फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटNZvsIND, 1st Test: सौरव गांगुली को पीछे छोड़ेंगे विराट कोहली, ये खिलाड़ी भी बनाएंगे रिकॉर्ड

NZvsIND, 1st Test: सौरव गांगुली को पीछे छोड़ेंगे विराट कोहली, ये खिलाड़ी भी बनाएंगे रिकॉर्ड

भारतीय कप्तान विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 फरवरी से वेलिंग्टन में शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज में पूर्व भारतीय कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली सहित कई दिग्गजों को पीछे...

NZvsIND, 1st Test: सौरव गांगुली को पीछे छोड़ेंगे विराट कोहली, ये खिलाड़ी भी बनाएंगे रिकॉर्ड
एजेंसी,नई दिल्लीMon, 17 Feb 2020 11:01 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय कप्तान विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 फरवरी से वेलिंग्टन में शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज में पूर्व भारतीय कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली सहित कई दिग्गजों को पीछे छोड़ देंगे। मौजूदा समय की रन मशीन विराट कोहली अब तक 84 टेस्ट मैचों में 54.97 के औसत से 7202 रन बना चुके हैं और वह गांगुली को पीछे छोड़ देंगे। गांगुली ने अपने करियर में 113 टेस्ट मैचों में 42.17 के औसत से 7212 रन बनाए हैं। गांगुली को पीछे छोड़ने के लिए विराट को सिर्फ 11 रन की जरुरत है। 

विराट कोहली के पास इस सीरीज में गांगुली ही नहीं कई अन्य दिग्गजों को पीछे छोड़ने का मौका रहेगा। वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (7214) को पीछे छोड़ने के लिए विराट को सिर्फ 13 रन की जरुरत है। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (7227) को पीछे छोड़ने के लिए 26 रन, ऑस्ट्रलिया के ही डेविड वॉर्नर (7244) को पीछे छोड़ने के लिए 43, इंग्लैंड के वाली हेमंड (7249) को पीछे छोड़ने के लिए 48 रन और दक्षिण अफ्रीका के गैरी कर्स्टन (7289) को पीछे छोड़ने के लिए 88 रन की जरूरत है। 

50 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स वाले पहले भारतीय सेलिब्रिटी बने विराट कोहली, प्रियंका चोपड़ा को छोड़ा पीछे

विराट यह काम करने में कामयाब रहते है तो वह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 42वें नंबर पर पहुंच जाएंगे। विराट के अलावा भारत के अन्य खिलाड़ियों के पास भी इस सीरीज में व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल करने का मौका रहेगा। 

मयंक अग्रवाल पूरे कर सकते हैं 1000 टेस्ट रन
ओपनर मयंक अग्रवाल को टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन पूरे करने के लिए मात्र 128 रन की जरुरत है। मयंक अब तक नौ टेस्ट मैचों में 67.07 के औसत से 872 रन बना चुके है। 

जडेजा के पूरे होंगे 50 टेस्ट
ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इस सीरीज में दो टेस्ट खेलते ही अपने 50 टेस्ट पूरे कर लेंगे और साथ ही टेस्ट में 2000 रन पूरे करने के लिए 156 रन की जरुरत है।

पुजारा के पास 6000 रन पूरे का मौका
टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा यदि इस सीरीज में जबरदस्त फॉर्म दिखाते है तो उनके पास 6000 रन पूरे करने का मौका रहेगा। पुजारा ने अब तक 75 टेस्ट मैचों में 49.48 के औसत से 5740 रन बनाए है और उन्हें 260 रन की जरुरत है।

NZ vs IND Test Series: टेस्ट सीरीज से पहले विराट को गुडबाय करते हुए इमोशनल हुईं अनुष्का शर्मा

इशांत शर्मा के पास 300 विकेट पूरे करने का मौका
गेंदबाजी में तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के पास 300 विकेट पूरे करने का मौका रहेगा। इशांत ने गत फरवरी को बेंगलुरु में फिटनेस टेस्ट पास कर लिया था और उम्मीद है कि वह पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के साथ भारतीय तेज गेंदबाजी का भार संभालेंगे। इशांत ने अब तक 96 टेस्ट मैचों में 32.68 के औसत से 292 विकेट लिए है और 300 विकेट पूरे करने से वह आठ विकेट दूर है।

अश्विन इन दिग्गजों को पछाड़ सकते हैं
भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के पास भी कुछ दिग्गजों से आगे निकलने का मौका रहेगा। अश्विन ने 70 टेस्टों में 362 विकेट लिए है, जबकि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान ने 88 टेस्टों में 362 विकेट और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी ने 113 टेस्टों में 362 विकेट लिए है। सीरीज में एक विकेट लेते ही अश्विन इन दोनों गेंदबाजों से आगे निकल जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें