फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटकेदार जाधव के नाम दर्ज हुआ ये स्पेशल 'रिकॉर्ड', सिर्फ 3 खिलाड़ी कर पाए हैं ये कारनामा

केदार जाधव के नाम दर्ज हुआ ये स्पेशल 'रिकॉर्ड', सिर्फ 3 खिलाड़ी कर पाए हैं ये कारनामा

कुछ खिलाड़ी होते हैं, जिनका गेंद और बल्ले से खेल पर जबरदस्त प्रभाव रहता है। वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजी के मामले में कंसीस्टेंसी और तेज रन बनाने की क्षमता अहम होती है। इसलिए ऐसे खिलाड़ी तलाशना आसान...

केदार जाधव के नाम दर्ज हुआ ये स्पेशल 'रिकॉर्ड', सिर्फ 3 खिलाड़ी कर पाए हैं ये कारनामा
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 27 Jan 2019 01:04 PM
ऐप पर पढ़ें

कुछ खिलाड़ी होते हैं, जिनका गेंद और बल्ले से खेल पर जबरदस्त प्रभाव रहता है। वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजी के मामले में कंसीस्टेंसी और तेज रन बनाने की क्षमता अहम होती है। इसलिए ऐसे खिलाड़ी तलाशना आसान नहीं होता जो दोनों मामलों में योग्य हों। यहां हम कुछ ऐसे खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं जिनका औसत 40 या उससे अधिक हो और स्ट्राइक रेट 100 या उससे ज्यादा हो।

दिलचस्प बात है कि ऐसे तीन ही खिलाड़ी पाए गए। इस लिस्ट में केवल उन्हें शामिल किया गया है, जिन्होंने कम से कम 50 वनडे खेले हों। यहां 26 जनवरी 2019 तक के आंकड़े दिए जा रहे हैं। इस लिस्ट में केदार जाधव तीसरे नंबर पर हैं। 

केदार जाधव को सलाह देते नजर आए धौनी, मजेदार VIDEO हुआ वायरल 

केदार जाधव- मैचः51, रनः 967, औसतः 46,04, स्ट्राइक रेटः 109.14
केदार जाधव एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें हमेशा ही उनकी क्षमताओं से कम आंका गया है। हालांकि, वह बेहतरीन उपयोगी खिलाड़ी हैं। वह बल्लेबाजी के साथ साथ कुछ अच्छे ओवर भी डाल सकते हैं। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका औसत 40 से ज्यादा और स्ट्राइक रेट 100 से ज्यादा है। जाधव ने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था। इसके बाद वह जिंबाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में, 2015 में खेले। यहां उन्होंने एक शतक और एक अर्द्धशतक लगाया। 2016 के अंतिम समय से उन्हें टीम में नियमित जगह मिलने लगी। तब से वह टीम के लिए बराबर उपयोगी साबित हो रहे हैं। वह वनडे में एक हजार रन के करीब हैं। उनका औसत 46 और स्ट्राइक रेट 109 है। 

VIDEO: धौनी की एक और शानदार स्टंपिंग, क्रिकेट दिग्गज भी हुए कायल

जॉनी बेयरेस्टो- मैचः 54, रनः 2017, औसतः 48.02, स्ट्राइक रेटः 104.56 
इंग्लैंड के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो ने भारत के खिलाफ 2011 में डेब्यू किया। उन्होंने कुछ आक्रामक पारियां खेलकर अपनी पहचान बनाए। नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए बेयरेस्टो ने भारतीय गेंदबाजों पर हर दिशा में शॉट लगाए। हालांकि, वह वनडे टीम के नियमित सदस्य नहीं रहे। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में खुद को स्थापित कर लिया। वनडे में उनके लिए संभावनाएं कम ही रहीं, लेकिन पिछले कुछ सालों से वह नियमित रूप से वनडे खेल रहे हैं। 2017 उनके लिए शानदार साल रहा। उन्होंने 10 पारियों में 106.80 की औसत से 534 रन बनाए। उनकी फॉर्म 2018 में भी जारी रही। उन्होंने 46.59 की औसत और 118.22 की स्ट्राइक रेट से 1025 रन बनाए। बेयरेस्टो की करियर स्ट्राइक रेट आज 104.56 और औसत 48 है। लिहाजा वह उन तीन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिनका औसत और स्ट्राइक रेट इस सूची से मेल खाता है।

IND vs NZ 3rd ODI: हार्दिक या विजय, किसे मिलेगा प्लेइंग XI में मौका

एबी डीविलियर्स- मैचः 228, रनः 9577, औसतः 53.50, स्ट्राइक रेटः 101.10
डिविलियर्स किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। दक्षिण अफ्रीका के डिविलियर्स इस युग के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी हैं। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैदान पर उतरते ही लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं। वह एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका औसत 50 से ऊपर और स्ट्राइक रेट 100 से अधिक है। दिलचस्प बात है कि उन्हें यह रिकॉर्ड लगभग 15 साल मैन्टेन किया है। उन्होंने वनडे में 9500 रन बनाए हैं। मजेदार बात है कि उनके वनडे के सभी 25 शतकों में स्ट्राइक रेट 100 से ऊपर का है। डिविलियर्स ने 2005 डेब्यू किया था। अपने करियर में उन्होंने नए- नए शॉट्स इन्वेंट किए। वह किसी भी गेंदबाज को किसी भी दिशा में खेलने में सक्षम थे। इसलिए उन्होंने 'मिस्टर 360 डिग्री' कहा जाता था। मई 2018 में उन्होंने अचानक क्रिकेट से संन्यास लेकर पूरी दुनिया को चौंका दिया। 

इसके अलावा शिखर धवन ने एक और खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें