New Zealand vs India, 2nd ODI: इस बदलाव के साथ ऑकलैंड में ऐसा हो सकता है भारत का प्लेइंगXI
सीरीज के पहले मैच में गेंदबाजी और फील्डिंग में कमियां उजागर होने के बाद भारतीय टीम अब उनसे उबरकर न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार (8 फरवरी) को ऑकलैंड के ईडन पार्क में दूसरे वनडे मैच में उतरेगी। टी-20 सीरीज...
सीरीज के पहले मैच में गेंदबाजी और फील्डिंग में कमियां उजागर होने के बाद भारतीय टीम अब उनसे उबरकर न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार (8 फरवरी) को ऑकलैंड के ईडन पार्क में दूसरे वनडे मैच में उतरेगी। टी-20 सीरीज में 5-0 से जीतने के बाद भारतीय टीम को तीन वनडे मैचों के पहले ही मैच में चार विकेट से हार झेलनी पड़ी। न्यूजीलैंड ने वनडे क्रिकेट में अपने सर्वोच्च स्कोर लक्ष्य का पीछा करते हुए यह जीत दर्ज की। ईडन पार्क मैदान छोटा होने से बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा होगा।
न्यूजीलैंड ने यहां दोनों टी-20 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन भारत ने अलग अलग हालात में बखूबी लक्ष्य का पीछा किया। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने पहले वनडे में भारत पर पूरी तरह से दबाव बनाया और भारतीय गेंदबाजों के पास उसका कोई जवाब नहीं था। भारतीय फील्डिंग भी पिछले मैच में लचर थी। चेन्नई, मुंबई और हैमिल्टन में हर जगह हार का अहम कारण लचर फील्डिंग रही।
NZvsIND: श्रीधर ने भारतीय फील्डिंग में आई कमियों को स्वीकारा, जानें क्या कुछ कहा- VIDEO
भारतीय टीम ने शुक्रवार को प्रैक्टिस सेशन में भाग लिया। नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर दोनों ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी की। ठाकुर टी20 मैच में महंगे साबित हुए थे और पहले वनडे में भी कुछ खास नहीं कर सके। भारत उनकी जगह नवदीप सैनी को उतार सकता है। इसके अलावा टीम में केदार जाधव की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। चयनकर्ताओं ने टीम में संतुलन के लिए उन्हें प्लेइंग इलेवन में रखा, लेकिन विराट कोहली ने हैमिल्टन में उनसे एक भी ओवर नहीं कराया।
U19 WC: यशस्वी-अथर्व और प्रियम टीम इंडिया के युवा जांबाज, जो हर चुनौती के बाद निखरे
शायद छोटी बाउंड्री की वजह से ऐसा किया गया, लेकिन यहां तो मैदान और भी छोटा है। ऐसे में शिवम दुबे या मनीष पांडे को उतारना बेहतर होगा। वहीं, कप्तान केन विलियमसन फिटनेस कारणों से बाहर हैं जबकि स्कॉट कुगेलजिन बीमार होने के कारण नहीं खेल सकेंगे। ईश सोढ़ी की जगह छह फुट आठ इंच लंबे काइल जैमीसन को उतारा जाएगा।
ऐसा हो सकता है भारत का संभावित प्लेइंगXI:
मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), मनीष पांडे, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।
ऐसा हो सकता है न्यूजीलैंड का संभावित प्लेइंगXI:
टॉम लाथम (कप्तान और विकेटकीपर), मार्टिन गप्टिल, रोस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल, जिम्मी नीशाम, कोलिन डि ग्रैंडहोम, मिशेल सैंटनर, काइल जैमीसन, टिम साउदी, हामिश बेनेट।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।