फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटINDvNZ: टीम इंडिया के साथ अनुष्का शर्मा पहुंचीं न्यूजीलैंड, फैन्स बोले- प्लेइंग XI में भी शामिल कर लो

INDvNZ: टीम इंडिया के साथ अनुष्का शर्मा पहुंचीं न्यूजीलैंड, फैन्स बोले- प्लेइंग XI में भी शामिल कर लो

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New zealand) के बीच पांच मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। भारतीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) न्यूजीलैंड के दौरे के लिए ऑकलैंड पहुंच...

INDvNZ: टीम इंडिया के साथ अनुष्का शर्मा पहुंचीं न्यूजीलैंड, फैन्स बोले- प्लेइंग XI में भी शामिल कर लो
लाइव हिन्दुस्तान टीम,ऑकलैंडTue, 22 Jan 2019 12:15 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New zealand) के बीच पांच मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। भारतीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) न्यूजीलैंड के दौरे के लिए ऑकलैंड पहुंच चुकी है। टीम इंडिया के साथ कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) भी ऑकलैंड पहुंचीं। इसको लेकर फैन्स उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी अनुष्का ज्यादातर मौकों पर टीम इंडिया के साथ नजर आई थीं और अब न्यूजीलैंड में भी वो टीम के साथ पहुंची हैं। ऐसे में फैन्स ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा कि अब अनुष्का को प्लेइंग इलेवन में भी शामिल कर लिया जाना चाहिए। इतना ही नहीं अनुष्का एयरपोर्ट पर काफी सारे बैग्स के साथ नजर आईं, जिसको लेकर कुछ फैन्स ने लिखा कि टीम होटल उनके सामना से ही भर जाएगा।

BCCI के VIDEO में नहीं नजर आए महेंद्र सिंह धौनी, फैन्स हुए नाराज

ऑस्ट्रेलियन ओपन ने अनुष्का शर्मा को बताया लीजेंड, यूजर्स ने उड़ाया खूब मजाक 

कुछ इस तरह से बीसीसीआई की पोस्ट पर अनुष्का शर्मा को किया जा रहा है ट्रोलः

भारत और न्यूजीलैंड दौरा का पूरा शेड्यूल (india vs new zealand 2019 schedule time table)

23 जनवरी 2019-  भारत बनाम न्यूजीलैंड, पहला वनडे मैच (नेपियर) (7:30 AM भारतीय समयानुसार)

26 जनवरी 2019-  भारत बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा वनडे मैच (माउंट मोउनगुई) (7:30 AM भारतीय समयानुसार)

28 जनवरी 2019-  भारत बनाम न्यूजीलैंड, तीसरा वनडे मैच (माउंट मोउनगुई) (7:30 AM भारतीय समयानुसार)

31 जनवरी 2019-  भारत बनाम न्यूजीलैंड, चौथा वनडे मैच (हैमिल्टन) (7:30 AM भारतीय समयानुसार)

03 फरवरी 2019-  भारत बनाम न्यूजीलैंड, पांचवां वनडे मैच (वेलिंगटन) (7:30 AM भारतीय समयानुसार)

भारत-न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज

06 फरवरी 2019-  भारत बनाम न्यूजीलैंड, पहला टी-20 मैच (वेलिंगटन) (12:30 PM भारतीय समयानुसार)

08 फरवरी 2019-  भारत बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा टी-20  मैच (ऑकलैंड) (11:30 AM भारतीय समयानुसार)

10 फरवरी 2019-  भारत बनाम न्यूजीलैंड, तीसरा टी-20  मैच (हैमिल्टन) (12:30 PM भारतीय समयानुसार)

न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया की वनडे टीम (india vs new zealand 2019 odi squad)

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धौनी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, के खलील अहमद, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, शुभमन गिल।

न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया की टी20 टीम (india vs new zealand 2019 t20 squad)

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धौनी, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, के खलील अहमद, शुभमन गिल, विजय शंकर।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें