फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटINDvNZ 1st T20: श्रेयस अय्यर ने छक्के के साथ दिलाई टीम इंडिया को जीत, देखें Winning मूमेंट

INDvNZ 1st T20: श्रेयस अय्यर ने छक्के के साथ दिलाई टीम इंडिया को जीत, देखें Winning मूमेंट

भारत ने केएल राहुल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की धमाकेदार पारियों के दम पर न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में पहला टी-20 मैच जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। केएल राहुल और...

INDvNZ 1st T20: श्रेयस अय्यर ने छक्के के साथ दिलाई टीम इंडिया को जीत, देखें Winning मूमेंट
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 24 Jan 2020 11:54 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत ने केएल राहुल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की धमाकेदार पारियों के दम पर न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में पहला टी-20 मैच जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। केएल राहुल और विराट कोहली ने बड़े लक्ष्य के आगे एक मजबूत नींव रखी जिसको श्रेयस अय्यर ने छक्के के साथ पूरा करते हुए भारत को मैच जिताया।

श्रेयस अय्यर ने इस पारी में पांच चौके और तीन छक्के जड़े। श्रेयस अय्यर को उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। अय्यर ने दबाव में बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को मुश्किलों से उबारा और भारत को छह विकेट से जीत दिलाई। अय्यर ने कहा, 'हमने कुछ विकेट गंवा दिए थे, तो हमें साझेदारी निभाने की जरूरत थी, हमें हमेशा से पता था कि ग्राउंड छोटा है और हम आसानी से रन बना सकते हैं। बाकी मैचों में भी हमें फैन्स से ऐसे ही सपोर्ट की उम्मीद है।'

यहां देखें श्रेयस अय्यर का धमाकेदार सिक्स जो बना मैच का विनिंग मूमेंट-

INDvNZ: ऑकलैंड में न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने हासिल की खास उपलब्धि

इससे पहले न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉस टेलर (नाबाद 54), कोलिन मुनरो (59) और केन विलियम्सन (51) की बेहतरीन पारियों के कारण 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 203 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस लक्ष्य को भारत ने 19 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। यह भारत की टी-20 में लक्ष्य का पीछा करते हुए तीसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले वो श्रीलंका और विंडीज को इससे ज्यादा रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए हरा चुकी है।

NZvIND: रोहित शर्मा ने बाउंड्री लाइन पर लपका मार्टिन गप्टिल का Stunning कैच, देखें Video

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें