फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटasia cup 2018 india vs pakistan: धांसू जीत के बाद बोले कप्तान रोहित शर्मा- मैं किसी का क्रेडिट नहीं छीनूंगा

asia cup 2018 india vs pakistan: धांसू जीत के बाद बोले कप्तान रोहित शर्मा- मैं किसी का क्रेडिट नहीं छीनूंगा

भारत का एशिया कप में अजेय अभियान जारी है। रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सुपर फोर के मैच में भारत ने पाकिस्तान को 9 विकेट से धो डाला। कप्तान रोहित शर्मा ने नॉटआउट 111 जबकि...

asia cup 2018 india vs pakistan: धांसू जीत के बाद बोले कप्तान रोहित शर्मा- मैं किसी का क्रेडिट नहीं छीनूंगा
लाइव हिन्दुस्तान टीम,दुबई Tue, 25 Sep 2018 10:03 AM
ऐप पर पढ़ें

भारत का एशिया कप में अजेय अभियान जारी है। रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सुपर फोर के मैच में भारत ने पाकिस्तान को 9 विकेट से धो डाला। कप्तान रोहित शर्मा ने नॉटआउट 111 जबकि शिखर धवन ने 114 रनों की पारी खेली। मैच के बाद कप्तान रोहित काफी खुश नजर आए। उन्होंने धवन की और पूरी टीम यूनिट की जमकर तारीफ की।

लाइव हिन्दुस्तान पर एशिया कप की फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

रोहित ने मैच के बाद कहा, 'हम लड़कों से इस तरह का प्रदर्शन चाहते थे। परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण थी और इनमें खेलना आसान नहीं है। हम सभी ने जीत का जज्बा दिखाया। हमने इस पर बात की थी कि जो पिछला प्रदर्शन है वो बीती बात है और हमें आज नए सिरे से अच्छा खेल दिखाना होगा और हमने ऐसा किया। मैं किसी का क्रेडिट नहीं छीनना चाहूंगा, सबके अच्छे प्रदर्शन की वजह से हम जीते हैं।'

india vs pakistan asia cup 2018: रोहित-धवन ने तोड़ा सहवाग-गंभीर का सालों पुराना रिकॉर्ड, जानिए कैसे

Asia Cup India vs Pakistan: रोहित के नाम सेंचुरी से लेकर छक्कों तक के नए रिकॉर्ड्स, देखें पूरी लिस्ट

धवन के साथ पारी की शुरुआत करने के बाद में रोहित ने कहा, 'धवन के साथ पारी का आगाज करते हुए मुझे उससे बात करने की जरूरत भी नहीं पड़ती। हम दोनों कई पारियां साथ में खेल चुके हैं और एक दूसरे के खेल को अच्छी तरह से समझते हैं। हम जानते हैं कि पहले दस ओवर कितने महत्वपूर्ण हैं। अगर हम इन दस ओवरों में अच्छा करते हैं तो लक्ष्य हासिल करना आसान हो जाता है।'

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें