फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटINDvNZ: टेलर का खुलासा, इस शख्स की मदद से किए हिंदी ट्वीट्स, वीरू को दिया फिर सटीक जवाब

INDvNZ: टेलर का खुलासा, इस शख्स की मदद से किए हिंदी ट्वीट्स, वीरू को दिया फिर सटीक जवाब

न्यूजीलैंड का भारत दौरा मंगलवार को खत्म हुआ। टीम बुधवार को स्वदेश रवाना हुई। भारत छोड़ने से

Namitaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 09 Nov 2017 02:27 PM

टेलर ने किया ये खुलासा

टेलर ने किया ये खुलासा1 / 2

न्यूजीलैंड का भारत दौरा मंगलवार को खत्म हुआ। टीम बुधवार को स्वदेश रवाना हुई। भारत छोड़ने से पहले कीवी टीम के सीनियर खिलाड़ी रोस टेलर ने एक बड़ा खुलासा भी किया। सीरीज के दौरान रोस टेलर और वीरेंद्र सहवाग के बीच सोशल मीडिया पर एक जंग सी छिड़ी थी। टेलर ने बताया कि किसकी मदद से उन्होंने सहवाग को हिंदी में जवाब दिए।

टेलर ने भारत से रवाना होने से पहले इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की। इस फोटो में उनके साथ इश सोढ़ी और एक और शख्स नजर आ रहा है। जिसका नाम टेलर ने देव बताया है। टेलर ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, 'हमेशा की तरह भारत में इस बार मजा आया। ये वो दो शख्स हैं जिनकी मदद से मैंने सहवाग के साथ सोशल मीडिया पर बहस की। थैंक्स टू देव और इश सोढ़ी। मैं इस आखिरी मेसेज के साथ साइन ऑफ कर रहा हूं कि धुलाई और सिलाई आने वाले समय में जारी रहेगी।'

ट्वंटी20 सीरीज का आखिरी मैच जीतकर भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी, जिसके बाद वीरू ने ट्वीट किया था, 'धुलाई के बाद सिलाई, लेकिन न्यूजीलैंड आप अच्छा खेले। न्यूजीलैंड के खिलाफ हारकर भी बहुत खराब नहीं लगता क्योंकि ये बहुत अच्छी टीम है। लेकिन भारत के लिए अच्छी जीत।'

IPL2018: तो क्या गौतम गंभीर के साथ KKR के लिए खेलेंगे महेंद्र सिंह धौनी!

जब गोल्डन डक का शिकार हुए गांगुली और धौनी ने सौंपी कप्तानी

आगे की स्लाइड में देखें दोनों के बीच सोशल मीडिया पर कैसे छिड़ी थी जंग...

ऐसे छिड़ी थी ट्विटर जंग

ऐसे छिड़ी थी ट्विटर जंग2 / 2

22 अक्टूबर को वीरू ने टेलर को लेकर पहला ट्वीट किया था। जिसके बाद से दोनों के बीच एक मजेदार जंग सी छिड़ गई। एक नजर दोनों के बीच ट्विटर जंग पर...