फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटNew Zealand vs India Test Series: वनडे-टी20 के बाद टेस्ट की बारी, रॉस टेलर बनेंगे इस मुकाम को हासिल करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर

New Zealand vs India Test Series: वनडे-टी20 के बाद टेस्ट की बारी, रॉस टेलर बनेंगे इस मुकाम को हासिल करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर

न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर भारत के खिलाफ जैसे ही वेलिंग्टन में पहला टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे तो एक नया इतिहास रच देंगे। 35 साल का यह खिलाड़ी भारत के खिलाफ 21 फरवरी से शुरू हो रहे टेस्ट मैच...

New Zealand vs India Test Series: वनडे-टी20 के बाद टेस्ट की बारी, रॉस टेलर बनेंगे इस मुकाम को हासिल करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 18 Feb 2020 07:03 PM
ऐप पर पढ़ें

न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर भारत के खिलाफ जैसे ही वेलिंग्टन में पहला टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे तो एक नया इतिहास रच देंगे। 35 साल का यह खिलाड़ी भारत के खिलाफ 21 फरवरी से शुरू हो रहे टेस्ट मैच से इस प्रारूप का अपना 100वां मैच खेलेगा। इसी के साथ रॉस टेलर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 मैच पूरा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। 

रॉस टेलर 100 टेस्ट खेलने के मामले में ब्रेंडन मैकुलम, डेनियल विटोरी और स्टीफन फ्लेमिंग जैसे न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो जाएंगे। अपनी इस उपलब्धि पर बात करते हुए उन्होंने इस मौके पर अपने मेंटोर दिवंगत मार्टिन क्रो का, प्रेरित करने के लिए शुक्रिया अदा किया।

उन्होंने कहा, ''उन्होंने (क्रो ने) मुझमें कुछ ऐसा देखा जो मैंने खुद भी महसूस नहीं किया। मैं तो एक टेस्ट खेलकर काफी खुश रहता लेकिन 100वां टेस्ट खेलना बहुत खास है। मेरे प्रेरणास्रोत क्रो ही हैं।''

New Zealand vs India Test Series: बॉन्ड ने किया डिकोड, बुमराह न्यूजीलैंड में क्यों नहीं रहे असरदार

रॉस टेलर ने कुछ वक्ट पहले कहा था, ''किसी का करियर परफेक्ट नहीं होता। कई बार आप नाकाम रहते हैं। गलतियां और हालात आपको परिपक्व बनाते हैं।'' यह पूछने पर कि सौ टेस्ट की उनके लिए क्या अहमियत है? उन्होंने कहा, ''शायद अब बूढ़़ा हो गया है। लेकिन मैं अपनी उपलब्धियों से खुश हूं।''

टेलर ने कहा, ''एक बल्लेबाज के तौर टेस्ट क्रिकेट और क्रिकेट में मैने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। वेलिंग्टन की मेरे दिल में खास जगह है। मैं अपने करियर के आखिर में इन सुनहरी यादों को सहेजकर रखूंगा।''

New Zealand vs India Test Series: टेस्ट मैच से पहले ट्रेंट बोल्ट ने विराट कोहली को दी चेतावनी, कही ये बात

रॉस टेलर ने अपनी उपलब्धियों का श्रेय पत्नी विक्टोरिया को देते हुए कहा, ''मेरी पत्नी विक्टोरिया के लिए तीन बच्चों को अकेले पालना आसान नहीं था। हम इतना समय खेलते हैं लेकिन जब घर पर होते हैं तो मैं उनका पिता होता हूं। मेरे बच्चे इतने बड़े हो गए हैं कि समझते हैं कि उनके पिता क्या करते हैं।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें