फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटNZvsIND 2nd Test: न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट में भारत को 7 विकेट से हराया, 2-0 से किया क्लीन स्वीप

NZvsIND 2nd Test: न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट में भारत को 7 विकेट से हराया, 2-0 से किया क्लीन स्वीप

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे ही दिन भारत को सात विकेट से हराकर टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया। भारत द्वारा दिए...

india vs new zealand 2nd test day 3 full report photo ht
1/ 2india vs new zealand 2nd test day 3 full report photo ht
india vs new zealand 2nd test day 3 live updates
2/ 2india vs new zealand 2nd test day 3 live updates
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 02 Mar 2020 09:16 AM
ऐप पर पढ़ें

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे ही दिन भारत को सात विकेट से हराकर टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया। भारत द्वारा दिए गए 132 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने 3 विकेट पर 132 रन बनाकर जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड की ओर से सलामी बल्लेबाजों टॉम ब्लंडेल (55) और टाॅम लाथम (52) ने अर्धशतक जड़े। भारत आज 6 विकेट पर 90 रन से आगे खेलते हुए दूसरी पारी में महज 124 रन पर ढेर हो गया जिससे न्यूजीलैंड को जीत के लिए 132 रन का लक्ष्य मिला। 

CLICK HERE FOR FULL CRICKET SCORECARD

CLICK HERE FOR HINDI COMMENTARY

ALL UPDATES:

08.15 AM: न्यूजीलैंड टीम ने क्राइस्टचर्च टेस्ट के तीसरे दिन भारत को सात विकेट से हराकर टेस्ट सीरीज 2-0 के अंतर से जीत ली। रॉस टेलर-हेनरी निकल्स 5-5 रन बनाकर नॉटआउट लौटे।

08.03 AM: जसप्रीत बुमराह का पहली पारी के बाद दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन जारी है। उन्होंने केन विलियमसन के बाद टिक कर खेल रहे टॉम ब्लंडेल को अपना शिकार बनाया। ब्लंडेल ने 55 रन बनाए। टीम का स्कोर 121-3 है।

07.51 AM: तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कीवी कप्तान केन विलियमसन को स्लिप में अजिंक्य रहाणे के हाथेों कैच आउट करा न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दिया। न्यूजीलैंड जीत से बस 20 रन दूर है।

07.40 AM: न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम 52 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हो गए हैं। उन्हें भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने चलता किया। कीवी टीम का स्कोर 107-1 है।

07.06 AM: न्यूजीलैंड भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने के काफी करीब है। भारत से मिले 132 रन के लक्ष्य में टीम ने बिना विकेट गंवाए 82 रन बना लिए हैं। इस समय टॉम ब्लंडेल 32 जबकि टॉम लाथम 42 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम को जीत के लिए 50 रन की जरूरत है जबकि उनके सभी विकेट बचे हैं।

06.45 AM: कीवी टीम के 50 रन पूरे हो गए हैं। टीम को 80 रनों की और जरूरत है। 

06.40 AM: लंच-ब्रेक के बाद का खेल शुरू हो गया है। टॉम ब्लंडेल और टॉम लाथम की कीवी जोड़ी 46 रन से आगे पारी आगे बढ़ाएगी। टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी की कमान संभालेंगे।

06.04 AM: क्राइस्टचर्च टेस्ट के तीसरे दिन का लंच-ब्रेक हो गया है। टॉम ब्लंडेल और टॉम लाथम की जोड़ी ने टीम को बढ़िया शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए बिना किसी नुकसान के 46 रन जोड़े हैं। टीम को यहां से जीत के लिए बस 86 रनों की जरूरत है।

05.32 AM: जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव को हवा से मदद मिल रही है लेकिन दोनों ही विकेट लेने में सफल नहीं हो पाए हैं। कीवी टीम को दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी ओपनिंग दी है। टीम का स्कोर 26-0 है।

05.00 AM: न्यूजीलैंड की पारी शुरू हो गई है। टीम को भारत से 132 रनों का लक्ष्य मिला है। भारत की तरफ से गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह संभालेंगे। 

04.48 AM: रवींद्र जडेजा ने जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर कुछ अच्छे शॉट लगाए लेकिन तभी बुमराह रनआउट हो गए और भारतीय पारी 124 रनों पर सिमट गई। तीसरे दिन टीम इंडिया केवल 10 ओवर्स ही खेल पाई और भारत के खाते में केवल 34 रन आए। 

04.32 AM: तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी कुछ लंबे शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए। टिम साउदी ने टॉम ब्लंडेल के हाथों शमी को कैच आउट कराकर टीम इंडिया को नौवां झटका दिया। भारत का स्कोर 108-9 है।

04.18 AM: भारतीय टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत की खराब फॉर्म जारी रही और दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं कर पाए। उन्होंने 14 गेंदों पर 4 रन बनाए। भारत को यहां आठवां झटका लगा है। टीम का स्कोर 97-8 है।

04.16 AM: तीसरे दिन के शुरुआत में ही टीम इंडिया को हुनमा विहारी के रूप में सातवां झटका लगा। टिम साउथी ने विहारी (9) को विकेटकीपर वॉटलिंग के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा। 

04.00 AM: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। भारत दिन की शुरुआत 90-6 के स्कोर से करेगा। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें