फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIND vs NZ 2nd Test, Day-2: दूसरे दिन का खेल खत्म, भारत ने कीवी टीम को बैकफुट पर धकेला

IND vs NZ 2nd Test, Day-2: दूसरे दिन का खेल खत्म, भारत ने कीवी टीम को बैकफुट पर धकेला

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। भारत ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 69 रन...

1/ 3
India vs New zealand live updates Photo-Live hindustan
2/ 3India vs New zealand live updates Photo-Live hindustan
Ajaz Patel Photo-Twitter
3/ 3Ajaz Patel Photo-Twitter
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 04 Dec 2021 05:43 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। भारत ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 69 रन बना लिए हैं। भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारा 29 और मयंक अग्रवाल 38 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने पहली पारी के आधार पर कीवी टीम पर 332 रन की बढ़त बना ली है। इससे पहले भारत के गेंदबाजों ने कीवी टीम को पहली पारी 62 रन पर सिमेट दिया। भारत की तरफ से आर अश्विन ने सर्वाधिक 4 और मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट लिए। इससे पहले भारत की पहली पारी 325 रनों पर सिमटी। न्यूजीलैंड की तरफ से कीवी स्पिनर एजाज पटेल ने इतिहास रचते हुए भारतीय पारी के सभी 10 विकेट झटक लिए। एजाज टेस्ट की एक पारी के सभी 10 विकेट झटकने वाले मात्र तीसरे स्पिनर हैं। 

CLICK HERE FOR FULL SCORECARD

CLICK HERE FOR FULL HINDI COMMENTARY

LIVE UPDATES: 

5:27 PM: दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। भारत ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 69 रन बना लिए हैं। भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारा 29 और मयंक अग्रवाल 38 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने पहली पारी के आधार पर कीवी टीम पर 332 रन की बढ़त बना ली है।

 

4:53 PM:  भारत ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए  50 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा 26 और मयंक अग्रवाल 24 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत की बढ़त 313 रन की हो गई है।

4:18 PM: 7 ओवर के बाद भारत का दूसरी पारी में स्कोर 24/0 है। चेतेश्वर पुजारा 15 और मयंक अग्रवाल 9 रन बनाकर खेल रहे हैं।

3:51 PM: भारत की दूसरी पारी शुरू हो गई है। भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारा और मयंक अग्रवाल ओपनिंग करने आए हैं।

3:45 PM: कीवी टीम की पहली पारी 62 रन पर सिमट गई। भारत की तरफ से आर अश्विन ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए। भारत को पहली पारी के आधार पर 263 रनों की बढ़त मिली है।

3:36 PM: अश्विन ने कीवी टीम का 9वां विकेट ले लिया है। उन्होंने समरविले को शून्य पर आउट किया।

3:13 PM: 20 वें ओवर में अश्विन ने कीवी टीम के दो विकेट ले लिए हैं। उन्होंने टॉम ब्लंडेल और टिम साउदी को आउट किया। 20 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 8 विकेट खोकर 53 रन है।

2:40 PM: न्यूजीलैंड टीम ने पहली पारी में 38 रन पर छठा विकेट भी गंवा दिया है।  जयंत यादव ने रचिन रवींद्र को विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया। इसी के साथ टी ब्रेक भी हो गया है। टॉम ब्लंडेल 3 रन बनाकर नाबाद हैं।

 

2:30 PM: न्यूजीलैंड का पांचवा विकेट गिर गया है। अश्विन ने हेनरी निकोल्स को क्लीन बोल्ड किया। निकोल्स ने 31 बॉल खेलकर सिर्फ 7 रन बनाए।

2.04 PM: अक्षर पटेल ने डेरिल मिचेल को आउट कर कीवी टीम को चौथा झटका दिया है। मिचेल मात्र 8 रन ही बना सके।

1.47 PM: माेहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी जारी है। उन्होंने अब न्यूजीलैंड के सबसे सीनियर बल्लेबाज रॉस टेलर को क्लीन बोल्ड करते हुए इस पारी का तीसरा विकेट झटका। न्यूजीलैंड का स्कोर 17-3 है।

1.35 PM: इस सीरीज में पहला मैच खेल रहे मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक ही ओवर में कीवी टीम को दो-दो झटके लिए हैं। उन्होंने पहले विल यंग को आउट किया और बाद में कप्तान टॉम लाथम को पवेलियन की राह दिखाई।

1.18 PM: न्यूजीलैंड की पारी शुरू हो गई है और इस समय कप्तान टॉम लाथम और विल यंग की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है।

1.05 PM: एजाज पटेल ने एक ही ओवर में पहले जयंत यादव और फिर मोहम्मद सिराज को आउट कर इतिहास रच दिया। एजाज अब टेस्ट की एक पारी के सभी 10 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं।

12.50 PM: एजाज पटेल ने टिक कर खेल रहे अक्षर पटेल को आउट कर भारत को आठवां झटका दिया है।

12.40 PM: भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल ने गजब की बल्लेबाजी करते हुए करियर की पहली फिफ्टी जड़ दी है। इसके साथ ही टीम का स्कोर भी 300 के पार पहुंच गया है।

12.20 PM:  एजाज पटेल ने एक बार फिर से न्यूजीलैंड को बड़ी सफलता दिलाई है। उन्होंने भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को विकेटकीपर के हाथों कैच कराकर भारत का सातवां विकेट गिरा दिया। अभी तक सभी विकेट एजाज को ही मिला है। मयंक ने 311 गेंदों पर 17 चौके और चार छक्के की मदद से 150 रन की पारी खेली।  

12.10 PM: दूसरे दिन लंच ब्रेक के बाद दूसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है। भारत ने लंच-ब्रेक के बाद छह विकेट खोकर 285 रन से आगे खेलना शुरू कर दिया है। मयंक 146 और अक्षर पटेल 32 रन से आगे खेल रहे हैं। 

11.35 AM: दूसरे दिन का लंच-ब्रेक हो गया है। भारत ने लंच-ब्रेक होने तक छह विकेट खोकर 285 रन बना लिए हैं। इस समय मयंक 146 और अक्षर पटेल 32 रन बनाकर नाबाद हैं।

11.17 AM: अक्षर-मयंक के बीच 50 रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी है। इसमें से अक्षर का योगदान 28 रनों का है। भारत भी धीरे-धीरे 300 के करीब पहुंच रहा है। 

10.46 AM: न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने मयंक अग्रवाल और अक्षर पटेल की जोड़ी शानदार खेल दिखा रही है। मयंक धीरे-धीरे 150 रन बनाने के करीब पहुंच चुके हैं।

10.25 AM: भारत ने पहली पारी में 250 रन पूरे कर लिए हैं। इस समय मयंक 130 और अक्षर पटेल 18 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम की नजरें पहले 300 रन पूरे करने पर है।

10.03 AM: मयंक अग्रवाल और अक्षर पटेल की जोड़ी ने पिछले 6 ओवर में विकेट नहीं गिरने दिया है। 78 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 243-8 है। मयंक 130 रन बनाकर नाबाद हैं।

09.42 AM: न्यूजीलैंड के लेफ्ट आर्म स्पिनर एजाज पटेल ने आज के खेल के दूसरे ओवर में ही ऋद्धिमान साहा और आर अश्विन को पवेलियन भेजकर अपनी टीम को बढ़त दिला दी। इस दौरान अश्विन अपना खाता भी नहीं खोल सके।

09.35 AM: कीवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने दूसरे दिन का पहला ओवर मेडन डाला है।

09.30 AM: भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। भारत ने 221-4 के स्कोर के साथ पारी शुरू की है और इस समय मयंक अग्रवाल और ऋद्धिमान साहा की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें