं हो सका है। अंपायर के 9 बजे ग्राउंड का निरीक्षण करने के बाद पाकिस्तान को संशोधित टारगेट मिला था। लेकिन बारिश के कारण मैच शुरू नहीं हो पाया, जिसके बाद अंपायर ने मैच को रद्द करने का फैसला किया।
इससे पहले भारतीय पारी के दौरान बारिश के कारण दो बार रुकावट आई, जिसके कारण भारत को नुकसान हुआ और पाकिस्तान विकेट लेने में कामयाब रहा। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा था। शाहीन अफरीदी ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। रोहित 11 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विराट कोहली भी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके और सात गेंद में चार रन बनाकर आउट हुए। करीब 5 महीने बाद वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर अच्छी लय में नजर आए लेकिन 9 गेंद में 14 रन ही बना सके। शुभमन गिल ने 10 रन बनाए। इसके बाद ईशान किशन और हार्दिक पांड्या के बीच पांचवें विकेट के लिए 141 गेंद में 138 रन की साझेदारी हुई। ईशान किशन ने 81 गेंद में 9 चौके और दो छक्के की मदद से 82 रन बनाए। हार्दिक ने 90 गेंद में 87 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों के अलावा भारत का कोई बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा नहीं छू सका। पाकिस्तान के लिए तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने चार, हारिस रऊफ और नसीम शाह ने तीन तीन विकेट लिए।
India vs Pakistan Asia Cup 2023 Match Live Scorecard
Ind vs Pak Asia Cup match live Hindi Commentary
India vs Pakistan Score Asia Cup 2023 Highlights
IND 266/10 (48.5 ओवर)
9:14 PM India vs Pakistan भारत और पाकिस्तान के बीच पल्लेकेल में हुआ मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में 266 रन बनाए थे। बारिश के कारण पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी के लिए नहीं उतर सकी और मैच को रद्द कर दिया गया।
9:14 PM ind vs Pak live score बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण मैच शुरू नहीं हो पा रहा है। अंपायर ने 9 बजे के बाद ग्राउंड का निरीक्षण किया और मैच शुरू होने ही वाला था कि फिर से बारिश आ गई। पाकिस्तान को संशोधित टारगेट 36 ओवर में 226 रन मिला था।
9:03 PM India vs Pakistan Match LIVE Score भारत के कुछ खिलाड़ी मैदान पर पहुंच गए हैं। हालांकि रोहित और कोहली अंपायर के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। अंपायर दोनों टीमों के कप्तान से बातचीत कर रहे हैं।
8:40 PM बारिश के कारण मैदान को पूरी तरह कवर से ढक दिया गया है। फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है। अगर मैच दोबारा शुरू होता है तो ओवर घटाए जाएंगे, क्योंकि एशियन क्रिकेट काउंसिल के खेल के नियमों के मुताबिक अगर ब्रेक के बाद एक घंटे के अंदर खेल नहीं शुरू होता तो ओवर कम होते जाएंगे।
8:10 PM भारत वर्सेस पाकिस्तान मुकाबले में एक बार फिर बारिश ने दस्तक दी है। हालांकि इस समय भारतीय पारी समाप्त हुई है तो ब्रेक के बाद मैच शुरू होगा। लेकिन मैदान पर कवर नजर आ रहे हैं।
7:46 PM भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 266 रन ही बना सकी है। भारत के लिए हार्दिक ने 87 और ईशान ने 82 रन की पारी खेली।
7:38 PM जसप्रीत बुमराह और कुलदीप ने नौवें विकेट के लिए 23 गेंद में 19 रन जोड़ लिए हैं, जोकि काफी काफी जरूरी रन हैं।
7:32 PM भारत ने 46 ओवर में 8 विकेट खोकर 252 रन बना लिए हैं। पिछले 5 ओवर में भारत ने 26 रन बनाते हुए तीन विकेट भी गंवाए हैं।
7:20 PM पाकिस्तान ने सात गेंद के अंदर तीन विकेट झटककर मैच में फिर वापसी कर ली है। शार्दुल ठाकुर तीन रन बनाकर आउट हुए।
7:20 PM हार्दिक के बाद रविंद्र जडेजा भी पवेलियन लौट गए हैं। शाहीन अफरीदी ने एक ही ओवर में दो विकेट चटकाए हैं। जडेजा 22 गेंद में 14 रन बना सके।
7:18 PM भारतीय टीम को हार्दिक पांड्या के रूप में बड़ा झटका लगा है। हार्दिक पांड्या 90 गेंद में 87 रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक ने अपनी पारी में 7 चौके और एक छक्का लगाया।
7:02 PM ind vs Pak Match भारत ने 42 ओवर में 5 विकेट खोकर 237 रन बना लिए हैं। हार्दिक शतक के करीब पहुंच रहे हैं।
6:54 PM India vs Pakistan Match LIVE ईशान किशन एक दमदार पारी खेलकर पवेलियन लौट गए हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ने 81 गेंद में 82 रन बनाए। अपनी पारी में ईशान ने 9 चौके और दो छक्के लगाए।
6:42 PM 37वें ओवर में भारतीय बल्लेबाज ईशान और हार्दिक ने नवाज के खिलाफ कुछ बड़े शॉट खेले हैं, जिससे ये लग रहा है कि भारत 300 के करीब पहुंचना चाहता है।
6:34 PM पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पांड्या अपने करियर की सबसे यादगार पारियों में से एक खेल रहे हैं। ईशान के साथ उन्होंने शतकीय साझेदारी पूरी की और अब 62 गेंद में फिफ्टी पूरी कर ली है।
6:26 PM ईशान किशन और हार्दिक पांड्या के बीच शतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है। 111 गेंदों में 100 रन पूरे हुए।
6:20 PM भारत ने 32 ओवर में 4 विकेट खोकर 160 रन बना लिए हैं। ईशान किशन और हार्दिक काफी धैर्य से खेल रहे हैं, इस साझेदारी की बदौलत भारत ने मैच में वापसी कर ली है।
6:08 PM ईशान किशन ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शानदार पारी खेली है। लगातार विकेट गिरने के बावजूद उन्होंने एक छोर संभाले रखा और अर्धशतक पूरा कर लिया है। किशन ने 54 गेंद में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन पूरे किए।
6:02 PM भारत के चार विकेट गिर चुके हैं। शाहीन अफरीदी ने रोहित और कोहली को आउट किया, जबकि हारिस राउफ ने गिल और अय्यर को पवेलियन का रास्ता दिखाया है, चौथा विकेट गिरने के बाद से ईशान और हार्दिक के बीच 70 से ज्यादा रन की साझेदारी हो चुकी है।
5:48 PM -ind vs Pak Match हार्दिक पांड्या और ईशान किशन के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो गई है। भारत के लिए ये अच्छी खबर है। ईशान फिफ्टी के करीब पहुंच गए हैं।
5:40 PM - India vs Pakistan Match LIVE Score भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लगातार अंतराल पर विकेट गिरने के बावजूद 20वें ओवर में 100 रन पूरे कर लिए हैं। ईशान किशन और हार्दिक क्रीज पर मौजूद है।
5:28 PM पाकिस्तान ने ईशान किशन के खिलाफ 18वें ओवर में कैच आउट के लिए डीआरएस लेने का फैसला किया, हालांकि रिव्यू में साफ दिखा कि गेंद और बल्ले का संपर्क नहीं हुआ था। पाकिस्तान ने अपना रिव्यू गंवा दिया है।
5:24 PM ईशान किशन पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं। हारिस लगातार 145 किमी/घंटा की ज्यादा स्पीड से गेंदबाजी कर रहे हैं, जिसका सामना करने में भारतीय बल्लेबाजों को मुश्किलें हो रही हैं। यहां तक कि विकेट के पीछे खड़े मोहम्मद रिजवान भी दिक्कत महसूस कर रहे हैं।
5:16 PM India vs Pakistan पाकिस्तान ने भारत के चार विकेट झटककर बैकफुट पर धकेल दिया है। गिल के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या क्रीज पर उतरे हैं।
5:09 PM -ind vs Pak Match शुभमन गिल 32 गेंद में 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। हारिस राउफ ने उन्हें आउट किया। इसी के साथ भारत का चौथा विकेट गिर गया है।
5:03 PM - India vs Pakistan Match LIVE भारत की पारी के 13 ओवरों का खेल समाप्त हो चुका है। बारिश के कारण 2 घंटे में सिर्फ 13 ओवर ही हुए। भारत का स्कोर 3 विकेट पर 63 रन है। ईशान किशन और शुभमन गिल क्रीज पर हैं।
4:55 PM - भारत और पाकिस्तान के बीच मैच फिर से शुरू हो गया है। बारिश ने करीब 20 मिनट का खेल खराब किया। हालांकि, अभी तक ओवरों में कटौती नहीं हुई है।
4:46 PM - बारिश रुक चुकी है और पिच के साथ-साथ मैदान से भी कवर हटा लिए गए हैं। मैच जल्दी शुरू होगा। पहली बार बारिश का फायदा पाकिस्तान ने उठाया था। क्या इस बार भी ऐसा ही होगा?
4:35 PM - India vs Pakistan मैच में दूसरी बार बारिश ने खेल में खलल डाला। भारत का स्कोर 51 रन पर 3 विकेट है। 11,2 ओवर का खेल हो चुका है। पहली बार बारिश के बाद से भारत को तीन झटके लगे।
4:27 PM - Ind vs Pak Match भारत को तीसरा झटका श्रेयस अय्यर के रूप में लगा, जो 9 गेंदों में 14 रन बनाकर हारिस राऊफ की गेंद पर फखर जमान के हाथों कैच आउट हुए। भारत पूरी तरह बैकफुट पर है। अब ईशान किशन क्रीज पर आए हैं।
4:18 PM - India vs Pakistan Match LIVE Score श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल के कंधों पर अब जिम्मेदारी है। श्रेयस ने कुछ अच्छे शॉट लगाए हैं। स्कोर अब 8 के बाद 40 के पार है।
4:07 PM - Ind vs Pak Match LIVE भारत को दूसरा झटका विराट कोहली के रूप में लगा, जो 7 गेंदों में 4 रन बना सके। उनको भी शाहीन अफरीदी ने बोल्ड किया। अब क्रीज पर श्रेयस अय्यर आए हैं।
4:05 PM - भारत की पारी के 6 ओवर का खेल समाप्त हो गया है। विराट कोहली ने नसीम को शानदार चौका जड़ा।
3:58 PM - ind vs Pak Match भारत को पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा। वे 22 गेंदों में 11 रन बनाकर शाहीन अफरीदी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। क्रीज पर विराट कोहली आए हैं।
3:55 PM - india vs Pakistan match live score भारत और पाकिस्तान के बीच मैच फिर से शुरू हो गया है। रोहित-गिल की जोड़ी क्रीज पर है। शाहीन अपना तीसरी ओवर फेंक रहे हैं।
3:43 PM - ind vs Pak Match live कैंडी में बारिश रुक गई है। पिच और मैदान से कवर हटाए जा रहे हैं। मैच जल्दी शुरू हो सकता है।
विकेट बचाकर खेलना क्यों जरूरी है?
भारतीय टीम ने 4.2 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 15 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम इसलिए भी संभलकर खेल रही है, क्योंकि कैंडी में ओवरकास्ट कंडीशन्स हैं और लगातार बारिश होने की संभावना है। यही कारण है कि मैच में डकवर्थ लुईस मेथड लागू हो सकता है और इस स्थिति में अगर आपके पास विकेट होते हैं तो आपके रन बढ़ जाते हैं। यही सोचकर कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल बल्लेबाजी कर रहे हैं। हालांकि, फिलहाल मैच रुका हुआ है।
3:35 PM - india vs Pakistan Match में बारिश ने खलल डाला है। जब से मैच रुका है, तब से बारिश जारी है। हालांकि, बारिश ज्यादा तेज नहीं है।
3:25 PM - ind vs Pak live score भारत बनाम पाकिस्तान मैच में 4 ओवर के बाद बारिश ने खलल डाला। पिच और मैदान के कुछ हिस्सों को कवर किया गया है। भारत का स्कोर बिना नुकसान के 15 रन है।
India vs Pakistan Asia Cup 2023 Match Live Scorecard
3:22 PM - india vs Pakistan Match Score भारत की सधी शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ हुई है। रोहित और गिल ने मिलकर 4 ओवर में बिना विकेट गंवाए 15 रन बनाए हैं। शाहीन अफरीदी और नसीम शाह ने 2-2 ओवर किए हैं।
3:15 PM - ind vs Pak Match live score भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने पहले ओवर के बाद शाहीन के अगले ओवर में भी एक चौका जड़ा। तीन ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना विकेट के नुकसान पर 14 रन है।
3:10 PM - india vs Pakistan Live Match दूसरे ओवर में भारतीय बल्लेबाजों ने सिर्फ 3 रन बनाए। ये ओवर नसीम शाह ने किया। भारतीय बल्लेबाज संभलकर खेल रहे हैं।
3:05 PM - ind vs Pak live score भारत ने पहले ओवर में 6 रन बनाए। कप्तान रोहित ने शाहीन के खिलाफ एक चौका भी जड़ा।
3:00 PM - india vs pakistan match live score भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपन करने आए हैं। शाहीन अफरीदी पहला ओवर पाकिस्तान के लिए कर रहे हैं।
2:45 PM - Playing XIs of India and Pakistan
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, आघा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस राऊफ।
2:40 PM - India vs Pakistan live score भारत की टीम शीट में ईशान किशन को नंबर तीन पर रखा गया है, क्या विराट कोहली नंबर चार पर बल्लेबाजी करने वाले हैं? ये बड़ा सवाल रहेगा।
2:32 PM - Ind vs Pak Match Toss Update भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत की टीम चार पेसर्स के साथ उतरी है, जिसमें हार्दिक पांड्या भी शामिल हैं।
2:22 PM - India vs Pakistan Match LIVE भारतीय खिलाड़ी ने हडल टॉक शुरू कर दी है। कप्तान रोहित शर्मा और अन्य खिलाड़ी एकजुट हुए हैं। जल्द टॉस होने की संभावना है।
2:00 PM - Ind vs Pak Math LIVE कैंडी में इस समय मौसम साफ है और कवर पिच और मैदान से हटाए जा रहे हैं। टॉस अपने निर्धारित समय यानी ढाई बजे हो सकता है। फिलहाल बारिश नहीं हो रही है।
1:43 PM - कैंडी में स्टेडियम में अभी भी पिच पर कवर हैं, क्योंकि थोड़ी बहुत बूंदा-बांदी हो रही है। कुछ समय पहले तक मैदान का ज्यादातर हिस्सा कवर्स से घिरा था, लेकिन फिलहाल पिच पर ही कवर हैं।
1:35 PM - Ind vs Pak Match LIVE हॉटस्टार के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2023 के अपने पहले मैच के लिए स्टेडियम पहुंच गई है। पाकिस्तान की टीम भी जल्द स्टेडियम पहुंचने वाली है।
1:00 PM - India vs Pakistan LIVE: कैंडी में करीब साढ़े 12 बजे जरूर थोड़ी बहुत बारिश हुई हो, लेकिन एक बजे मौसम साफ है। स्टेडियम के बाहर फैंस पहुंच चुके हैं और जल्द ही स्टेडियम में भी एंट्री लेने वाले हैं।
12:30 PM - Ind vs Pak Live Match: एशिया कप 2023 कवर करने के लिए गए पत्रकारों ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर इस बात की जानकारी दी है कि कैंडी में बारिश शुरू हो गई है। ऐसे में मैच में बारिश बाधा बन सकती है, लेकिन फिलहाल के लिए किसी भी तरह की समस्या नहीं है, क्योंकि मैच को शुरू होने में अभी भी दो घंटे बाकी हैं।
12:15 PM - India vs Pakistan Match LIVE भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर लोग उत्साहित हैं, लेकिन कैंडी में मौजूद लोगों की निगाहें इस समय आसमान की ओर हैं, क्योंकि बारिश मैच का मजा किरकिरा कर सकती है।
11:45 AM - कैंडी में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच अपने निर्धारित समय पर शुरू होगा। फिलहाल तो यही कहा जा सकता है, क्योंकि आसमान साफ है और स्टेडियम में मैच की तैयारी शुरू हो चुकी है। कई तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हैं।
11:15 AM - India vs Pakistan Match में टॉस दोपहर ढाई बजे होगा, जबकि मैच 3 बजे शुरू होगा।
भारतीय टीम ने चार तेज गेंदबाजों को चुना है। हालांकि, मोहम्मद शमी प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और हार्दिक पांड्या को खिलाए जाने की बात कबूल की और स्पिनर्स के रूप में रविंद्र जडेजा के साथ कुलदीप यादव होंगे। विकेटकीपर ईशान किशन मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए नजर आएंगे।
Ind vs Pak Asia Cup Match Timings
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का बड़ा मुकाबला अब से कुछ देर में शुरू होगा। इस मैच में टॉस भारत के समय के अनुसार दोपहर ढाई बजे होगा, जबकि मैच की पहली गेंद तीन बजे फेंकी जाएगी। उस समय श्रीलंका में भी यही समय होगा, क्योंकि दोनों देशों की टाइमिंग में कोई अंतर नहीं है। अगर बारिश ने मैच में खलल डाला तो फिर मैच को देर से शुरू किया जा सकता है। उस पर आपको अपडेट यहां मिलती रहेगी।
India vs Pakistan Head to Head Record in Asia Cup ODIs
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के इतिहास में अब तक कुल 13 मुकाबले खेले गए हैं। भारतीय टीम ने इनमें से 7 मैचों में बाजी मारी है, जबकि 5 बार पाकिस्तान की टीम ने मुकाबला अपने नाम किया है। एक मैच बेनतीजा रहा था। ऐसे में दोनों टीमों की टक्कर देखने ही बनती है। पिछला मुकाबला वनडे फॉर्मेट में एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 2018 में हुआ था, जिसे भारत ने 9 विकेट से जीता था।
