फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटINDvsNZ: हार्दिक पांड्या के मुरीद हुए सुनील गावस्कर, कही ये बड़ी बात

INDvsNZ: हार्दिक पांड्या के मुरीद हुए सुनील गावस्कर, कही ये बड़ी बात

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने हार्दिक पांड्या की प्रशंसा करते हुए कहा है कि इस ऑलराउंडर की परफॉर्मेंस न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में शानदार रही। गावस्कर ने स्टार स्पोर्टस पर...

INDvsNZ: हार्दिक पांड्या के मुरीद हुए सुनील गावस्कर, कही ये बड़ी बात
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 28 Jan 2019 12:40 PM
ऐप पर पढ़ें

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने हार्दिक पांड्या की प्रशंसा करते हुए कहा है कि इस ऑलराउंडर की परफॉर्मेंस न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में शानदार रही। गावस्कर ने स्टार स्पोर्टस पर इंटरव्यू में कहा, पांड्या कॉफी विद करण के विवाद को भूल जाना चाहते होंगे और इसका सबसे अच्छा तरीका यही है कि आप मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करें। 

हार्दिक पांड्या ने पिछले साल की चोट और करण जौहर के शो में हुए विवाद के बाद यादगार वापसी की है। सितंबर 2018 के बाद पहला मैच खेल रहे पांड्या 11वें ओवर में गेंदबाजी करने आए। पहले पांच ओवरों में उन्होंने सिर्फ 9 रन दिए। हालांकि, उन्होंने शिखर धवन के मैदान पर खराब प्रदर्शन पर कूलनेस खोई। 

हार्दिक पांड्या ने वापस आते ही मचाया धमाल, टि्टवर पर हो रही जमकर तारीफ

इसके बाद युजवेंद्र चहल की एक गेंद पर उन्होंने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का शानदार कैच पकड़ा। गावस्कर ने कहा, ''पांड्या की शानदार परफॉर्मेंस। वापसी के बाद ऐसा करना आसान नहीं होता। लेकिन वह युवा हैं और जानते हैं कि इस तरह की चीजें अक्सर हो जाती हैं। उन्हें भूलने का यही तरीका है कि वह मैदान पर अच्छा परफॉर्म करें।''

सुनील गावस्कर ने कहा कि पांड्या ने बहुत अच्छी लाइन पर गेंद डाली, बाउंसर का उन्होंने खूबसूरत इस्तेमाल किया। वह बहुत प्रभावशाली रहे। पांड्या ने हेनरी निकोल्स और मिशेल सेंटेनर की विकेट ली। 

शिखर धवन की खराब फील्डिंग से नाराज हुए हार्दिक पांड्या, देखें VIDEO

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज खेलने से पहले वह 'कॉफी विद करण' शो में महिलाओं पर विवादास्पद बयान देने के बाद निलंबित हो गए थे। लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उनके निलंबन को रद्द कर दिया और वह न्यूजीलैंड में टीम के साथ जुड़ गए हैं। पांड्या ने भारत के लिए अपना अंतिम मैच 19 सितंबर 2018 को खेला था।

हालांकि, इससे पहले सुनील गावस्कर ने हार्दिक पांड्या की वापसी पर भी सवाल उठाए थे। सुनील गावस्कर ने कहा था, ''हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी हैं। वह न्यूजीलैंड पहुंच रहे हैं, लेकिन ऐसी स्थिति में विजय शंकर का क्या होगा? अब तक खेले दो मैचों में शंकर ने बुरा प्रदर्शन नहीं किया है। पांड्या के पहुंचने  बाद शंकर की क्या स्थिति होगी? क्या उसे वापस भारत भेजा जाएगा?''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें