Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs New Zealand 1st odi india dream11 team India Predicted playing XI mayank agarwal prithvi shaw to open ind vs nz playing xi kl Rahul to get accustomed to middle order role in ODIs at seddon park hamilton

New Zealand vs India: पृथ्वी-मयंक करेंगे ओपनिंग, पहले ODI में ऐसा हो सकता है भारत का प्लेइंगXI

न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार (5 फरवरी) से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में सलामी बल्लेबाजों पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल का पदार्पण लगभग तय है क्योंकि कप्तान विराट कोहली ने मध्यक्रम...

एजेंसी नई दिल्लीWed, 5 Feb 2020 12:25 AM
share Share

न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार (5 फरवरी) से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में सलामी बल्लेबाजों पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल का पदार्पण लगभग तय है क्योंकि कप्तान विराट कोहली ने मध्यक्रम में लोकेश राहुल के बल्लेबाजी करने की पुष्टि की। नियमित सलामी बल्लेबाज शिखर धवन तो पिछले महीने ही न्यूजीलैंड दौरे के टी20 और वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे के दौरान उनके बाएं कंधे में चोट लगी थी। उनके सलामी जोड़ीदार और टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा को मांसपेशियों में खिंचाव के कारण तीन मैचों की वनडे और दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया। इससे सलामी बल्लेबाजों के संयोजन में पूर्ण बदलाव की जरूरत हुई।

विराट कोहली ने कहा कि राहुल ऑस्ट्रेलिया सीरीज की तरह यहां भी विकेटकीपिंग के साथ मध्यक्रम में बल्लेबाजी करेंगे। कोहली ने कहा, ''पृथ्वी निश्चित रूप से पारी का आगाज करेगा। हमने एक और सलामी बल्लेबाज की मांग की है (रोहित की जगह अग्रवाल टीम में शामिल हो गये है)। राहुल मध्य क्रम में बल्लेबाजी करेगा। हम चाहते हैं कि वह उस भूमिका में ढल जाए और अच्छा करें।

NZ vs IND ODI Series: विराट कोहली ने बताया क्या चीज बनाती है टीम इंडिया को सबसे अलग

भारतीय टेस्ट टीम में ओपनर के तौर पर अपनी जगह पुख्ता कर चुके मयंक ने अब तक वनडे नहीं खेला है। वह 9 टेस्ट में 67.07 के औसत से 872 रन बना चुके हैं। मयंक ने टेस्ट में दो  दोहरे शतक भी लगाए हैं। मयंक एकदिवसीय टीम में रोहित की जगह लोकेश राहुल और पृथ्वी के साथ तीसरे सलामी बल्लेबाज होंगे। 

पृथ्वी को चोटिल ओपनर शिखर धवन की जगह पहले ही वनडे टीम में शामिल किया जा चुका था। पृथ्वी ने भारत ए के साथ खेलते हुए न्यूजीलैंड ए के खिलाफ वनडे भ्यास मैच में 100 गेंदों में 150 रन बनाए थे। हाल में डोपिंग प्रतिबंध से बाहर निकलने के बाद पृथ्वी को भारत ए टीम में शामिल किया गया था। पृथ्वी की एक साल बाद टेस्ट में वापसी हुई है। 

NZvsIND: जहीर खान ने ODI से पहले टीम इंडिया को दी चेतावनी, कहा- वनडे में न्यूजीलैंड को हराना आसान नहीं

पृथ्वी ने नवंबर 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पदार्पण टेस्ट में शतक लगाया था। इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था। वह अभ्यास मैच में चोटिल हो गए थे। उनके पैर में चोट लगी थी और उन्हें स्वदेश लौटना पड़ा था। इसके बाद पृथ्वी पर प्रतिबंधित दवाओं के सेवन के कारण आठ महीने का प्रतिबंध भी लगा। पृथ्वी ने नवंबर 2019 से घरेलू क्रिकेट में वापसी की। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक भी लगाया। 

ऐसा हो सकता है भारत का संभावित प्लेइंग इलेवन: पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), मनीष पांडे, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह।

ऐसा हो सकता है न्यूजीलैंड का संभावित प्लेइंग इलेवन: मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोल्स, टॉम लाथम (कप्तान और विकेटकीपर), रोस टेलर, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, जिमी नीशाम, स्कॉट कुगलेइजन, टॉम ब्लंडेल, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें