फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIND vs NZ 2nd T20: हर्षल पटेल ने टीम इंडिया की तरफ से टी-20 इंटरनेशनल में किया डेब्यू, अजीत आगरकर ने सौंपी कैप

IND vs NZ 2nd T20: हर्षल पटेल ने टीम इंडिया की तरफ से टी-20 इंटरनेशनल में किया डेब्यू, अजीत आगरकर ने सौंपी कैप

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया है। हर्षल ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच रांची में खेले जा...

IND vs NZ 2nd T20: हर्षल पटेल ने टीम इंडिया की तरफ से टी-20 इंटरनेशनल में किया डेब्यू, अजीत आगरकर ने सौंपी कैप
लाइव हिन्दुस्तान टीम,रांचीFri, 19 Nov 2021 07:02 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया है। हर्षल ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच रांची में खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया। पूर्व तेज गेंदबाज अजीत आगरकर ने हर्षल पटेल को डेब्यू कैप दिया है। हर्षल आज अपना पहला टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं। हर्षल ने 30 साल और 361 दिन में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया है।वह आईपीएल 2021 के 'प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट' रहे थे। उनसे पहले वेंकटेश अय्यर ने पहले टी20 मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। हर्षल को मोहम्मद सिराज की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। 

रांची के जेएससीए इंटरेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टी20 मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। टीम इंडिया इस समय सीरीज में 1-0 से आगे है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया की कोशिश होगी कि वो आज का मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा करें। वहीं कीवी टीम इस मैच को जीतकर सीरीज को बराबरी पर लाना चाहेगी। टीम इंडिया ने बुधवार को पहला मुकाबला पांच विकेट से जीता था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें