इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड मैच: ट्रेंट बोल्ट का बड़ा बयान, दुनिया के बेस्ट ओपनर बल्लेबाज हैं रोहित शर्मा
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को दुनिया का बेस्ट ओपनर बल्लेबाज बताया है। इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड मैच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है।

India vs New Zealand: इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में रविवार को खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। यानी कि आज भी भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरेगी। ऐसे में सभी की निगाहें कप्तान रोहित शर्मा से शानदार शुरुआत दिलाने की होगी। बता दें कि इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड मैच से पहले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने रोहित शर्मा पर बड़ा बयान दिया है।
दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं रोहित
ट्रेंट बोल्ट ने एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि वर्तमान में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा विश्व के सबसे अच्छे ओपनर बल्लेबाज हैं। बता दें कि रोहित शर्मा विश्व कप की शुरुआत से ही शानदार फार्म में हैं। रोहित शर्मा भारत की ओर से विश्व कप 2023 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। रोहित शर्मा विश्व कप 2023 में अपने शानदार फार्म की बदौलत ढेर सारे नए कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं।
20 साल से कोई मैच नहीं जीत पाई है टीम इंडिया
बता दें कि टीम इंडिया ने साल 2003 के बाद से वनडे विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ कोई भी मुकाबला नहीं जीता है। साल 2019 के विश्व कप में भी टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों सेमीफाइनल मुकाबले में शिकस्त झेलनी पड़ी थी। आज के मैच में टीम इंडिया जीतकर प्वाइंट्स टेबल में भी नंबर वन का स्थान हासिल करना चाहेगी।
