फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIndia vs New Zealand: सीरीज से पहले जानिए, ये 7 दिलचस्प आंकड़ें 

India vs New Zealand: सीरीज से पहले जानिए, ये 7 दिलचस्प आंकड़ें 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज 23 जनवरी से नेपियर में शुरू हो रही है। संतुलित और फॉर्म में चल रही न्यूजीलैंड का नेतृत्व केन विलियम्सन करेंगे। वहीं, भारत हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को...

India vs New Zealand: सीरीज से पहले जानिए, ये 7 दिलचस्प आंकड़ें 
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 22 Jan 2019 08:44 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज 23 जनवरी से नेपियर में शुरू हो रही है। संतुलित और फॉर्म में चल रही न्यूजीलैंड का नेतृत्व केन विलियम्सन करेंगे। वहीं, भारत हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में हरा कर जोश से भरा हुआ है। बेशक भारत और न्यूजीलैंड के बीच प्रतिद्वंद्विता नहीं है, लेकिन उनके पास 44 साल का क्रिकेट इतिहास जरूर है। आइए एक नजर डालते हैं भारत और न्यूजीलैंड के क्रिकेट इतिहास और कुछ दिलचस्प आंकड़ों पर: 

सबसे पहला मैचः भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के साथ पहला प्रूडेंशियल वर्ल्ड कप मैच मैनचेस्टर में 14 जून 1975 को खेला था। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 60 ओवर में 230 पर आउट हो गई थी। न्यूजीलैंड ने आसानी से यह लक्ष्य हासिल कर लिया था और 4 विकेट से मैच जीता था। 

INDvsNZ: नेपियर 1600वां मैच खेलने उतरेगा भारत, ये मुकाम करेगा हासिल

अधिकतम स्कोरः भारत-न्यूजीलैंड के बीच वनडे में क्राइस्टचर्च में भारत ने 6 विकेट पर 392 रन बनाया था। यह मैच 8 मार्च 2009 को खेला गया था। सचिन तेंदुलकर ने नाबाद 163 रनों की पारी खेली थी। भारत यह मैच 58 रनों से जीता था।
 
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजीः न्यूजीलैंड के पूर्व गेंदबाज शेन बॉन्ड ने बुलावियो में 19 रन देकर छह विकेट लिए थे। यह मैच 26 अगस्त 2005 को खेला गया था। यह दोनों देशों के बीच सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रही। भारतीय टीम 216 रनों का पीछा करते हुए 164 रनों पर ढेर हो गई थी। 

सर्वाधिक रनः मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 42 वनडे मैचों में 1750 रन बनाकर न्यूजीलैंड के खिलाफ शीर्ष रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उनका औसत 46.05 है। इसमें उनके 5 शतक और 8 अर्द्धशतक शामिल हैं। कोई भी अन्य बल्लेबाज 1500 रनों को भी नहीं छू पाया है। नाथन एश्ले इस सूची में 29 पारियों में 1207 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं। 

 

India vs New Zealand: ये 7 रिकॉर्डस होंगे खिलाड़ियों के निशाने पर

सर्वाधिक विकेटः भारत और न्यूजीलैंड के बीच अनेक बार गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया है, लेकिन जवागल श्रीनाथ दोनों देशों के बीच सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे हैं। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने 30 मैचों में 51 विकेट लिए हैं। उनका औसत 20.41 और इकोनामी 3.93 है। 2002 में 23 रन पर 4 विकेट उनका बेस्ट गेंदबाजी है। 

सर्वाधिक निजी स्कोरः 8 नवंबर 1999 को सचिन तेंदुलकर ने हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ 186 रनों की पारी खेली थी। यह सर्वाधिक निजी स्कोर है। उस समय यह सचिन के करियर का बेस्ट स्कोर था। इस पारी में सचिन ने 20 चौके और 3 छक्के लगाए थे। 

सर्वश्रेष्ठ भागीदारीः पांच मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में 8 नवंबर 1999 को सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बीच दूसरे विकेट के लिए 331 रन की भागीदारी हुई थी। द्रविड़ ने इस मैच में 153 रन बनाए थे। इसके बाद दूसरे नंबर पर विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी है। 2017 में विराट और रोहित ने दूसरे विकेट के लिए 230 रनों की साझेदारी की थी।

300 से ज्यादा स्कोर बनने पर घबराने की जरूरत नहीं: विराट कोहली

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें