फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटNew Zealand vs India Test Series: 'भारतीय सलामी बल्लेबाजों को भले ही अनुभव नहीं हो, लेकिन वे प्रतिभाशाली हैं'

New Zealand vs India Test Series: 'भारतीय सलामी बल्लेबाजों को भले ही अनुभव नहीं हो, लेकिन वे प्रतिभाशाली हैं'

न्यूजीलैंड के सीनियर तेज गेंदबाज टिम साउदी को लगता है कि भारत के मंयक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ की सलामी जोड़ी को भले ही इतना अनुभव नहीं हो, लेकिन दो टेस्ट मैचों की आगामी सीरीज में उनमें कुछ कर दिखाने की...

New Zealand vs India Test Series: 'भारतीय सलामी बल्लेबाजों को भले ही अनुभव नहीं हो, लेकिन वे प्रतिभाशाली हैं'
एजेंसी,वेलिंग्टनWed, 19 Feb 2020 07:17 PM
ऐप पर पढ़ें

न्यूजीलैंड के सीनियर तेज गेंदबाज टिम साउदी को लगता है कि भारत के मंयक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ की सलामी जोड़ी को भले ही इतना अनुभव नहीं हो, लेकिन दो टेस्ट मैचों की आगामी सीरीज में उनमें कुछ कर दिखाने की पूरी क्षमता है। रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग चोट के कारण इसमें नहीं खेल पाएंगे जबकि लोकेश राहुल का चयन नहीं किया गया, इससे जिम्मेदारी शॉ (दो टेस्ट) और अग्रवाल (नौ टेस्ट) के कंधों पर होगी कि शुक्रवार (21 फरवरी) से शुरू होने वाली सीरीज में ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी और मैट हेनरी जैसे गेंदबाजों के खिलाफ भारत को अच्छी शुरुआत दिलाएं। 

टिम साउदी ने कहा, ''चोटिल होने के कारण उनके दो खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं, लेकिन उनके पास काफी खिलाड़ी हैं जो काफी प्रतिभाशाली हैं और जरूरत पड़ने पर जिम्मेदारी निभाने की काबिलियत रखते हैं। हैमिल्टन में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। उन्हें भले ही अनुभव नहीं हो लेकिन वे शानदार खिलाड़ी हैं।''

New Zealand vs India Test Series: वेलिंग्टन में इंडिया हाउस पहुंची भारतीय टीम, देखें- VIDEO

बेसिन रिजर्व काफी खुला मैदान है, जिसमें काफी तेज हवा बहती है और यह चीज परेशान कर सकती है लेकिन काफी कुछ निर्भर करेगा कि भारत कितनी तेजी से इन हालात से सांमजस्य बिठाएगा। 

साउदी ने दौरा करने वाली टीम को चेताते हुए कहा, ''निश्चित रूप से ये घरेलू परिस्थितियां हैं और ये हमारे लिए मुफीद होंगी। लेकिन यहां बेसिन रिजर्व पर अच्छा करने के लिए आपको काफी चीजों का ध्यान रखना होगा और अगले तीन दिनों में भारत को इनका आदी होना होगा।''

NZvIND: विराट ने बताया कैसा होगा पहले टेस्ट का प्लेइंग XI कॉम्बिनेशन, इशांत शर्मा और पृथ्वी शॉ का खेलना लगभग तय

भारतीय टीम हालांकि काफी समय तक सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम बनी रही है और प्रतिद्वंद्वियों को इसका सम्मान करना होगा। उन्होंने कहा, ''यह पूरी तरह से अलग प्रारूप है। भारत ने काफी लंबे समय तक काफी अच्छा टेस्ट क्रिकेट खेला है इसलिए यह टेस्ट सीरीज बराबरी की टक्कर वाली होनी चाहिए।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें