फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटindia vs pakistan asia cup 2018: हताश पाक कप्तान सरफराज अहमद ने इसे बताया हार की सबसे बड़ी वजह

india vs pakistan asia cup 2018: हताश पाक कप्तान सरफराज अहमद ने इसे बताया हार की सबसे बड़ी वजह

टीम इंडिया ने एक ही हफ्ते के अंदर पाकिस्तान को लगातार दूसरी बार हराया। 19 सितंबर को एशिया कप के लीग राउंड में आठ विकेट से जीत दर्ज करने के बाद भारत ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में...

india vs pakistan asia cup 2018: हताश पाक कप्तान सरफराज अहमद ने इसे बताया हार की सबसे बड़ी वजह
लाइव हिन्दुस्तान टीम,दुबईTue, 25 Sep 2018 10:03 AM
ऐप पर पढ़ें

टीम इंडिया ने एक ही हफ्ते के अंदर पाकिस्तान को लगातार दूसरी बार हराया। 19 सितंबर को एशिया कप के लीग राउंड में आठ विकेट से जीत दर्ज करने के बाद भारत ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान को 9 विकेट से हराया। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद इस हार से काफी हताश नजर आए। उन्होंने मैच के बाद कहा कि टीम घटिया फील्डिंग की वजह से हारी।

सरफराज ने पोस्ट प्रेजेंटेशन में कहा, 'हमने कैच ड्रॉप करके खुद के लिए मुश्किलें बढ़ा लीं। इसके अलावा हमने करीब 20-25 रन भी कम बनाए। अगर हमने कैच टपकाए नहीं होते, तो मैच रोचक हो सकता था। साथी खिलाड़ी काफी कड़ी मेहनत कर रहे हैं लेकिन वो कैच ड्रॉप कर बैठे। दोपहर में इस विकेट पर बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल था। नए बल्लेबाजी के लिए आकर सेट होना आसान नहीं था।'

लाइव हिन्दुस्तान पर एशिया कप की फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

'जल्द विकेट चटका लेते तो मैच रोमांचक हो जाता'

उन्होंने कहा, 'अगर हमने जल्द विकेट चटका लिए होते, तो ये लक्ष्य भारत के लिए मुश्किल हो सकता था। शुरुआती ओवरों में हम जल्द विकेट गंवा रहे हैं, ऐसी स्थिति से निपट पाना आसान नहीं होता है। जिस तरह से उन्होंने (शिखर धवन और रोहित शर्मा) बल्लेबाजी की, सारा क्रेडिट उन्हें जाता है। उन्होंने हमसे बेहतर स्किल्स दिखाई। अगर हमें फाइनल में जाना है तो अपनी स्किल्स पर बहुत मेहनत करने की जरूरत है। बांग्लादेश के खिलाफ हमारा मैच करो या मरो वाला होगा। उम्मीद करते हैं कि हम जीत दर्ज करेंगे।'

india vs pakistan: धांसू जीत के बाद बोले कप्तान रोहित शर्मा- मैं किसी का क्रेडिट नहीं छीनूंगा

IND vs PAK: मैन ऑफ द मैच बने शिखर धवन, बताया क्या था टीम इंडिया की जीत का प्लान

सुपर फोर के इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 50 ओवर में सात विकेट पर 237 रनों पर रोक लिया और फिर 39.3 ओवर में महज एक विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें